Multibagger share Elitecon international gives more than 5000 percent return

0
10

Multibagger Stock: शेयर बाजार में पैसा लगाने का जोखिम हर किसी के बस की बात नहीं है, खासकर नए खिलाड़ियों के लिए. इसमें जहां एक तरफ काफी सूझबूझ से फैसला बाजार के हिसाब से लेना होता है तो वहीं दूसरी तरफ धैर्य भी काफी मायने रखता है. आज हम आपको उस मल्टीबैगर शेयर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने महज सालभर के अंदर पैसों की बारिश कर दी. निवेशकों को करोड़पति बना दिया. जी हां, इस मालामाल करने वाले इस शेयर वाली कंपनी का नाम है एलीटेकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड, जो तंबाकू के कारोबार से जुड़ी है.

एक साल में करोड़पति

बीते हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार के इसके स्टॉक ने 52 हफ्ते की हाई यानी 5 फीसदी उछाल के साथ 571.05 रुपये पर बंद हुआ. इस शेयर की कीमत कभी सिर्फ 11 रुपये थी. लेकिन एक साल के अंदर 5000 फीसदी के जबरदस्त रिटर्न के साथ निवेशकों को जबरदस्त मुनाफा दिया है. पिछले हफ्ते ये शेयर करीब सत्ताई फीसदी चढ़ा था, जबकि एक महीने में करीब सत्तावन फीसदी ऊपर गया.

एलीटेकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड के शेयर में अगर किसी ने छह महीने पहले एक लाख रुपये लगाया होता तो आज उसकी कीमत करीब साढ़े सात लाख होती, यानी एक लाख रुपये के निवेश पर साढ़े छह लाख का फायदा हुआ. मतलब छह महीने में 655 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है.

शेयर ने किया मालामाल 

इसे ऐसे समझ सकते हैं कि किसी ने अगर एक लाख रुपये का इस कंपनी के शेयर में निवेश किया होता एक साल में 5000 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिलने पर इसकी कीमत 50 लाख रुपये हो चुकी होती. एक साल पहले जहां इस शेयर की कीमत 11 रुपये थी तो वहीं अब ये 571 रुपये से ज्यादा है. जाहिर है, निवेशकों के लिए ये शानदार रिटर्न पाने का मौका है.

ये भी पढ़ें: गिर गया सोने का भाव, क्या आज खरीदने का सही मौका? जानें 10 जून आपके शहर के क्या है लेटेस्ट रेट्स

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

[ad_1]

Source link

RATE NOW

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here