रूस की राजधानी मास्को में हुए बड़े आतंकी हमले को लेकर जहां एक ओर पुतिन जेलेंस्की पर इसमें शामिल होने का आरोप लगा रहे हैं…अमेरिका खुलकर यूक्रेन का बचाव कर रहा है...ISIS इस हमले की जिम्मेदारी ले रहा है…इस बीच मॉस्को के क्रोकस सिटी हॉल पर हुए हमले में शामिल आतंकियों को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है…एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि हमले से पहले आतंकियों ने तुर्की की यात्रा की थी जिसके बाद से इस हमले को लेकर साजिश का सभी तार तलाशे जा रहे हैं…-Moscow attack update
रूस की राजधानी मास्को का क्रोकस सिटी हॉल में हुए हमले में आतंकियों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई गई थीं…इस हमले में कम से कम 153 लोगों की मौत हो गई थी…वहीं 200 से ज्यादा लोग घायल हो गए…इसके बाद मीडिया रिपोर्ट में एक और दावा किया गया है…जिसके अनुसार तुर्की के सुरक्षा अधिकारियों के हवाले से आतंकियों को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया गया है…जिसमें ये बताया गया है कि मॉस्को में हमला करने से पहले सभी बंदूकधारी तुर्की गए थे…तुर्की के सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक बंदूकधारी अपने रूसी निवास परमिट को रिन्यू कराने उसी सप्ताह कुछ समय के लिए तुर्की गए थे…हालांकि इन आतंकियों ने वहां कोई हंगामा नहीं किया था…हमलावरों के खिलाफ उस समय कोई गिरफ्तारी वारंट नहीं था…इसलिए उन्हें तुर्की और रूस के बीच यात्रा करने की अनुमति दी गई थी…-Moscow attack update
इसके अलावा यह भी पता चला कि हमलावर कई समय से मॉस्को में रह रहे थे…दो हमलावर दो मार्च 2024 को तुर्की से रवाना होकर मॉस्को गए…बाद में पता चला कि मॉस्को में इस्लामिक स्टेट ने हमला किया जिसमें 150 से अधिक की मौत हो गई और सैकड़ो लोग घायल हो गए…
इस सबके बीच रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने एक बार फिर अपने बयान में इस्लामिक स्टेट का जिक्र करने से परहेज किया था…उन्होंने कहा कि यह पता लगाना जरूरी है कि अपना अपराध करने के बाद आतंकवादियों ने यूक्रेन भागने की कोशिश क्यों की और वहां कौन उनका इंतजार कर रहा था…इस्लामिक स्टेट के सहयोगी संगठन की ओर से जिम्मेदारी लिए जाने के बाद अमेरिका ने आतंकी संगठन के दावे को सही करार दिया था…फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा कि फ्रांस के पास मौजूद खुफिया जानकारी के मुताबिक Moscow attack के पीछे IS यूनिट जिम्मेदार है…
इससे पहले क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने किसी को जिम्मेदार ठहराने से इनकार किया था और पत्रकारों से रूसी एजेंसियों की जांच के नतीजों का इंतजार करने का आग्रह किया था…उन्होंने उन खबरों पर भी टिप्पणी करने से इनकार किया कि अमेरिका ने 7 मार्च को मॉस्को में अधिकारियों को संभावित आतंकवादी हमले के बारे में चेतावनी दी थी…पेसकोव ने कहा कि इस तरह की खुफिया जानकारी गोपनीय होती है…रूस के कॉन्सर्ट हॉल पर हमला करने के मामले में पकड़े गए 7 लोगों को मॉस्को की एक अदालत में पेश किया गया और उन पर आतंकवाद का आरोप लगाया गया…
इस हमले को लेकर साजिश का सभी तार तलाशे जा रहे हैं..
क्या Moscow attack की साजिश तुर्की में रची गई थी?
रूस में हुए इस हमले से सबसे ज्यादा फायदा किसको हुआ?