मोदी का एक्शन, खत्म VIP कल्चर की टेंशनप्रधानमंत्री मोदी ने अपने फैसलों से ही नहीं.. अपने एक्शन से भी हर बार साबित किया.. उनके लिए सबसे बड़े वीआईपी.. इस देश की आम जनता है…ये तस्वीर पिछले साल दिसंबर महीने की है.. प्रधानमंत्री मोदी अपने संसदीय क्षेत्र काशी पहुंचे हुए थे.. जहां वो रोड शो कर रहे थे.. इस दौरान एक ऐसी तस्वीर सामने आई.. जिसने साबित किया.. मोदी जो बोलते हैं.. वो करते हैं रोड शो के दौरान मोदी के काफिले के पीछे एक एंबुलेंस आ रही थी.

HomeBlog  मोदी का एक्शन, खत्म VIP कल्चर की टेंशनप्रधानमंत्री मोदी ने अपने फैसलों...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

एम्बुलेंस को देखकर प्रधानमंत्री का काफिला बैरिकेड वाली सड़क के किनारे हो गया.. और  एम्बुलेंस को आगे जाने का रास्ता मिल गया..जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थीं-MODI ON VIP CULTURE news

इससे पहले कुछ ऐसी ही तस्वीर  गुजरात और हिमाचल से भी सामने आ चुकी है …दिसंबर 2022 में गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र MODIका अहमदाबाद में 50 किलोमीटर लंबा रोड शो था.. प्रधानमंत्री ने रोड शो के दौरान एक एंबुलेंस को रास्ता देने के लिए अपने काफिले को रोक दिया था.. –MODI ON VIP CULTURE news

इससे ठीक पहले हिमाचल के चंबा में भी.. प्रधानमंत्री MODIने एक एंबुलेंस को पहले जाने के लिए रास्ता दिया था.. प्रधानमंत्री नरेंद्र MODI हिमाचल प्रदेश के दौरे पर थे..  रैली के लिए जाते हुए पीएम मोदी ने रास्ते में एंबुलेंस आ गई थी.. जिसके बाद पीएम MODIने अपने काफिले को रोक दिया.. ताकी वहां से एंबुलेंस गुजर सके-MODI ON VIP CULTURE news 

वोटिंग के दौरान भी प्रधानमंत्री MODIकी ये सादगी सामने आ चुकी है.. प्रधानमंत्री पद पर होने के बावजूद हर बार MODIआम लोगों की तरह लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार करते हैं.. और नंबर आने के बाद ही अपने मताधिकारी का इस्तेमाल करते हैं.. वो ये महसूस ही नहीं होने देते.. कि वो कोई वीआईपी हैं

अब इस तस्वीर को देखिए… ये पिछले साल दिल्ली मेट्रो स्टेशन की है…जहां देश के प्रधानमंत्री ने एक आदमी की तरह एंट्री की…MODIचाहते तो किसी वीआईपी की तरह मेट्रो स्टेशन में घुसते.. और ट्रेन में सवार हो जाते.. लेकिन MODIने ऐसा कुछ नहीं किया..प्रधानमंत्री नरेंद्र MODIकिसी आम मुसाफिर की तरह सीढ़ियों से उतरकर अंडरग्राउंड स्टेशन पहुंचे.. फिर अपनी जेब से एक्सेस कार्ड निकालकर इंट्रेंस ऑटोमेटिक गेट पर लगाया.. और प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए एंट्री ली..-MODI ON VIP CULTURE news

लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर प्रधानमंत्री ने कुछ मिनट मेट्रो के आने का इंतजार भी किया.. फिर ट्रेन के पिछले कोच में बैठकर दिल्ली विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन तक का सफर तय किया.. इस दौरान उनके साथ कुछ एसपीजी गार्ड्स भी थे.. 27 मिनट के इस सफर के दौरान प्रधानमंत्री को यात्रियों से बातचीत करते भी देखा गया..

जिसे लोगों ने काफी पसंद किया और कहा कि प्रधानमंत्री हो तो ऐसा…सोशल मीडिया पर भी PM MODI के इस कदम की जमकर तारीफ हुई थी…

MODI ने हर बार साबित किया है.. वो वीआईपी कल्चर के खिलाफ हैं.. MODIअपने जीवन में इसे फॉलो भी करते हैं.. और अब.. बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी वीआईपी कल्चर पर प्रहार कर रहे हैं… आम और खास के फर्क को खत्म कर रहे हैं.. अंतर मिटा रहे हैं…जहां एक ओर UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हूटर और सायरन उतरवा रहे हैं…वहीं असम में मुख्यमंत्री के पद पर रहते हुए भी हिमंता बिस्वा सरमा अपनी बिजली का बिल भर रहे हैं…

साल 2017 में MODIकैबिनेट ने फैसला लिया था कि सरकारी वाहनों पर लाल बत्ती नहीं लगाई जा सकेगी

क्या आने वाले दिनों में VIP कल्चर पूरी तरह से गायब हो जाएगी?

 VIP कल्चर देश के क्यों हटना चाहिए?

#narendramodi #bjp #india #modi #amitshah #rahulgandhi #yogiadityanath #congress #hindu #rss #delhi #indian #namo #politics #instagram #hinduism #covid #indianarmy #indianpolitics #news #mumbai #bjpindia #bhfyp #hindutva #memes #bharat#hindustan #pmmodi #lockdown#airrnews

RATE NOW
wpChatIcon