तमिलनाडु सरकार के ऐड में चीन का रॉकेट-“MODI NE DMK PAR SADHA NISHANA ?”
मंत्री ने पब्लिश करवाया विज्ञापन
विज्ञापन पर जमकर हो रही सियासत
पीएम मोदी ने DMK पर साधा निशाना
DMK को भारत की तरक्की बर्दाश्त नहीं- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु दौरे के दूसरे दिन बुधवार को ISRO के नए लॉन्च कॉम्प्लेक्स की नींव रखी.. इस प्रोजेक्ट को लेकर राज्य की DMK सरकार के पशुपालन मंत्री अनिता राधाकृष्णन ने स्थानीय अखबारों में एक ऐड जारी किया. इस विज्ञापन में चीन का झंडा लगा रॉकेट नजर आ रहा है…. जिसके बाद से इस पर जमकर सियासत हो रही है…. तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष के अन्नामलाई ने DMK के अखबार में छपे विज्ञापन की कटिंग शेयर की.. -“MODI NE DMK PAR SADHA NISHANA ?”
उन्होंने लिखा- DMK के मंत्री थिरू अनिता राधाकृष्णन द्वारा प्रमुख तमिल दैनिकों को दिया गया ये विज्ञापन चीन के प्रति DMK की प्रतिबद्धता और हमारे देश की संप्रभुता के प्रति उनकी उपेक्षा का प्रतीक है.. दो दिन से तमिलनाडु में मौजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी विज्ञापन को लेकर DMK सरकार पर निशाना साधा… मोदी ने तिरुनेलवेली में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि DMK सरकार भारत की तरक्की बर्दाश्त नहीं कर पा रही है.. वो ISRO लॉन्च पैड का श्रेय लेने के लिए अखबार के विज्ञापन में भी चीन का स्टिकर चिपका रहे हैं..-.”MODI NE DMK PAR SADHA NISHANA ?”
इतना ही नहीं पीएम मोदी ने कहा कि DMK एक ऐसी पार्टी है जो काम नहीं करती है, लेकिन झूठा श्रेय लेने के लिए आगे रहती है.. ये लोग हमारी योजनाओं पर अपने स्टिकर चिपकाते हैं. अब उन्होंने हद पार कर दी है, उन्होंने तमिलनाडु में ISRO लॉन्च पैड का श्रेय लेने के लिए चीन का स्टिकर चिपका दिया है… वहीं पीएम ने आरोप लगाया कि DMK अंतरिक्ष क्षेत्र में भारत की प्रगति को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है. वे विज्ञापन देते हैं और इसमें भारत की अंतरिक्ष की तस्वीर भी शामिल नहीं करते हैं। वे भारत की अंतरिक्ष सफलता को सामने नहीं रखना चाहते थे.. आपको बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने बुधवार को ही कुलाशेखरपट्टीनम में ISRO के नए लॉन्च कॉम्प्लेक्स की आधारशिला रखी.. इसे 986 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जाएगा..-“MODI NE DMK PAR SADHA NISHANA ?”
यहां से हर साल 24 लॉन्चिंग की जाएगी.. कॉम्प्लेक्स में 35 फैसिलिटी और एक मोबाइल लॉन्च स्ट्रक्चर शामिल होगा.. वहीं नए लॉन्च पैड को लेकर ISRO चीफ एस सोमनाथ ने कहा कि तमिलनाडु सरकार ने हमें जमीन ट्रांसफर कर दी है.. निर्माण शुरू होने वाला है, इसे पूरा होने में लगभग 2 साल लगेंगे.. यहां से दो साल बाद SSLV लॉन्च किया जाएगा.. इससे पहले आपको बता दें कि PM मोदी 27 फरवरी को केरल के तिरुवनंतपुरम स्थित विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर पहुंचे थे…
यहां उन्होंने लगभग 1800 करोड़ रुपए के तीन स्पेस इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया.. साथ ही देश के पहले मैन्ड स्पेस मिशन गगनयान का रिव्यू किया.. प्रधानमंत्री ने गगनयान मिशन पर भेजे जाने वाले एस्ट्रोनॉट्स के नामों का ऐलान भी किया और उन्हें एस्ट्रोनॉट विंग्स दिए.. . दरअसल भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी ISRO अपने गगनयान मिशन पर काम रही है. गगनयान भारत का पहला मानव मिशन होगा, जो जल्द ही लॉन्च होगा. 2018 में पीएम मोदी ने गगनयान मिशन की घोषणा की थी, तभी से संभावित अंतरिक्ष यात्रियों के नामों पर सस्पेंस बना हुआ था.
लेकिन 2024 पीएम मोदी ने ही इन एस्ट्रोनॉट्स को एस्ट्रोनॉट्स विंग्स देकर इन्हें दुनिया के सामने पेश किया. ये चारों भारतीय वायुसेना के टेस्ट पायलट हैं. इनके नाम हैं- प्रशांत नायर, अंगद प्रताप, अजित कृष्णन और शुभांशु शुक्ला..