पटना साहिब में भक्ति भाव में नज़र आए PM मोदी, संगत को अपने हाथों से परोसा खाना

HomeBlogपटना साहिब में भक्ति भाव में नज़र आए PM मोदी, संगत को...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

PM मोदी का हर अंदाज जुदा होता है…वो जो करते हैं वो नया अंदाज बन जाता है…लोगों में चर्चा का विषय होता है…PM मोदी की कुछ ऐसी ही तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिससे उनके जुदा अंदाज की चर्चा हो रही है…पटना साहिब गुरुद्वारे में जनता के सेवा भाव में नज़र आए PM मोदी…गुरुद्वारे में मत्था टेकने पहुंचे PM मोदी एक आम भक्त की तरह गुरुद्वारे के हर नियम निभाए…-Modi in Patna Sahib news

लोकसभा चुनाव प्रचार के तहत दो दिवसीय बिहार दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दूसरे दिन पटना सिटी का दौरा करने के बाद पटना साहिब गुरुद्वारे पहुंचकर दशमेश पिता गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के दरबार में मत्था टेका…पगड़ी पहने PM मोदी पूरी तरह से भक्ति भाव में नज़र आए…

PM मोदी ने ना सिर्फ माथा टेका बल्कि गुरुद्वारे में लंगर सेवा भी दी…जब वो गुरुद्वारे में पहुंचे तो सबसे पहले उन्होंने मत्था टेका और फिर वहां लंगर बना रहे सेवादारों की भी मदद की…लंगर का पूरा इंतजाम भी देखा…PM मोदी के चेहरे का हाव-भाव एक सेवादार की तरह था…वो बड़ी ही श्रद्धा से लोगों के लिए खाना बनाया और खिलाया…जी हां…PM मोदी ने लंगर के लिए खाना बनाया इसके लिए वो रसोई घर में एक बड़े पतीले में सब्जी बनाते नज़र आए…आप भी देखिए…

आपने देखा कि प्रधानमंत्री पटना साहिब के लंगर हॉल भी गए, जहां उन्होंने लंगर तैयार किया…प्रधानमंत्री ने इस मौके पर रोटियां भी बेली…जिसकी तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं…पटना साहिब गुरुद्वारे के रसोई घर में लंगर बनाने के बाद PM मोदी ने कुछ ऐसा किया जिससे उन्होंने वाकई में जनता का दिल जीत लिया…लंगर बनाने के बाद PM मोदी ने गुरुद्वारे में आए भक्तों को लंगर भी परोसा…पीएम ने खुद बाल्टी लेकर लोगों से बीच लंगर परोसकर सेवा की…-Modi in Patna Sahib news

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिख संगतो के बीच इस अंदाज में लंगर परोसा कि लोगों के मन में उनके लिए सम्मान बढ़ गया…PM ने पूरे भक्ति भाव के साथ पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने काउंटर से प्रसाद लिया और फिर गुरु महाराज का प्रसाद ग्रहण भी किया…सिर पर भगवा पगड़ी बांधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दौरान बेहद प्रसन्नचित्र नजर आए…पीएम यहां करीब 20 मिनट रुके…उनके साथ रविशंकर प्रसाद और अश्विनी चौबे भी थे…ये पहला मौका है, जब कोई पीएम पटना साहिब गुरुद्वारे पहुंचे हैं…

गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सिरोपा भेंट कर उन्हें सम्मानित किया…इस मौके पर प्रधानमंत्री ने गुरु महाराज से जुड़ी हुई स्मृतियों का जहां दर्शन किया, वहीं इस संबंध में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारियों से विशेष जानकारी भी प्राप्त की…

इस मौके पर प्रधानमंत्री ने देश की तरक्की और खुशहाली को लेकर जहां गुरु महाराज से प्रार्थना की और मनोकामना मांगी. वहीं लोकसभा चुनाव में एनडीए की शानदार जीत को लेकर भी दुआएं मांगी…तख्त श्री पटना साहिब को तख्त श्री हरिमंदिर जी, पटना साहिब के नाम से भी जाना जाता है, जो सिखों के पांच तख्तों में से एक है. गुरु गोविंद सिंह के जन्मस्थान के रूप में इस तख्त का निर्माण 18वीं शताब्दी में महाराजा रणजीत सिंह द्वारा करवाया गया था. सिखों के दसवें गुरु, गुरु गोविंद सिंह का जन्म 1666 में पटना में हुआ था. उन्होंने आनंदपुर साहिब जाने से पहले अपने शुरु के साल यहीं बिताए थे…

RATE NOW
wpChatIcon