अब की बार 400 पार…तीसरी बार Modi government?

HomeBlogअब की बार 400 पार...तीसरी बार Modi government?

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

नया साल शुरू होने के साथ ही सियासी समर का भी आगाज़ हो गया है…नए साल में जैसे-जैसे दिन बीतते जा रहे हैं…राजनीतिक पार्टियों ने अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए चुनावी दांव भी खेलना शुरू कर दिया है…कोई किसी से पीछे ना रह जाय इसके लिए साम, दाम, दंड, भेद जैसे हथकंडों को भी अपनाने से पीछे नहीं हैं…नए साल में क्या है BJP का  गुणा-गणित…आज हम इसी परविस्तार से चर्चा करेंगे…“Modi government”

अबकी बार 400 पार…तीसरी बार “Modi government”

नया साल शुरू होने के साथ ही सियासी समर का भी आगाज़ हो गया है…नए साल में जैसे-जैसे दिन बीतते जा रहे हैं…राजनीतिक पार्टियों ने अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए चुनावी दांव भी खेलना शुरू कर दिया है…कोई किसी से पीछे ना रह जाय इसके लिए साम, दाम, दंड, भेद जैसे हथकंडों को भी अपनाने से पीछे नहीं हैं…नए साल में क्या है BJP का  गुणा-गणित…आज हम इसी परविस्तार से चर्चा करेंगे…

2024 के लिए BJP का लक्ष्य है 400 पार और साल शुरू होने के साथ ही पार्टी की ओर से लक्ष्यप्राप्ति की कवायद भी शुरू हो गई है…इस अग्निपरीक्षा को पास करने के लिए BJP ने तैयारियां तेज़ कर दी है…नारा भी दे दिया है…जिसका आधार है तीसरी बार “Modi government”...2024 के समर को हर हाल में जीतने के लिए साल के दूसरे ही दिन भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली में बड़ी बैठक हुई…जिसमें नारा दिया गया अबकी बार 400 पार…तीसरी बार मोदी सरकार

इतना ही नहीं BJP की इस बैठक में असंतुष्ट नेताओं को लेकर विचार-विमर्श किया गया और चुनाव पर एक कमेटी का गठन भी किया गया…ये कमेटी रूठे हुए नेताओं से संपर्क करेगी और उन्हें मनाने का प्रयास करेगी…जिससे पार्टी में चल रहे किसी भी तरह के मनमुटाव को खत्म किया जा सके…लोकसभा को लेकर बीजेपी की बैठक में तय हुआ है कि देशभर में विधानसभा स्तर पर नए वोटर्स को लेकर सम्मेलन के साथ-साथ महिला सम्मेलन भी किए जाएंगे…फर्स्ट टाइम वोटर्स, युवाओं और महिला मतदाताओं से ज्यादा संपर्क करने का पुख्ता प्लान भी तैयार किया गया है…जिसको लागू करने के लिए बड़े स्तर पर रणनीति बनाई है…

2024 के समर को जीतकर सत्ता पर काबिज होने वाले अपने प्लान के तहत BJP इस बार और बड़े स्तर पर तैयारी कर रही है…जिसका एक रास्ता राम मंदिर से होकर जाता है…राम मंदिर में 22 जनवरी को रामलला विराजमान होंगे…हर सनातनी धर्मनगरी अयोध्या में बने दिव्य मंदिर के भव्य गर्भगृह में भगवान का स्वागत करेगा…इस आयोजन के जरिए BJP केंद्र की सत्ता पर लगातार तीसरी बार काबिज होने के लिए अनुकूल पिच तैयार कर रही है…

श्रीराम नगरी अयोध्या में भव्य मंदिर का निर्माण…आस्था से जुड़ा यह मुद्दा दशकों तक देश की सियासत की धुरी रहा है…श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के साथ ही विश्व हिंदू परिषद और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ समेत तमाम संगठन ऐतिहासिक बनाने, दिव्य और भव्य रूप देने में जुटे हुए हैं…जिसका कनेक्शन BJP के 2024 के सियासी कनेक्शन से भी जोड़कर देखा जा रहा है…

अयोध्या के भव्य मंद्र में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम से देशभर में जो माहौल बन रहा है उसे बीजेपी के लिहाज से लोकसभा चुनाव में जीत की हैट्रिक लगाने के अनुकूल बताया जा रहा है…राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने या न होने को लेकर विपक्ष के असमंजस सेसे बीजेपी को और खुलकर फ्रंट फुट पर आने का मौका मिल गया है…जिसका फायदा BJP को मिलना तय है…

  क्या BJP इस बार 400 से ज्यादा सीटें लाएगी?

कांग्रेस इस सियासी समर में कहां नज़र आ रही है?

RATE NOW
wpChatIcon