पीएम पद संभालते ही एक्शन में नरेंद्र मोदी-modi Awas Yojana news
मोदी कैबिनेट का पहला अहम फैसला
3 करोड़ नए घर बनेंगे, पीएम आवास के तहत मिलेंगे
किसान सम्मान निधि को भी मंजूरी
17000 करोड़ रुपए की मंजूरी दी
100 दिन के एक्शन प्लान पर मोदी का फोकस
क्या सहयोगी दल प्लान में देंगे मोदी का साथ ?-modi Awas Yojana news
तीसरी बार प्रधानमंत्री का पद संभालते ही नरेंद्र मोदी एक्शन मोड में आ गए है.. 9 जून को पीएम पद की शपथ लेने के साथ ही नरेंद्र मोदी ताबड़तोड़ फैसले ले रहे हैं.. क्या लिया है पीएम मोदी ने पहला फैसला और आगे का क्या कुछ प्लान है.. आज के वीडियो में आपको बताएंगे.. नमस्कार आप देख रहे हैं AIRR NEWS… मोदी कैबिनेट ने पहली बैठक में गरीबों के लिए तीन करोड़ नए घर बनाने को मंजूरी दी है.. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गांवों और शहरों में बनने वाले इन घरों में टॉयलेट, बिजली, पानी और गैस कनेक्शन होगा… इस स्कीम के तहत पिछले 10 साल में कुल 4.21 करोड़ घर पहले ही बनाए जा चुके हैं.. योजना के तहत घर बनाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार से आर्थिक मदद दी जाती है.. -modi Awas Yojana news
मोदी 3.0 की पहली कैबिनेट बैठक सोमवार 10 जून को पीएम आवास पर हुई। इसमें सभी कैबिनेट मंत्री शामिल हुए…PM ने पहली फाइल पर साइन किए जो किसानों की बेहतरी के लिए है… उन्होंने 20 हजार करोड़ की किसान सम्मान निधि को मंजूरी दी है..पीएम मोदी ने 10 जून को प्रधानमंत्री कार्यालय पहुंचकर कार्यभार संभाला.. उन्होंने सबसे पहले किसान सम्मान निधि की फाइल पर साइन किए.. केंद्र की किसान कल्याण योजना के तहत देश के 9.3 करोड़ किसानों को सालाना 6 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी जाती है.. इसे ही किसान सम्मान निधि कहा जाता है.. मोदी ने 10 जून को इसकी 17वीं किश्त को मंजूरी दी.. सोमवार को PMO पहुंचने पर कर्मचारियों ने मोदी का स्वागत किया..
उन्होंने कर्मचारियों से कहा- वो बताएं कि कामकाज को और बेहतर, तेज और अच्छे स्केल पर कैसे कर सकते हैं.. आपने एक दृष्टिकोण के लिए खुद को समर्पित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी.. मैं नई ऊर्जा, नए साहस के साथ आगे बढ़ना चाहता हूं, मैं रुकने के लिए पैदा नहीं हुआ हूं.. वहीं PM मोदी ने कहा- चुनाव मोदी के भाषणों पर मोहर नहीं है, हर सरकारी कर्मचारी की 10 साल की मेहनत पर मोहर है.. सही मायने में भारत सरकार का हर कर्मचारी इस जीत का हकदार है। सबको लेकर अगर हम आगे बढ़ें तो मुझे विश्वास है कि देश के 140 करोड़ लोगों ने हमारे इन प्रयासों पर मुहर लगा दी है… वहीं आपको बता दें कि मोदी ने 9 जून को शपथ ली उनके साथ ही 71 मंत्री बनाए जिसमें 11 सहयोगी दलों के भी मंत्री शामिल थे..
मोदी ने 9 जून की शाम को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली.. उनके साथ 71 मंत्रियों ने शपथ ली, इनमें 11 सहयोगी दलों के हैं। मंत्रिमंडल में 32 सांसद ऐसे हैं, जो पहली बार केंद्रीय मंत्री बने हैं, इनमें MP के पूर्व CM शिवराज सिंह चौहान, हरियाणा के पूर्व CM मनोहर लाल खट्टर, कर्नाटक के पूर्व CM कुमारस्वामी और राष्ट्रीय लोकदल प्रमुख जयंत चौधरी शामिल हैं.. आपको बता दें कि 23 फरवरी 2024 को दिल्ली में PM मोदी ने मंत्रियों से कहा था कि अगले 5 साल का रोडमैप और 100 दिनों का एक्शन प्लान बनाएं…
अफसर आचार संहिता के दौरान इस पर होमवर्क करते रहें..5 अप्रैल को राजस्थान के चूरू में एक चुनावी रैली में खुद मोदी ने कहा, ’10 साल में हमने जो काम किया वो ट्रेलर था, पूरी पिक्चर अभी आनी बाकी है।’… अब आपको उस एक्शन प्लान और मुद्दे के बारे में बताते हैं जिन पर 100 दिन में काम करने को कहा गया है.. इनमें वन नेशन-वन इलेक्शन, यूनिफॉर्म सिविल कोड, मुस्लिम आरक्षण खत्म करना, प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट में बदलाव, दिल्ली मास्टर प्लान, वक्फ बोर्ड खत्म करना, महिला आरक्षण, 70 साल के बुजुर्गों के लिए मुफ्त इलाज, पेपर-लीक नियंत्रण के लिए राष्ट्रीय कानून, CAA का कम्प्लीट इम्प्लिमेंटेशन समेत कई मुद्दे शामिल हैं…. अब डिटेल में बताते हैं कि क्या है मोदी का 100 दिन वाला प्लान..
रिजल्ट आने के बाद 5 जून को पीएम मोदी ने पहली मीटिंग में एक्शन प्लान की बात कही थी औऱ कहा था कि ‘चुनाव से एक महीने पहले मैंने 5 साल का प्लान बनवाया और उसमे से 100 दिन का प्लान निकालने को कहा। इस पर प्रायोरिटी के हिसाब से काम होगा। प्लान में मैंने 25 दिन और जोड़ दिए हैं। देशभर के युवा रोडमैप पर सुझाव दे रहे हैं। मैंने तय किया है कि 100 दिनों के अलावा 25 दिन युवाओं के सुझाव पर अमल के होंगे।’.. 20 मई को दिए एक इंटरव्यू में PM मोदी ने कई और बातों का जिक्र किया था..
लोकसभा चुनाव से पहले ही मोदी ने साफ कर दिया था कि वे नई सरकार के अगले 100 दिनों के प्लान पर काम कर रहे हैं। 100 दिन के एजेंडे में एग्रीकल्चर, फाइनेंस, डिफेंस में जरूरी सुधार और जल्द पूरे किए जाने वाले प्रोजेक्ट भी शामिल हैं। सरकार के टॉप एजेंडे में शामिल सुधारों में सेना में थिएटर कमांड तैयार करना भी है.. अब एक सवाल ये है कि नतीजों में बीजेपी बहुमत नहीं ला पाई है तो क्या इससे 100 दिनों के रोडमैप पर कोई असर पड़ेगा..दरअसल बीजेपी इन चुनावों में 400 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा कर रही थी.. 100 दिन का एक्शन प्लान भी इसी उम्मीद पर बनाया गया था कि बीजेपी को बहुमत मिलेगा.. वहीं, नतीजों में भाजपा 400 सीटें तो दूर, बहुमत के आंकड़े से भी दूर रह गई..
NDA को बहुमत तो मिला, लेकिन साथ मिले गठबंधन के दो मजबूत साथी TDP और JDU.. इनके बिना फिलहाल बहुमत नहीं है और इन्हें इस 100 दिन के प्लान में से कई चीजें मंजूर नहीं हैं… नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू कई बार यूनिफॉर्म सिविल कोड, CAA-NRC, प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट को खत्म करने, मुस्लिम रिजर्वेशन और वन नेशन-वन इलेक्शन पर विरोध दर्ज कराते रहे हैं..
हालांकि, बीजेपी सूत्रों के मुताबिक पार्टी, गठबंधन धर्म का पालन करेगी, लेकिन किसी की भी गैर-जरूरी मांगों के आगे नहीं झुकेगी..वहीं, बीजेपी ने प्लान-B पर भी काम शुरू कर दिया है और छोटे दलों समेत इंडिपेंडेंट कैंडिडेट्स से बात की जा रही है….लेकिन एक बात तो तय है कि पीएम मोदी अब कोई भी कमी नहीं छोड़ना चाहते साथ ही जनता को ये बताते में लगे हैं कि यही सरकार है जो देश को तरक्की की राह पर अग्रसर करेगी.. ऐसी ही सियासी खबरों के लिए आप जुड़े रहिए AIRR NEWS के साथ.. नमस्कार
TAGS
#oath ceremony, #modi oath ceremony, #modi decision after oath, #narendra modi, #modi first decision, #pm kisan nidhi, #modi cabinet, #modi cabinet minister, #farmer welfare, #modi on pm kisan nidhi, #asian news#airrnews