मंत्रियों को मिली नई जिम्मेदारी…देश के विकास में बड़ी भागीदारी-Ministers responsibility update

HomeBlog  मंत्रियों को मिली नई जिम्मेदारी...देश के विकास में बड़ी भागीदारी-Ministers responsibility update

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

देश को नई सरकार मिल गई है…PM मोदी ने सत्ता संभालने के तुरंत बाद मंत्रालयों का बंटवारा भी कर दिया है…सभी कैबिनेट मंत्रियों ने कामकाज भी शुरू कर दिया है…जिसका प्लान PM मोदी ने शपथ ग्रहण से पहले ही अधिकारियों से तैयार करवा दिया था…जिसमें 100 दिन का वो प्लान है जो देश के  विकास में अहम भूमिका निभाने के साथ-साथ पुरानी सरकार में अधूरे रह गए काम को पूरा करने वाला है.. -Ministers responsibility update

18वीं लोकसभा के लिए सरकार गठन के साथ-साथ हर मंत्री को उसकी जिम्मेदारी दे दी गई है…जिसका मतलब साफ है कि नई सरकार में किस मंत्री को कौन सा काम करना है इसकी तस्वीर क्लीयर हो गई है…प्रधानमंत्री मोदी की तीसरी सरकार के मंत्रियों में जिस तरह से विभागों का बंटवारा हुआ उससे एक बात तो साफ है कि गठबंधन सरकार होने के बावजूद ‘पावर’ BJP के ही  पास है…जिसका असर सरकार के कामकाज में भी दिखेगा…सरकार ने रक्षा, गृह, वित्त, विदेश, रेलवे, स्वास्थ्य और सड़क परिवहन जैसे महत्वपूर्ण 10 विभाग BJP ने अपने पास ही रखे हैं…नई सरकार का सभी महत्वपूर्ण मंत्रालयों पर दबदबा होने से देश हित में हो रहे विकास कार्यों में कोई बाधा नहीं आएगी…-Ministers responsibility update

PM मोदी ने राजनाथ सिंह को रक्षा मंत्रालय, अमित शाह को गृह मंत्रालय, निर्मला सीतारमण वित्त मंत्रालय, एस जयशंकर को विदेश मंत्रालय, पीयूष गोयल को वाणिज्य मंत्रालय, धर्मेंद्र प्रधान को शिक्षा मंत्रालय मिला है, अश्विनी वैष्णव को रेल और इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के साथ सूचना प्रसारण मंत्रालय भी मिला है..पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा को स्वास्थ्य और उर्वरक-रसायन मंत्रालय, मध्य प्रदेश के पूर्व CM शिवराज सिंह को कृषि व ग्रामीण विकास मंत्रालय, हरियाणा के पूर्व CM खट्टर को ऊर्जा व शहरी विकास मंत्रालय मिला है और गुजरात BJP अध्यक्ष सीआर पाटिल को जलशक्ति मंत्रालय दिया गया है 

मोदी 3.O सरकार के इन सभी मंत्रियों ने अपना पदभार संभाल लिया है…हर कैबिनेट मंत्री अपनी टीम के साथ बैठक कर रहा है…विकास कार्यों का जायजा लेने के साथ-साथ PM मोदी की ओर से दिए गए अगले 100 दिन के टारगेट को पूरा करने की प्लानिंग कर रहा है…जिससे इतना तय हो गया की देश में विकास की गति अब और तेज होगी…

पीएम मोदी कल ही अपना पदभार संभाल चुके हैं…अन्नदाताओं समेत देश की जनता को नई सौगात दे चुके हैं…और इसके दूसरे ही दिन कैबिनेट में शामिल उनके मंत्रियों ने भी अपना चार्ज संभाल लिया है…इन सभी मंत्रियों के सामने पीएम मोदी का 100 दिनों का वो एजेंडा है…जिस पर आज से ही काम शुरू हो गया है…मोदी सरकार अपने एजेंडे के तहत पहले 100 दिनों के अंदर कुछ बड़ा कदम उठा सकती है…इन 100 दिनों में क्या होगा, इसको लेकर अटकलों का दौर शुरू हो गया है…कुछ भी हो लेकिन हर काम का आधार होगा देश का विकास और भावना देश की जनाता की सेवा…जिसकी झलक सरकार गठन के पहले ही दिन दिखाई दी…

नई सरकार के लिए शपथ लेने से पहले ही प्रधानमंत्री मोदी ने अधिकारियों को बता दिया था कि पहले 100 दिनों ही कई बड़े फैसले लिए जाएंगे…इसके लिए 2029 का इंतजार नहीं करना है…सरकार गठन से पहले ही अधिकारियों ने 100 दिन के मोदी सरकार के फैसलों का ड्राफ्ट तैयार कर लिया था…माना जा रहा है कि अगस्त 2024 तक सरकार बड़े फैसले लेगी…सरकार बनने के बाद अब जुलाई में यूनियन बजट पेश किया जाएगा..

नई सरकार 100 दिनों के अंदर कुछ बड़ा कदम उठा सकती है

   क्या गठबंधन की सरकार कामकाज में बाधा बनेगी

 देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए सरकार को और क्या कदम उठाने चाहि

RATE NOW
wpChatIcon