mika singh talked about kiss controversy case with rakhi sawant

HomeBollywoodmika singh talked about kiss controversy case with rakhi sawant

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

Mika Singh On Kiss Controversy: मीका सिंह हमेशा अपने बयानों की वजह से सुर्खियों का हिस्सा बने रहते हैं. वो हर बार कुछ न कुछ ऐसा कह देते हैं जिसकी वजह से परेशानी में भी पड़ जाते हैं. साल 2006 में मीका सिंह का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसकी वजह से बहुत बवाल हो गया था. ये वीडियो मीका सिंह के बर्थडे का था जिसमें उन्होंने राखी सावंत को किस किया था. राखी और मीका का ये वीडियो खूब वायरल हुआ था. जिसके बाद राखी सावंत ने मीका के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी. अब इस केस पर मीका कई सालों बाद मीका ने चुप्पी तोड़ी है.

मीका सिंह और राखी सावंत अब फिर से दोस्त बन गए हैं. मीका ने लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में राखी सावंत किस कंट्रोवर्सी पर अब बात की है. उन्होंने बताया है कि उस समय क्या हुआ था और ये केस कैसे खत्म हुआ.

मीका सिंह ने कही ये बात
जब मीका सिंह से राखी सावंत के साथ हुए 2006 में हुए किस्से के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- ‘मेरा बर्थडे था, खैर मुझे पता नहीं था बर्थडे होता क्या है. यहां पर पार्टी करते थे बहुत सारे लोग आ जाते थे. वहां पर पार्टी करते थे तो बहुत सारे लोग आ जाते थे. किसी पीआर के थ्रू आप किसी को भी बुला सकते हो. राखी ने मुझे केक लगाने की कोशिश की. मेरा कंसेंट नहीं था. मैंने उन्हें देखा, वो भी गाल पर किस कर रही थीं.

मैंने नहीं किया किस
मीका ने आगे कहा- मैंने किस नहीं किया था. मैं आपके कैसे यकीन दिलाऊं. मैंने होठ पर हाथ रखकर किस किया. राखी सावंत खुश थीं. मगर उस घटना के बाद जो मेरे दुश्मन थे उन्होंने राखी को मेरे खिलाफ केस करने के लिए कहा.  उस घटना के दो घंटे बाद अपने ग्रुप के साथ कपड़े चेंज करके आए. तब हमने उन्हें बहुत समझाया भी. फिर बाद में 2022 में जाकर मेरा ये केस खत्म हुआ.

कैसे खत्म हुआ केस
मीका ने कहा- उस केस में कुछ था ही नहीं. एक दोस्त दूसरे दोस्त को किस कर सकता है. ये पूरा केस प्यार मोहब्बत से खत्म हुआ. राखी ने बताया कि बहुत सारे लोग चाहते थे कि मीका के खिलाफ केस किया जाए. 

ये भी पढ़ें: Pushpa 2 BO Collection: सोमवार को धीमी पड़ी अल्लू अर्जुन की फिल्म की कमाई, किया बस इतना कलेक्शन



Source link

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER.

Never miss out on the latest news.

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

RATE NOW
wpChatIcon
wpChatIcon