Manmohan Singh Death when Former PM replied to Sushma Swaraj in the Parliament with Poetry video viral

HomeTrendingManmohan Singh Death when Former PM replied to Sushma Swaraj in the...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

Manmohan Singh Death: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह नहीं रहे, उन्होंने दिल्ली के एम्स में आखिरी सांस ली है. पिछले लंबे समय से वो दिल की बीमारी से पीड़ित थे और कई बार उनकी बायपास सर्जरी हो चुकी थी. पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने देश के लिए काफी योगदान दिया और पूरे देश को आर्थिक संकट से निकालने का काम भी किया. वैसे तो मनमोहन सिंह गंभीर स्वभाव के थे, लेकिन कई बार उन्हें शायराना अंदाज में भी देखा गया. एक बार उन्होंने बीजेपी नेता सुषमा स्वराज को शायरी के अंदाज में जवाब दिया था, जो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. 

संसद में दिखा शायरी भरा अंदाज
डॉ मनमोहन सिंह पर बीजेपी नेता सुषमा स्वराज काफी तीखा हमला बोल रही थीं, संसद में माहौल गर्म था और उन्होंने तंज भरे अंदाज में मनमोहन सिंह की तरफ देखकर कहा कि “तू इधर उधर की न बात कर ये बता कि क़ाफ़िला क्यूं लुटा”… इस पर मनमोहन सिंह बिल्कुल भी नहीं घबराए और उन्होंने एक ऐसी शायरी बोली, जिससे पूरे सदन में ठहाके लगने लगे. उन्होंने सुषमा स्वराज को जवाब देते हुए कहा- “माना कि तेरी दीद के क़ाबिल नहीं हूं मैं. तू मेरा शौक़ देख मेरा इंतजार देख…”

पूरे सदन का बदल गया माहौल
डॉ मनमोहन सिंह के इस अलग अंदाज को देखते हुए गंभीर हो चुके सदन का पूरा माहौल ही बदल गया, क्या पक्ष क्या विपक्ष, सभी सांसद ठहाके लगाकर हंसने लगे और हर किसी ने शांत रहने वाले दिग्गज का शायराना अंदाज देखा. उन पर तीखे वार कर रहीं सुषमा स्वराज के चेहरे पर भी मुस्कान छा गई और उन्होंने भी मनमोहन सिंह की इस शायरी पर जमकर ठहाके लगाए. 

डॉ मनमोहन सिंह का जन्म पाकिस्तान में हुआ था, जिसके बाद वो विस्थापित होकर अमृतसर आए. छोटी उम्र में ही मां गुजर गई थी, जिसके बाद दादी ने उन्हें पाला और बड़ी कठिनाई में उनका शुरुआती जीवन बीता था. इसके बाद उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की और इसके बाद विदेश से भी अर्थशास्त्र में डिग्री हासिल की. कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से उन्होंने डी. फिल किया. इसके बाद प्रोफेसर के तौर पर उनके करियर की शुरुआत हुई, लेकिन कुछ ही साल बाद वो सरकार का हिस्सा बन गए. आरबीआई गवर्नर से लेकर यूजीसी चेयरमैन, राज्यसभा सांसद, वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री पद तक वो पहुंचे. 

ये भी पढ़ें – मनमोहन सिंह को कितनी मिलती थी पेंशन, यह अब उनके परिवार के किन-किन सदस्यों को मिलेगी?





Source link

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER.

Never miss out on the latest news.

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

RATE NOW
wpChatIcon
wpChatIcon