मणिपुर के जिरीबाम में 2 पुलिस चौकियां, 70 घर जलाए, घुसपैठ की फिराक में 200 उग्रवादी-manipur latest news

HomeBlogमणिपुर के जिरीबाम में 2 पुलिस चौकियां, 70 घर जलाए, घुसपैठ की...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

आखिर मणिपुर में कब खत्म होगी हिंसा ?-manipur latest news

पिछले एक साल से हालात बदतर

जिरीबाम में 2 पुलिस चौकियां, 70 घर जलाए

एसपी का किया गया तबादला

मणिपुर में घुसपैठ की फिराक में 200 उग्रवादी 

मणिपुर के हालात बद से बदतर हो रहे हैं.. पिछले एक साल से अधिक वक्त से वहां के हालात हर दिन खराब होते जा रहे हैं.. कुछ दिनों के लिए शांति होती है लेकिन फिर से हिंसा और आगजनी ने मणिपुर को जला कर रख दिया है.. नमस्कार आप देख रहे हैं AIRR NEWS.. मणिपुर के जिरीबाम जिले में 8 जून को संदिग्ध उग्रवादियों ने दो पुलिस चौकियों, एक फॉरेस्ट ऑफिस और 70 घरों में आग लगा दी.. पुलिस का कहना है कि हमलावर 3-4 नावों पर सवार हो बराक नदी के रास्ते घुसे थे..manipur latest news

इससे पहले 6 जून को भी कुछ मैतेई गांवों और पुलिस चौकियों पर हमले हुए थे.. सूत्रों के अनुसार, चिन-कुकी आतंकवादियों को खत्म करने के लिए बांग्लादेश की सरकार के निर्देश के बाद 200 से अधिक आतंकी बांग्लादेश में भारतीय सीमा में भाग गए हैं.. वो मिजोरम के रास्ते मणिपुर में प्रवेश करने की ताक में हैं… इधर, आग लगाने की घटना जीरी मुख और छोटो बेकरा की पुलिस चौकियों और गोआखाल वन बीट ऑफिस में हुई.. इस घटना के कुछ घंटों बाद एसपी का तबादला कर दिया गया है.. आदेश के अनुसार जिरीबाम एसपी ए घनश्याम शर्मा को मणिपुर पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज के एडीशनल डायरेक्टर पद पर ट्रांसफर कर दिया है..-manipur latest news

उधर, इनर मणिपुर लोकसभा सीट से नवनिर्वाचित कांग्रेस सांसद अंगोमचा बिमोल अकोईजाम ने राज्य सरकार से जिरीबाम के लोगों के जीवन और संपत्ति की रक्षा करने का आग्रह किया.. आपको बताते हैं कि मणिपुर में मई 2023 से जातीय हिंसा जारी है..  यहां मैतेई और पहाड़ी इलाकों में रहने वाले कुकी के बीच जातीय संघर्ष में 200 से अधिक लोगों की मौत हो गई है और हजारों लोग बेघर हो गए हैं.. मैतेई, मुस्लिम, नागा, कुकी और गैर-मणिपुरी समेत विविध जातीय संरचना वाला जिरिबाम अब तक जातीय संघर्ष से अछूता रहा था…यहां 6 जून की शाम संदिग्ध उग्रवादियों ने 59 साल के एक व्यक्ति की हत्या कर दी.. सोइबाम सरतकुमार सिंह नाम का यह व्यक्ति 6 ​​जून को अपने खेत में गया था, जिसके बाद वह लापता हो गया..

बाद में उसका शव मिला, जिस पर किसी धारदार वस्तु से घाव के निशान थे.. सिंह का शव बरामद होने के बाद स्थानीय लोगों ने कुछ जगहों पर आग लगा दी.. इसके बाद वहां कर्फ्यू लगा दिया गया.. वहीं हिंसा के चलते 200 से ज्यादा मैतेई लोगों को घरों से निकाल कर सुरक्षित जगहों पर भेजा गया है.. कई गांव वाले अब जिरि स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में रह रहे हैं.. रिपोर्ट के मुताबिक जिरि स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में रह रहे लोगों के गांव वाले घरों को उग्रवादियों ने जला दिया था.. मैतेई बुजुर्ग की हत्या और लोगों के घरों में आग लगाने के पीछे कुकी उग्रवादियों का नाम आ रहा है..

3 मई 2023 से मणिपुर की इम्फाल घाटी में रहने वाले मैतेई और पहाड़ी इलाकों में रहने वाले कुकी के बीच जातीय संघर्ष में 200 से अधिक लोगों की मौत हो गई है और हजारों लोग बेघर हो गए हैं.. मैतेई, मुस्लिम, नागा, कुकी और गैर-मणिपुरी समेत विविध जातीय संरचना वाला जिरीबाम अब तक जातीय संघर्ष से अछूता रहा था.. जिनेवा के इंटरनल डिस्प्लेसमेंट मॉनिटरिंग सेंटर ने रिपोर्ट जारी की है..इसमें कहा गया है कि साल 2023 में साउथ एशिया में 69 हजार लोग विस्थापित हुए। इनमें से 97 फीसदी यानी 67 हजार लोग मणिपुर हिंसा के कारण विस्थापित हुए थे.. रिपोर्ट में दावा किया है कि भारत में साल 2018 के बाद हिंसा के कारण पहली बार इतनी बड़ी संख्या में विस्थापन देखने को मिला..

मार्च 2023 में मणिपुर हाईकोर्ट ने मैतेई समुदाय को अनुसूचित जाति (ST) में शामिल करने के लिए केन्द्र सरकार को सिफारिशें भेजने के लिए कहा था.. इसके बाद कुकी समुदाय ने राज्य के पहाड़ी जिलों में विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया..3 मई 2023 को मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में हिंसक विरोध प्रदर्शन शुरू हुए थे। जो देखते ही देखते पूर्वी-पश्चिमी इंफाल, बिष्णुपुर, तेंगनुपाल और कांगपोकपी समेत अन्य जिलों में फैल गए थे… अब मणिपुर के हालात जल्द बेहतर हों इस ओर सरकार को काम करने की जरूरत है.. ताकि शांति और सौंहाद्र बना रहे…खबरों की अपडेट के लिए आप जुड़े रहिए AIRR NEWS के साथ.. नमस्कार…

TAGS

#n biren singh, #cm biren singh, #jiribam update, #biren singh manipur, #manipur violence, #jiribam news today, #jiribam news, #arambai tenggol, #arambai tengol manipur, #arambai tenggol vs kuki, #cm biren, #manipur violence reason, #manipur police, #violence in manipur#airrnews

RATE NOW
wpChatIcon