Man who was once an officer in the medical department is today a cab driver video goes viral

0
4

Trendiing Video: सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जो सिर्फ एक शख्स की कहानी नहीं, बल्कि जिंदगी के उतार-चढ़ाव, संघर्ष और जज्बे की मिसाल है. ये कहानी उस इंसान की है जो कभी बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित की कार चलाता था, फिर मेहनत करके मेडिकल हेल्थ सेक्टर में अफसर बना और महाराष्ट्र में स्वास्थ्य व्यवस्था की जिम्मेदारी निभाई. लेकिन रिटायरमेंट के बाद जब शरीर में दर्द उठा और मन खालीपन से भर गया, तब उसने एक बार फिर ड्राइविंग को अपना साथी बना लिया. अब वो कैब चलाता है और मुस्कुराते हुए कहता है “काम छोटा नहीं होता, मन बड़ा होना चाहिए.

एक वक्त पर मेडिकल डिपार्टमेंट का डायरेक्टर था ये शख्स

शिंदे नाम के इस शख्स की जिंदगी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं लगती. एक वक्त था जब वो मुंबई की गलियों में माधुरी दीक्षित की गाड़ी चलाता था, स्टारडम को बेहद करीब से देखा और महसूस किया. लेकिन उसने वहीं रुकने का फैसला नहीं किया. उसने पढ़ाई में मन लगाया, सरकारी एग्जाम पास किया और मेडिकल हेल्थ केयर सेक्टर में अफसर बन गया. महाराष्ट्र के एक बड़े हिस्से में हेल्थ कंट्रोल उसी के हाथों में था. बीमार लोगों की सेवा, योजनाओं की निगरानी और मेडिकल सिस्टम को बेहतर बनाने की जिम्मेदारी शख्स निभा चुका है.

अब बना कैब ड्राइवर

रिटायरमेंट के बाद तीन साल तक उसने आराम किया, लेकिन धीरे-धीरे शरीर में दर्द शुरू हुआ और मन में बेचैनी. हर दिन एक जैसा लगने लगा. फिर उसने खुद को दोबारा जिंदा करने के लिए वो रास्ता चुना जो कभी उसकी पहली पहचान था ड्राइविंग. अब वो कैब चलाता है. लोगों से मिलना, बातें करना और मुस्कुराना यही उसकी दवा बन गया है.

कैमरे पर ऐसे खोले जिंदगी के राज

ये सब शख्स ने गौरव यादव नाम के एक व्लॉगर को बताया. व्लॉगर शिंदे नाम के इस शख्स की कैब का पैसेंजर था इसी दौरान शख्स ने कैमरे पर अपनी जिंदगी के राज खोले. लेकिन व्लॉगर के समझाने पर उसने फैसला किया है कि वो अब से कैब नहीं चलाएगा. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसे लेकर लोग तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें: सो रहे शख्स के पास से गुजर गई मौत, वीडियो देख दहल गया यूजर्स का दिल

यूजर्स कर रहे तारीफ

वीडियो को Gaurav Yadav नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…क्या गजब की स्टोरी है, मजा आ गया. एक और यूजर ने लिखा…व्यक्तित्व ऐसा ही होना चाहिए. जो खानदानी रईस होते हैं वो दिखावा नहीं करते. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…क्या बात है अंकल, आप प्रेरणा देते हैं कई लोगों को.

यह भी पढ़ें: शर्म करो, हमरा ब्याह लीक नहीं हुआ लेकिन BPSC का पेपर…’खान सर’ ने ले लिए बिहार सरकार के मजे; वीडियो वायरल



[ad_1]

Source link

RATE NOW

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here