Trending Video: होली का त्यौहार हो और रंगों की बरसात न हो ऐसा हो ही नहीं सकता. देश में होली का त्यौहार इस वक्त अलग अलग हिस्सों में अलग अलग तरह से मनाया जा रहा है. लेकिन होली की आड़ में कुछ लोग उन लोगों को भी जबरन रंग लगा देते हैं जो या तो रंग से परहेज करते हैं या फिर इस करवट बदलते मौसम में गीले नहीं होना चाहते. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स को जबरन सामने वाले शख्स पर रंग डालकर गीला करते हुए दिखाया गया है, जिसके बाद तो मानों रंग डालने वाले शख्स की शामत ही आ जाती है.
जबरन रंग डाल रहे शख्स को पड़ा जोरदार कंटाप
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक शख्स फोन पर बात करते हुए सड़क किनारे बनी एक थड़ी की तरफ आने को होता ही है कि वहां हाथ में पिचकारी लिए खड़ा एक शख्स अचानक उस पर रंगीले पानी की बौछार कर देता है. बस फिर क्या, फोन पर बात कर रहे शख्स का पारा चढ़ जाता है. जिसके बाद वो ऐसा कदम उठाता है जिसके बारे में कोई आम इंसान तो सोच भी नहीं सकता. दरअसल, आग बबूला हुआ शख्स जिस फोन को कान पर लगाकर बात कर रहा होता है उसी की फेंक कर रंग डालने वाले शख्स पर हमला कर देता है जो सीधा जाकर उसकी खोपड़ी पर लगता है.
मोबाइल गीला होने से नाराज था शख्स
वीडियो देखकर मालूम हो रहा है कि शख्स अपने फोन में पानी चले जाने से नाराज था, उसे पता था कि फोन अब खराब हो चुका है, बस इसी का गुस्सा उसने फोन से सामने वाले के सिर पर मारकर निकाला. जिसके बाद अपनी खोपड़ी मसलते हुए रंग डालने वाला शख्स वहां से भाग गया. वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल है जिसे लेकर अब यूजर्स तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
यूजर्स ले रहे मजे
वीडियो को @gharkekalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…जरूरी नहीं कि सभी को मजाक पसंद हो. एक और यूजर ने लिखा…शख्स पता नहीं किस मूड में है बाकी कंटाप जोरदार पड़ा है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा….मोबाइल से मस्ती नहीं भाई.
यह भी पढ़ें: हुस्न के साथ सुर भी! स्टेज पर दुल्हन ने अपनी आवाज से बांधा समां, पूरा ससुराल हो गया फैन- देखें वीडियो