Man made a road roller by attaching an iron drum to tractor video goes viral on internet

    0
    7

    सोशल मीडिया की दुनिया में देसी जुगाड़ का कोई जवाब नहीं और इस बार जो कारनामा वायरल हुआ है, उसने तो इनोवेशन की परिभाषा ही बदल दी है. अगर आप सोचते हैं कि रोड रोलर चलाने के लिए लाखों का खर्चा चाहिए, तो एक देसी किसान ने आपको गलत साबित कर दिया है. वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स ने अपने ट्रैक्टर को ऐसा रूप दे दिया है कि देखने वाले दंग हैं. उसने ट्रैक्टर के आगे वाले दोनों पहिए निकाल दिए और उनकी जगह एक भारी-भरकम लोहे का ड्रम लगा दिया है, जो अब बिल्कुल रोड रोलर जैसा काम कर रहा है. देसी दिमाग और हथौड़ा-रेती वाले जुगाड़ का ये नमूना देखकर लोग कह रहे हैं “भाई, अब देश विश्व गुरु बन गया है.

    शख्स ने ट्रैक्टर में पहिए की जगह लगाया लोहे का ड्रम

    वीडियो में देखा जा सकता है कि खेत में शख्स का ये ट्रैक्टर-रोलर चल रहा है और आगे लगा हुआ लोहे का विशाल ड्रम रास्ते को समतल करता जा रहा है. ये ड्रम बड़े आराम से मिट्टी को दबा रहा है, बिलकुल वैसे ही जैसे कोई असली रोड रोलर करता है. दिलचस्प बात ये है कि ट्रैक्टर के इंजन या ढांचे में कोई खास बदलाव नहीं किया गया है, बस आगे के पहियों को हटाकर लोहे के ड्रम को जोड़ दिया गया है. इस ‘देसी रोड़ रोलर’ को देखकर लोग तारीफें करते नहीं थक रहे. वीडियो पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. कोई इसे “देशी इंजीनियरिंग का चमत्कार” बता रहा है तो कोई इसे “किसान जुगाड़ू नंबर 1” का खिताब दे रहा है. कई लोग तो मजाक में कह रहे हैं कि PWD को अब टेंडर देने से पहले गांवों में घूम लेना चाहिए, यहां सस्ते में बढ़िया रोलर तैयार मिल जाएंगे.


    देसी जुगाड़ का कोई सानी नहीं है

    इस वीडियो ने एक बार फिर दिखा दिया कि हमारे गांवों के लोग जरूरत और जुगाड़ से जो कुछ बनाते हैं, वह बड़े-बड़े इंजीनियरों को भी सोचने पर मजबूर कर देता है. देश में खेती की मशीनों की महंगाई और सीमित संसाधनों के बीच ऐसा नवाचार उम्मीद की किरण है. हो सकता है आने वाले वक्त में यह ट्रैक्टर-ड्रम वाला मॉडल ही किसी नए सस्ते रोड रोलर के अवतार की नींव बन जाए. बहरहाल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है जिसे देखने के बाद यूजर्स तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.

    यह भी पढ़ें: शर्म करो, हमरा ब्याह लीक नहीं हुआ लेकिन BPSC का पेपर…’खान सर’ ने ले लिए बिहार सरकार के मजे; वीडियो वायरल

    यूजर्स ले रहे मजे

    वीडियो को naughtyworld नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई हजार लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…भारत को हल्के में नहीं लेने का. एक और यूजर ने लिखा…चाइना का माल मत ले, अब हम ही काफी है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…देसी जुगाड़ का कोई मुकाबला नहीं है.

    यह भी पढ़ें: सो रहे शख्स के पास से गुजर गई मौत, वीडियो देख दहल गया यूजर्स का दिल



    [ad_1]

    Source link

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here