मलेशिया के शाही परिवारों ने जोहोर के सुल्तान इब्राहिम सुल्तान इस्कंदर को देश का अगला राजा चुन लिया है…इस्कंदर अगले 5 साल तक मलेशिया के राजा रहेंगे…हालांकि 64 साल के इस्कंदर के भारत से रिश्ते के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं…भारतीय सैन्य अकादमी उनके, उनके पिता और उनके सबसे बड़े बेटे के लिए ट्रेनिंग सेंटर के रूप में काम करती थी…सुल्तान इब्राहिम इस्कंदर के सबसे बड़े बेटे और मलेशिया के क्राउन प्रिंस टुंकू इस्माइल भारतीय सेना में कैप्टन भी रह चुके हैं…2007 में टुंकू इस्माइल भारतीय सेना की एक यूनिट का नेतृत्व करने वाले पहले विदेशी बने थे…-Malaysia New King
वहीं किंग इब्राहिम इस्कंदर की पत्नी का नाम जरीथ सोफिया है…वो भी शाही परिवार से आती हैं…ऑक्सफोर्ड से पढ़ीं सोफिया पेशे से लेखिका हैं और बच्चों के लिए कई किताबें भी लिख चुकी हैं…सुल्तान और सोफिया के पांच बेटे और एक बेटी हैं…अपने मुखर व्यक्तित्व के चलते किंग इस्कंदर तब भी बड़े चर्चा में रहते थे जब वो सुल्तान थे…दिसंबर 2023 में स्ट्रेट टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में सुल्तान ने कहा था कि मैं सरकार की कठपुतली वाला राजा नहीं बनना चाहता…मैं जनता की सेवा करने वाला और जनता के हित में फैसले लेने वाला राजा बनूंगा…संसद में 222 सांसद हैं, लेकिन बाहर 3 करोड़ जनता है…मैं सांसदों के साथ नहीं बल्कि जनता के साथ हूं…मैं हमेशा सरकार का समर्थन करता रहूंगा, लेकिन अगर मुझे लगेगा कि कुछ गलत हो रहा है, तो उसका विरोध जरूर करूंगा…उनकी प्रसिद्धि के साथ-साथ विवाद भी जुड़े, उनके और पिछले प्रधानमंत्री महाथिर मोहम्मद के बीच कई मुद्दों पर मतभेद थे, जिनमें फ़ॉरेस्ट सिटी का भविष्य और जोहोर और सिंगापुर के बीच पानी की आपूर्ति शामिल थी…-Malaysia New King
प्रमुख राजनीतिक नियुक्तियों के अलावा, मलेशिया के राजा मुस्लिम-बहुल देश में इस्लाम के आधिकारिक प्रमुख और इसके सशस्त्र बलों के कमांडर-इन-चीफ भी होते हैं…मलेशिया में पिछले कुछ सालों से राजनीतिक अस्थिरता है…ऐसे में यहां राजशाही का प्रभाव बढ़ा है…किंग इब्राहिम इस्कंदर ने प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम के गठबंधन प्रशासन का समर्थन किया है, जो इस साल की शुरुआत में आम चुनाव में बना था…इसके अलावा, उन्होंने देश के दो सबसे महत्वपूर्ण व्यापारिक सहयोगियों और पड़ोसियों चीन और सिंगापुर के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध बनाए रखे हैं…-Malaysia New King
मलेशिया में हर 5 साल में राजा बदलता है…मलेशिया में 13 राज्य और 9 शाही परिवार हैं…इनके मुखिया 9 राज्यों के सुल्तान हैं, जो बारी-बारी से 5-5 साल के लिए राजा बनते हैं…मलेशिया में यूं तो राजा बनने का तरीका पहले से तय है…इसके बावजूद एक गुप्त मतदान होता है…इसमें बैलेट पेपर का इस्तेमाल होता है…हालांकि उस बैलेट पेपर पर उस सुल्तान का नाम होता है, जिसकी राजा बनने की बारी होती है…हर सुल्तान को ये बताना जरूरी होता है कि क्या नामांकित व्यक्ति राजा बनने के लिए सही है? राजा बनने के लिए उम्मीदवार को बहुमत मिलना जरूरी होता है…जब वोटिंग के नतीजे घोषित हो जाते हैं तो बैलेट पेपर्स को सुल्तानों के सामने नष्ट कर दिया जाता है… –Malaysia New King
किंग इब्राहिम इस्कंदर अगले 5 साल तक मलेशिया के राजा रहेंगे
क्या इस्कंदर जनता की सेवा को तरजीह देंगे?
मलेशिया के लिए किंग इस्कंदर किस तरह के राजा साबित होंगे?
#malaysiaking #malaysia #ibrahimiskandar #richestsultan#king #love #queen #instagram #music #follow #instagood #like #photography #art #viral #cute #india #legend #likeforlikes #followforfollowback #life #bollywood #picoftheday #style #fashion #model #mumbai #nature #rap #photo #comment #trending #pune #kerala#airrnews