Maharashtra Govt Formation Raj thackeray Congrats devendra fadnavis attack on eknath shinde uddhav thackeray

HomeElectionMaharashtra Govt Formation Raj thackeray Congrats devendra fadnavis attack on eknath shinde...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

महाराष्ट्र में गुरुवार को महायुति सरकार का गठन हो गया. देवेंद्र फडणवीस ने तीसरी बार राज्य के सीएम पद की शपथ ली. वहीं, शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे और एनसीपी चीफ अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. देवेंद्र फडणवीस के सीएम बनने पर मनसे चीफ राज ठाकरे ने उन्हें बधाई दी. हालांकि, इस बधाई के बहाने उन्होंने अपने भाई उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे पर भी निशाना साधा.

राज ठाकरे ने कहा, आज मेरे मित्र और महाराष्ट्र में बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस को तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर बधाई. वास्तव में उन्हें यह अवसर 2019 में मिलना चाहिए था, लेकिन तब और बाद में 2022 में जो हुआ, उससे वह अवसर चूक गए.

राज ठाकरे ने शिंदे-उद्धव पर साधा निशाना

राज ठाकरे ने अपने ट्वीट में 2019 और 2022 की घटना का जिक्र किया. 2019 में शिवसेना (अविभाजित) और बीजेपी ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा था और गठबंधन ने बहुमत हासिल किया. लेकिन सीएम को लेकर दोनों पार्टियों में मतभेद हो गया. इसके बाद उद्धव ठाकरे ने एनसीपी और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाई. हालांकि, 2022 में एकनाथ शिंदे की बगावत के बाद सरकार गिर गई. 

राज ठाकरे ने फडणवीस को बधाई देते हुए 2022 का भी जिक्र किया. दरअसल, 2022 में एकनाथ शिंदे ने शिवसेना से बगावत कर पार्टी पर दावा कर दिया. इसके बाद उन्होंने बीजेपी के समर्थन से सरकार बनाई. तब बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी थी. हालांकि, बीजेपी ने एकनाथ शिंदे को सीएम बनाने का समर्थन किया और फडणवीस को न चाहते हुए भी डिप्टी सीएम पद पर शपथ लेना पड़ी. 

राज ठाकरे की पार्टी की बड़ी हार

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में राज ठाकरे की मनसे पूरे दमखम के साथ उतरी थी. लेकिन पार्टी को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा. पार्टी एक भी सीट नहीं जीत सकी. यहां तक कि राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे भी माहिम सीट से तीसरे नंबर पर रहे. महाराष्ट्र चुनाव में मनसे को सिर्फ 10 लाख 2557 वोट मिले. यह कुल वोट का सिर्फ 1.55 प्रतिशत है. 



Source link

RATE NOW
wpChatIcon
wpChatIcon