Maha kumbh 2025 From IIT pass out Baba to Sadhvi Harsha and Monalisa most viral faces at Kumbh

HomeTrendingMaha kumbh 2025 From IIT pass out Baba to Sadhvi Harsha and...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

महाकुंभ की शुरुआत उत्तर प्रदेश के प्रयागराज ( इलाहाबाद) में आज यानी 13 जनवरी से हो चुकी है. अब धर्म का इतना बड़ा आयोजन हो जिसमें लाखों लोग शामिल हो रहे हों, और वहां खटपट ना हो ये तो कैसे संभव है. महाकुंभ के तमाम वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहे हैं. इन सभी में जिसने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी वो चिमटे वाले बाबा, साध्वी हर्षा जिसे कुंभ की सबसे खूबसूरत साध्वी भी कहा गया तो वहीं आईआईटी वाले बाबा ने भी लोगों का ध्यान अपनी ओर बखूबी खींचा. इन सभी को यूजर्स ने सराहा भी और इनकी आलोचनाएं भी जमकर हुई. कई लोगों ने तो ट्रोलर्स से परेशान होकर कुंभ तक को छोड़ दिया.

साध्वी हर्षा रहीं आकर्षण का केंद्र

आपको बताते चलें कि Host Harsha यानी कि साध्वी हर्षा ने जैसे ही कुंभ में एंट्री मारी वो तुरंत वायरल हो गईं. जिसके बाद उनकी पुरानी वीडियो को लेकर के ट्रेलर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया, और आरोप लगाया कि वह सस्ती लोकप्रियता के लिए भगवा पहन कुंभ का सहारा ले रही है. जिसके बाद हर्षा काफी आहत भी हुई और उन्होंने रोते हुए मीडिया को अपनी पीड़ा बताई. जिसके बाद उन्होंने महाकुंभ बीच में ही छोड़ दिया. हाल ही में साध्वी हर्षा साध्वी की नकली जटाओं वाला वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि वो फिर से कुंभ में एंट्री कर सकती हैं.

चिमटे वाले बाबा ने की थी जमकर रिलाई

कुंभ में जो चेहरा सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ है वो हैं चिमटे वाले बाबा. ये चिमटे वाले बाबा इसलिए हैं क्योंकि गुस्सा आने पर ये किसी को भी चिमटा उठाकर कूट देते हैं. महाकुंभ की शुरूआत में उन्होंने सवाल पूछ रहे एक यूट्यूबर को चिमटा उठाकर कूट डाला था. इसके बाद भी चिमटे वाले बाबा ने एक और यूट्यूबर को सरेआम थप्पड़ जड़ दिया था. काफी सारे वीडियो इन बाबा के इंटरनेट पर वायरल हैं और लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: ये तो खेल हो गया! दुल्हन की एक्टिंग के लिए मंडप पर पहुंची महिला की सच में हो गई शादी, अब पहुंची कोर्ट

IIT पासआउट बाबा

आईआईटी वाले बाबा को तो आप जान ही गए होंगे. लोगों का दावा है कि यह बाबा नशे की हालत में कुछ भी बोल देते हैं. अब लोगों को यह बात कहने का एक मौका और मिल गया है. क्योंकि सोशल मीडिया पर आईआईटी वाले बाबा उर्फ अभय सिंह ग्रेवाल का एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो लोगों को सुदर्शन चक्र से काटने की बातें करते दिखाई दे रहे हैं.

वीडियो में बाबा ने कहा कि तुम लोग मेरी ताकत को पहचान जाओ वरना जब तक तुम्हें एहसास होगा मैं तुम्हें सुदर्शन से काट चुका हूंगा. वीडियो के इंटरनेट पर वायरल होने के बाद लोग इस पर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. इनके अलावा मोनालिसा भी कुंभ में खूब वायरल हो रही हैं. 

यह भी पढ़ें: ‘तुम सबको सुदर्शन से काट दूंगा…’ IIT वाले बाबा बोले- मैं ही विष्णु हूं, वीडियो हुआ वायरल





Source link

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER.

Never miss out on the latest news.

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

RATE NOW
wpChatIcon
wpChatIcon