Lower 01 – Will Madhavi Lata’s Entry Shake Asaduddin Owaisi’s Dominance in Hyderabad?-Madhavi Latha v/s Asaduddin Owaisi
Lower 02 – 5 Key Points to Understand the Asaduddin Owaisi vs. Madhavi Lata Contest in Hyderabad
Lower 03 – How to Introduce Madhavi to Asaduddin Owaisi in Hyderabad
नमस्कार, आप देख रहे हैं AIRR NEWS….इस बार का लोकसभा चुनाव कई मायनों में खास है…जहां एक तरफ समूचा विपक्ष बीजेपी को सत्ता से बाहर करने के लिए एकजुट होकर चुनावी मैदान में है…तो वहीं बीजेपी और उसके सहयोगी दल मोदी की गारंटी के सहारे 400 सीटों का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं…तभी तो बीजेपी ने उत्तर से लेकर दक्षिण तक अपने उम्मीदवारों के चयन पर खास ध्यान दिया है…-Madhavi Latha v/s Asaduddin Owaisi
बीजेपी की इसी रणनीति की वजह से इन चुनावों में हैदराबाद लोकसभा सीट खूब सुर्खियां बटोर रही है…इस सीट पर असदुद्दीन ओवैसी को टक्कर देने के लिए बीजेपी ने जिस कैंडिडेट को मैदान में उतारा है…आजकल उसका शोर हैदराबाद की गलियों में खूब सुना जा रहा है…बीजेपी ने हैदराबाद लोकसभा सीट से डॉ. माधवी लता को टिकट दिया है…ऐसा पहला मौका है जब बीजेपी ने हैदराबाद जैसी हॉट सीट पर किसी महिला पर भरोसा जताया है…-Madhavi Latha v/s Asaduddin Owaisi
कारोबारी होने के साथ-साथ माधवी लता समाजसेविका भी है…उन्होंने मुस्लिम बहुल इलाकों में सक्रिय रहते हुए हेल्थकेयर, शिक्षा और सामाजिक कल्याण से जुड़े कई काम किए हैं…इसके साथ ही वो विरिंची हॉस्पिटल की चेयरपर्सन की जिम्मेदारी भी संभालती हैं…-Madhavi Latha v/s Asaduddin Owaisi
सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहने वाली माधवी भरतनाट्यम डांसर भी हैं…..यही नहीं, माधवी को कई मंचों से हिंदुत्व से जुड़े तीखे और जोरदार भाषण देते हुए भी देखा गया है…यही वजह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी माधवी की बहुमुखी प्रतिभा की खुलकर तारीफ कर चुके हैं…
माधवी की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले ही इन्होंने अपना चुनावी अभियान शुरू कर दिया था…कोई राजनीतिक बैकग्राउंड ना होने के बाद भी माधवी एक मंझे हुए नेता की तरह AIMIM और असदुद्दीन ओवैसी पर लगातार हमलावर हैं…
वो हैदराबाद की गलियों में घूम-घूमकर जनता से संपर्क साधते हुए विकास के नाम पर वोट मांग रही हैं…आपको बता दें कि माधवी लता ओवैसी के दबदबे वाली इस सीट पर मुस्लिम महिलाओं के बीच काफी लोकप्रिय हैं…पिछले लंबे समय से माधवी मुस्लिम महिलाओं के उत्थान के लिए बहुत प्रयास करती रही हैं…
तीन तलाक जैसे मुद्दों पर हमेशा से मुखर रहने वाली माधवी खुद दावा कर रही हैं कि उनको इस चुनाव में मुस्लिम महिलाओं का पूरा साथ मिल रहा है…बावजूद इसके माधवी लता के लिए इस सीट पर जीत हासिल करना किसी चुनौती से कम नहीं है…क्योंकि हैदराबाद लोकसभा सीट पर 1884 से ओवैसी परिवार का कब्जा रहा है…असदुद्दीन ओवैसी के पिता सुल्तान सलाउद्दीन ओवैसी साल 1984 से लेकर 2004 तक इस सीट से लोकसभा का चुनाव जीतते आए थे और 2004 के बाद से ये सीट असदुद्दीन ओवैसी के पास है…
हैदराबाद लोकसभा के अंदर करीब सात विधानसभा सीटें आती हैं जिनमें से 6 सीटों पर AIMIM का कब्जा है और सिर्फ एक सीट बीजेपी के पास है…ऐसे में माधवी लता को ओवैसी के किले में सेंध लगाने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी…जहां ओवैसी को देश के बड़े मुस्लिम नेता के तौर पर देखा जाता है…वहीं माधवी लता की छवि एक कट्टर हिदुंत्व समर्थक की रही है…दोनों की बीच से ये लड़ाई चुनावी जीत से कहीं ज़्यादा विचारधारा की भी हैं…इसलिए तो माधवी लता चुनावी मैदान में उतरकर अपने सियासी वजूद को साबित करने में जोर-शोर से जुटी हैं….चुनावों से जुड़ी ऐसी ही खास खबरों के लिए देखते रहिए AIRR NEWS…….
#HyderabadPolitics
#MadhaviLata
#AsaduddinOwaisi
#TelanganaElections
#HyderabadLeaders
#HyderabadDebate
#MadhaviVsOwaisi
#HyderabadMP
#ElectionCampaign
#HyderabadCandidates
#TelanganaLeaders
#HyderabadElections
#MadhaviLataForChange
#OwaisiForHyderabad
#madhavilatha #asaduddinowaisi #bjp #hyderabad #loksabhaelection2024 #brekingnews #bjp #aimim #owaisi#airrnews