लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की 39 नामों की पहली लिस्ट,  राहुल वायनाड से ही लड़ेंगे

HomeBlogलोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की 39 नामों की पहली लिस्ट,  राहुल...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की पहली लिस्ट- LOK SABHA –Rahul Gandhi

पहली लिस्ट में 39 नामों का ऐलान

केरल से सबसे ज्यादा 16 उम्मीदवार

राहुल गांधी वायनाड से ही लड़ेंगे चुनाव

भूपेश बघेल, शशि थरूर का नाम भी फाइनल

15-सामान्य, 24- ST/SC-OBC और माइनॉरिटी को टिकट

12 उम्मीदवारों की उम्र 50 साल से कम

बीजेपी की लिस्ट के बाद अब लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट जारी की है… 8 मार्च को शाम 7.15 बजे पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने 39 कैंडिडेट्स का ऐलान किया…इस लिस्ट के मुताबिक राहुल गांधी वायनाड से ही चुनाव लड़ेंगे.. वो अभी भी वहीं से सांसद हैं.. राहुल के अलावा भूपेश बघेल और शशि थरूर के नाम भी लिस्ट में हैं.. कांग्रेस की पहली लिस्ट में 15 कैंडिडेट सामान्य, 24 उम्मीदवार एससी-एसटी,ओबीसी और माइनॉरिटी कैटेगरी से हैं.. वहीं 12 उम्मीदवारों की उम्र 50 साल से कम है.. भाजपा ने 2 मार्च को 16 राज्य और 2 केंद्र शासित प्रदेशों में 195 कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी की थी.. भाजपा की सूची के 5 दिन बाद कांग्रेस की पहली लिस्ट आई है..LOK SABHA –Rahul Gandhi

कांग्रेस ने पहली लिस्ट में पूर्व मुख्यमंत्री और दो पूर्व मंत्रियों को मैदान में उतारा है.. वहीं छत्तीसगढ़ से शिव डहरिया और ताम्रध्वज साहू को टिकट देकर जातिगत समीकरण तो साधा ही है, साथ ही संदेश भी दिया है कि जिन बड़े विभागों को कांग्रेस के मंत्रियों ने संभाला था, उन्हें मैदान में उतारकर अब भाजपा को पटखनी देनी चाहिए.. राजेंद्र साहू को टिकट देकर भूपेश बघेल ने यह जता दिया कि टिकट वितरण में उनकी पसंद का ख्याल रखा गया है.. LOK SABHA -Rahul Gandhi

राजेंद्र के कारण ताम्रध्वज साहू को महासमुंद शिफ्ट होना पड़ा.. वहीं ज्योत्सना महंत का मुकाबला सरोज पांडेय से जरूर है, लेकिन ये चुनाव वास्तव में ज्योत्सना महंत के पति चरणदास महंत और सरोज पांडेय के बीच होगा… चरणदास महंत कांग्रेस में उस क्षेत्र के सबसे बड़े नेता हैं और सरोज पांडेय भाजपा की राष्ट्रीय महासचिव है…. हालांकि पिछली बार मोदी लहर में भी ज्योत्सना महंत ने चुनाव जीतकर सभी को चौंकाया था.. कांग्रेस की अब 5 टिकटें एक दो दिन में ही जारी हो सकती हैं, तब छत्तीसगढ़ की 11 सीटों का गणित पता चल सकेगा..  Rahul Gandhi

कांग्रेस पार्टी ने पहली लिस्ट में केरल की 20 में से 16 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं.. राहुल गांधी को वायनाड और तिरुवनंतपुरम से तीन बार के सांसद शशि थरूर को चौथी बार टिकट दिया गया है..  इसके अलावा पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल अलपुझा से चुनाव लड़ेंगे.. पार्टी ने 16 नामों में से 14 नामों को इस बार भी रिपीट किया है.. वहीं, दो अलपुझा और त्रिशूर सीट से प्रत्याशी बदले हैं.. 2019 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को 16 और गठबंधन के तीन अन्य दलों को 4 सीटें मिली थीं.. भाजपा एक भी सीट नहीं जीत सकी, हालांकि 15% वोट जरूर हासिल किए… वहीं मेघालय की दो लोकसभा सीटों पर पार्टी ने सिर्फ एक चेहरा बदला है..

पार्टी ने शिलॉन्ग से विन्सेंट एच पाला को एक बार फिर मौका दिया है.. विन्सेंट 2019 में जीतकर सांसद बने थे.. राज्य की दूसरी सीट तुरा से पार्टी ने डॉ. मुकुल संगमा की जगह सलेंग ए संगमा को प्रत्याशी बनाया है.. डॉ. मुकुल संगमा 2019 में चुनाव हार गए थे.. वे राज्य के CM भी रह चुके हैं.. वे 2021 में कांग्रेस के 11 विधायकों के साथ TMC में शामिल हो गए थे.. कांग्रेस ने पहली लिस्ट में जिन्हें टिकट दिया है वो सभी मजबूत चेहरे हैं अभी आने वाले दिनों में स्थिति साफ होगी कि और किन-किन को मौका दिया जा रहा है. बहरहाल इस बार का लोकसभा चुनाव बेहद दिलचस्प होने की उम्मादी है…

RATE NOW
wpChatIcon