किसकी जीत? किसकी हार? लोकसभा चुनाव में किसका भारी पड़ा प्रहार-lok sabha elections update

HomeBlog  किसकी जीत? किसकी हार? लोकसभा चुनाव में किसका भारी पड़ा प्रहार-lok sabha...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

 18 वीं लोकसभा के लिए देश का जनादेश सामने आ गया है…EVM से निकला परिणाम बता रहे है कि भारतीय जनता ने इस बार गठबंधन सरकार बनाने के लिए जनादेश दिया है…10 साल के बाद ये अवसर है कि किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत का 272 नंबर नहीं मिले हैं…ऐसे में ये राजनीतिक पार्टियों के साथ साथ ये जनादेश बहुत कुछ कहता है..जिसे जानना समझना बहुत जरूरी है..क्योंकि अब राष्ट्रपति जिस भी सरकार को शपथ दिलाएंगी वो देश को 5 साल चलाएगा और अपनी ऐजेंडे पर आगे बढ़ाएगा..-lok sabha elections update

NDA को पहली नजर में पूर्ण बहुमत मिला है लेकिन विपक्ष भी सरकार बनाने के लिए दम भर रहा है..ऐसे में जिसका गठबंधन जितना मजबूत रहेगा वो सरकार बनाएगा और चलाएगा…वैसे पार्टी कांग्रेस हो या फिर बीजेपी दोनों के ही पास गठबंधन की सरकार चलाने का पर्याप्त अनुभव है…इसी जनादेश ने ये भी बताया कि 2004 की तरह इस बार भी सारे एग्जिट पोल धरे के धरे रह गए…और विपक्ष ने एनडीए को कांटे की टक्कर दी..जिसकी उम्मीद धरातल पर किसी ने नहीं की थी..-lok sabha elections update

543 सीटों की इस मतगणना ने भारतीय लोकतंत्र में नई इबारत लिख दी है…जिसकी जीत हुई है वो जीत का मंथन करेंगे..जिनकी हार हुई वो हार के कारणों की चिंता करेंगे..इन सबके बीच हर पार्टी के समर्थन नाच रहे हैं गा रहे हैं… 

2024 में 18 वीं लोकसभा की जो तस्वीर साफ हुई है…वो कहती है कि 2024 में दिल्ली में गठबंधन की सरकार बनेगी, नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम बनेंगे, NDA सबसे बड़ा गठबंधन बना और बहुमत हासिल किया, कांग्रेस के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन ने कड़ी टक्कर दी, 2016 के मुकाबले कांग्रेस दोगुनी सीटें हासिल कर पाई, यूपी से लेकर पूरे देश में कांग्रेस का रिवाइवल हुआ, क्षेत्रीय दलों की ताकत काफी मजबूत हुई है, अखिलेश, ममता, नीतीश, उद्धव, स्टालिन, चंद्रबाबू सभी मजबूत हुए, SP देश के सबसे बड़े सूबे की सबसे बड़ी पार्टी बनी, मोदी सरकार ग्राउंड एंटी इनकम्बेंसी भांपने में नाकाम रही, दक्षिण भारत में बीजेपी नई सियासी जमीन बनाने में कामयाब रही…

NDA सरकार बनाती दिख रही है लेकिन उसके दो मजबूत सहयोगी नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू के भरोसे पर ही बीजेपी की ये सरकार कायम रहेगी…2014 और 2019 के बाद से 2024 में एक मजबूत संख्या बल के साथ विपक्ष लोकसभा में दिखाई देगा…जिसका बाद विपक्ष कह रहा है कि लड़ाई जनता बनाम मोदी की लड़ाई थी जिसमें जनता की जीत हुई है…

लोकसभा चुनाव के साथ साथ दो राज्यों के विधानसभा के चुनाव नतीजे भी सामने आए आंध्र प्रदेश के साथ साथ ओडिशा में बीजेपी ने सरकार बनाई है…ओडिशा में बीजेपी ने 24 साल पुरानी राजनीति को बदल लिया है…और नवीन पटनायक को सत्ता से बाहर कर दिया…जबकि आंध्र प्रदेश में चंद्र बाबू नायडू के साथ वो सत्ता में बैठेंगे…

तीसरी बार पीएम मोदी ने वाराणसी से हैट्रिक मारी…तो वायनाड और रायबरेली दोनों ही सीटों से राहुल ने जीत दर्ज की जिससे यूपी में एक बार फिर कांग्रेस का रिवाइवल हुआ है और दो लड़कों की जोड़ी पर लगा…असफलता का दाग धुल गया है…अब देखना होगा कि राहुल वायनाड और रायबरेली में से कौन सी सीट छोड़ेंगे और …उपचुनाव में क्या प्रियंका गांधी की सियासी पारी शुरू होगी…

 जिसका गठबंधन जितना मजबूत रहेगा वो सरकार बनाएगा और चलाएगा

    क्या किसी एक पार्टी को बहुमत ज़रूर मिलना चाहिए था

जनता के इस फैसले को आप कैसे देखते हैं?

RATE NOW
wpChatIcon