Analyzing the top challenges for the Party and Opposition in Lok Sabha Elections

HomeBlogAnalyzing the top challenges for the Party and Opposition in Lok Sabha...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

 Lower 01 – Decoding the Major Issues for the Party and Opposition in Lok Sabha Elections-Lok Sabha Elections the Party and Opposition news

Lower 02 – How to Analyze the Big Issues for Parties and Opposition in Lok Sabha Elections

Lower 03 – Top  big issues for Parties and Opposition in Lok Sabha Elections

Anchor Opening — नमस्कार, आप देख रहे हैं AIRR NEWS…. Lok Sabha Elections का बिगुल बज चुका है…19 अप्रैल से लेकर 1 जून तक कुल 7 चरणों में देशभर के मतदाता अपने मत से नयी सरकार की नींव रखेंगे4 जून को नतीजे आएंगे और इस बार देशवासी किसका राजतिलक करेंगे ये देखना बेहद ही दिलचस्प होगा…विश्व की सबसे बड़ी चुनावी प्रक्रिया के तहत कुल 97 करोड़ वोटर्स इस बार आम चुनावों में अपनी भागेदारी दर्ज करा सकते हैं…वहीं इस चुनाव के लिए 55 लाख EVM और 4 लाख गाड़ियों का बंदोबस्त किया गया है…-Lok Sabha Elections the Party and Opposition news

इस चुनाव को सफल बनाने के लिए करीब 10.5 लाख पोलिंग स्टेशन बनाए जाएंगे और लगभग 1.5 करोड़ पोलिंग सिक्योरिटी ऑफिसर्स की तैनाती की जाएगी…लेकिन सवाल उठता है कि इस बार के चुनावों में देश का वोटर किन मुद्दों पर अपना वोट देगा…इस बार सत्तापक्ष और विपक्ष किन मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएंगे…ऐसे कौन से मसले हैं जिनको मौजूदा सरकार हल करने में नाकाम रही है…

और सरकार को घेरने के लिए विपक्ष के पास कौन सा ऐसा मैटिरियल है जिसके दम पर विपक्ष सत्ता में वापसी का सपना देख रहा है…आम चुनावों की तारीखों के ऐलान के बाद पक्ष और विपक्ष दोनों ही एक-दूसरे पर हमलावर हैं…और अपनी-अपनी गारंटियों के साथ 2024 के चुनावी दंगल में कूद पड़े हैं..

.एक तरफ जहां सत्ताधारी बीजेपी सुशासन, सबका साथ-सबका विकास और विकसित भारत के विजन को लेकर इस चुनावी पथ पर आगे बढ़ रही है…तो वहीं बीजेपी के 10 साल के शासन को कांग्रेस ‘अन्याय काल’ बता रही है…कांग्रेस समेत पूरा विपक्ष सरकार पर बेरोजगारी, महंगाई, सरकारी संस्थाओं के निजीकरण और दुरुपयोग का आरोप लगा रहा है…चलिए अब आपको उन मुद्दों के बारे में विस्तार से बताते हैं जिन्हें सभी राजनीतिक दल इस चुनाव में पूरे जोर-शोर के साथ उठाने वाले हैं…इस बार बीजेपी ने ‘मोदी की गारंटी’ को अपना मुख्य नारा बनाया है…

युवाओं के विकास, महिलाओं के सशक्तीकरण, किसानों के कल्याण और देश में कमज़ोर पड़ रहे लोगों को उनका हक दिलाने की गारंटी सरकार दे रही है…उधर देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस ने अपनी ‘पांच न्याय गारंटी’ देश के सामने रखी है…जिसमें किसान, मज़दूर, महिला, युवा और आदिवासियों के कल्याण की बात कही जा रही है…विपक्षी गठबंधन सरकार को महंगाई, बेरोजगारी और जातिगत जनगणना पर घेरने की तैयारी कर सकता है तो वहीं सत्ताधारी बीजेपी तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था का हवाला देकर विपक्ष के इस मंसूबे पर पानी फेर सकता है…

370 जैसी जटिल समस्या को खत्म करना हो, CAA लागू करना हो या फिर समान नागरिक संहिता का रोड मैप तैयार करने की बात हो…ये तीनों मुद्दे ही बीजेपी के हॉट फेवरेट रहे हैं और बहुत हद तक सरकार ने इसे पूरा भी किया है…ऐसे में बीजेपी जनता के बीच इसे बड़ी उपलब्धि के तौर पर पेश कर सकती है लेकिन विपक्ष इसे तानाशाही और देश बांटने का प्रयास कहकर बीजेपी के बढ़ते ग्राफ में एक फुल स्टॉप लगाने की कोशिश ज़रूर करेगा…बीजेपी परिवारवाद को भी बड़ा मुद्दा बनाकर इस चुनाव में पेश कर सकती है क्योंकि अलग-अलग मंचों से पीएम मोदी भी परिवारवाद की खिलाफत करते रहे हैं…

राम-मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद से बीजेपी की लोकप्रियता में कितना इजाफा हुआ है….ये बताने की ज़रूरत किसी को नहीं है….बीजेपी इसी के दम पर 370 सीटों को पार करने का सपना भी देख रही है…2024 के आम चुनावों में बीजेपी राम मंदिर के मुद्दे को ज़रूर भुनाएगी…और देश की जनता को ये बताने का प्रयास करेगी कि कांग्रेस राम विरोधी है…आपको बता दें कि कुछ ही समय पहले सुप्रीम कोर्ट ने इलेक्टोरल बॉन्ड को रद्द करने का आदेश दिया है…ऐसे में देश की राजनीतिक लहरों में हिचकोले खाते विपक्ष को मानो ऑक्सीजन मिल गई थी…तो जाहिर सी बात है कि इस चुनाव में विपक्ष सरकार के खिलाफ इलेक्टोरल बॉन्ड के मुद्दे को भ्रष्टाचार के तौर पर पेश करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा…फसलों की MSP और किसानों की दूसरी समस्याओं को भी विपक्ष इस चुनाव में बड़ा हथियार बना सकता है…अब देखना ये होगा कि देश की जनता किस पार्टी की गारंटी पर भरोसा करके EVM का बटन दबाएगी……ऐसी ही खास खबरों के लिए देखते रहिए AIRR NEWS……..

RATE NOW
wpChatIcon