लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे अब आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे सियासी तपिश भी बढ़ती जा रही है…2024 के चुनावी मैदान में उतरी बीजेपी का सियासी एजेंडा पहले चरण तक पूरी तरह सेट था…बीजेपी इस बार का चुनाव modi गारंटी के साथ लड़ने उतरी थी…पहले चरण में प्रधानमंत्री modi ने भी हर रैली में modi की गारंटी पर लोगों से वोट की अपील की…-Lok Sabha elections news
बीजेपी की ओर से modi की गारंटी की तर्ज पर ही अब आम आदमी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए 10 गारंटियां जारी की हैं. सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम वादा कर रहे हैं कि केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर हम जनता के हित में 10 गारंटी पूरी करेंगे…
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाएंगे, देश भर में 200 यूनिट बिजली मुफ्त उपलब्ध कराएंगे, सरकारी स्कूलों को निजी स्कूलों से बेहतर बनाएंगे, निजी अस्पतालों की तर्ज पर सरकारी अस्पतालों में हर वो सुविधा देंगे जिससे उनकी गिनती वर्ल्ड क्लास अस्पतालों में होने लगे, चीन से कथित हड़पी गई जमीन वापस लाएंगे, देश और सैनिकों के हित में अग्निवीर योजना को खत्म करेंगे, फसलों के लिए MSP की गारंटी देंगे, हर साल दो करोड़ रोजगार की गारंटी पूरी करेंगे, भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गारंटी के साथ-साथ GST को भी सरल बनाएंगे जिससे देश में व्यापारियों के लिए बिज़नेस करना आसान हो जाय क्योंकि अगर देश का व्यापारी आसानी से अपना कारोबार नहीं कर सकता तो किसी भी हाल में देश का विकास सभव नहीं होगा…-Lok Sabha elections news
प्रधानमंत्री नरेंद्र modi की तर्ज पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोकसभा चुनाव के लिए लोगों को 10 गारंटी दीं…सीएम केजरीवाल ने कहा कि मेरी गिरफ्तारी की वजह से इसमें थोड़ी देरी हो गई, लेकिन अभी भी कई चरणों का चुनाव बाकी है. उन्होंने कहा कि ये केजरीवाल की गारंटी है तो मैं ये गारंटी लेता हूं कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनने के बाद इन्हें पूरा करवाउंगा. ये गारंटी भारत का विजन है. उन्होंने कहा कि आजकल देश में modi की गारंटी की चर्चा चल रही है…देश तय करे कि modi या केजरीवाल, किसकी गारंटी पर विश्वास करना है…
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ना सिर्फ अपनी गारंटी गिनाई बल्कि इस दौरान उन्होंने पीएम modi की गारंटी पर सवाल भी खड़े किए…केजरीवाल ने कहा कि पीएम modi ने पहले भी 15 लाख रुपए, हर साल 2 करोड़ रोजगार, स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू करने, 2022 में किसान आय डबल करने, 2022 में 24 घंटे बिजली देने, 15 अगस्त 2022 तक साबरमती और मुंबई के बीच बुलेट ट्रेन, 100 स्मार्ट सिटी की गारंटी दी थी…लेकिन कोई भी गारंटी पूरी नहीं हुई…लेकिन हमने स्कूल, मोहल्ला क्लीनिक बनाकर अपनी गारंटी पूरी की…एक तरफ है modi की गारंटी एक तरफ है केजरीवाल की गारंटी…अब आपको तय करना है…यानि पीएम modi के गारंटी वाले कार्ड की तर्ज पर ही अब विपक्ष भी जनता को गारंटी दे रहा है…यानि विपक्ष भी बीजेपी के नैरेटिव में फंसता नजर आ रहा है…लेकिन देखना होगा 2024 में जनता किस की गारंटी पर भरोसा करती है…-Lok Sabha elections news
modi की गारंटी की तर्ज पर ही अब आम आदमी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए 10 गारंटियां जारी की हैं.
क्या PM की गारंटी पर केजरीवाल की गारंटी भारी पड़ेगी
गारंटी पूरी करने के लिए केजरीवाल को क्या करना पड़ेगा?-Lok Sabha elections news
#modi #india #bjp #narendramodi #amitshah #congress #hindu #indian #delhi #memes #rahulgandhi #rss #politics #instagram #covid #yogiadityanath #hinduism #indianpolitics #mumbai #news #bhfyp #bjpindia #namo#godimedia #hindutva #modiji #indianarmy #meme #lockdown