Lok Sabha Elections-2024: Know how many seats PM Modi-led NDA will get, the survey report will shock the opposition

HomeBlogLok Sabha Elections-2024: Know how many seats PM Modi-led NDA will get,...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

Lok Sabha Elections-2024: Know how many seats PM Modi-led NDA will get, the survey report will shock the opposition

लोकसभा चुनाव-2024: जानिए पीएम मोदी की अगुवाई वाले NDA को मिलेंगी कितने सीटें, सर्वे रिपोर्ट से उड़ जाएंगे विपक्ष के होश

Lok Sabha Elections-2024 को लेकर एक ताजा सर्वे रिपोर्ट : लोकसभा चुनाव नजदीक होने के चलते देश के सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुट चुके हैं। जहां एक तरफ पीएम मोदी की अगुवाई वाला सत्ताधारी गठबंधन तीसरी बार चुनाव जीतने के फिराक में है वहीं विपक्षी महागठबंधन में शामिल 26 राजनीति​क पार्टियों का संगठन INDIA भी तकरीबन एक दशक बाद सत्ता वापसी के जुगाड़ में है। इस स्टोरी में हम आपको TIMES NOW द्वारा कुछ ही दिनों पहले 2024 के लोकसभा चुनाव में सीटों को लेकर किए गए एक सर्वे रिपोर्ट के बारे में बताने जा रहे हैं, जो काफी चौंकाने वाले हैं। 

टाइम्स नाउ की ताजा सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक तकरीबन 49 फीसदी लोगों का कहना है कि लोकसभा चुनाव 2024 में पीएम मोदी के नेतृत्व के आगे विपक्षी गठबंधन टिक नहीं पाएगा। वहीं 19 फीसदी लोगों के अनुसार विपक्षी दल कुछ हद तक एनडीए को टक्कर दे सकता है। जबकि कि 17 फीसदी लोगों का मानना है कि विपक्षी महागठबंधन बीजेपी को कड़ी टक्कर दे सकता है। वहीं 15 फीसदी लोगों ने पता नहीं में अपना जबाव दिया।

TIMES NOW  ​के ETG सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक आगामी लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी के नेतृत्व वाले एनडीए को तकरीबन 292 से 338 सीटें मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं कांग्रेस महागठबंधन वाले इंडिया को 106 से 144 सीटें मिलने का अनुमान है। 

जबकि तृणमूल कांग्रेस को 20 से 22 सीटें, वाईआरसीपी को 24 से 25 सीटें, नवीन पटनायत की बीजेडी को 11-13 सीटें तो वहीं अन्य के खाते में 50 से 80 सीटें मिलने की संभावना हैं। ध्यान रहे कि जब यह सर्वे किया गया था तब तृणमूल कांग्रेस विपक्षी महागठबंधन का हिस्सा नहीं थी।

यदि हम लोकसभा चुनाव 2024 में सबसे मजबूत पीएम उम्मीदवार की बात करें तो ETG  सर्वे रिपोर्ट के अनुसार सबसे मजबूत प्रधानमंत्री उम्मीदवार के रूप 64 फीसदी लोगों की पसन्द नरेन्द्र मोदी हैं। वहीं 13 फीसदी लोग राहुल गांधी के पक्ष में हैं जबकि बतौर पीएम उम्मीदवार 12 फीसदी लोगों ने अरविन्द केजरीवाल के पक्ष में अपनी राय दी। जबकि 6 फीसदी लोगों का ऐसा मानना है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही सबसे मजबूत पीएम उम्मीदवार हो सकते हैं। वहीं 5 प्रतिशत लोगों ने केसीआर के पक्ष में अपना समर्थन दिया। 

हांलाकि इस सर्वे रिपोर्ट के ठीक विपरीत आल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट का दावा है कि विपक्षी महांगठबंधन लोकसभा चुनाव 2024 में 300 से ज्यादा सीटें जीतेगा। आल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के असम से विधायक अमीनुल इस्लाम का कहना है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ 320 से 330 सीटें जीत सकता है। विधायक अमीनुल के मुताबिक बीजेपी की लोकप्रियता तेजी से गिर रही है, कर्नाटक के विधानसभा चुनाव में हम सब उसकी हार देख चुके हैं। उन्होंने दावा किया कि कर्नाटक चुनाव में मिली हार के बाद इस राज्य में बीजेपी की लोकसभा सीटें ईकाई की संख्या में पहुंच सकती हैं। विधायक इस्लाम ने कहा कि देश की आम जनता महंगाई से त्रस्त है, बीजेपी ने अपने चुनावी वादे पूरे नहीं किए हैं। ऐसे में पार्टी का जो हाल कर्नाटक में हुआ है, वही देश में भी होगा।

#LokSabhaElections-2024  #Loksabhaseats  #PMModi  #NDA  #INDIA   #PMcandidate  #SurveyReport #election #ETG #ETG_survey_report #rahul_gandhi #politics #BJP #congress #arvindkejriwal#india #airrnews

RATE NOW
wpChatIcon