Lok Sabha चुनाव में जीत के लिए बीजेपी का प्लान तैयार.. 370 सीटों पर जीत की खास प्लानिंग

HomeCurrent AffairsLok Sabha चुनाव में जीत के लिए बीजेपी का प्लान तैयार.. 370...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

Lok Sabha चुनाव में जीत की प्लानिंग

बीजेपी के राष्ट्रीय अधिवेशन का आगाज

370 सीट का टारगेट आंकड़ा नहीं बल्कि संदेश

पीएम मोदी, नड्डा समेत तमाम दिग्गज रहे मौजूद

कार्यकर्ताओं को दी गई जिम्मेदारी

‘मिशन-24’ फतह क तैयारी में बीजेपी

Lok Sabha चुनाव के लिए महज कुछ महीनों का वक्त बचा है ऐसे में बीजेपी लगातार सक्रिय है. और मिशन 2024 फतह करने की प्लानिंग कर रही है…इसी कड़ी में 17 फरवरी कोबीजेपी के राष्ट्रीय अधिवेशन की शुरुआत हुई.. बीजेपी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक से हुई.. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ संदेश दे दिया कि बीजेपी के लिए इस Lok Sabha चुनाव में 370 सीटें जीतने का लक्ष्य सिर्फ आंकड़ा नहीं है बल्कि यह श्यामा प्रसाद मुखर्जी को बीजेपी के सभी कार्यकर्ताओं की श्रद्धांजलि होगी.. दरअसल भारतीय जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने 1951 में कहा था कि एक देश में दो निशान, दो प्रधान और दो विधान नहीं चलेंगे..

यह नारा जम्मू-कश्मीर में दिया गया था.. बीजेपी अब 370 सीटों के टारगेट के जरिए ये संदेश भी दे रही है कि मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल-370 हटाया….वहीं बीजेपी महासचिव विनोद तावड़े ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बीजेपी 370 और एनडीए 400 पार में 370 सिर्फ एक आंकड़ा नहीं है.. बीजेपी कार्यकर्ता 370 सीटें जीतकर श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जो बलिदान दिया था, उन्हें श्रद्धांजलि देंगे..तावड़ें ने बताया कि पीएम मोदी ने बीजेपी जिन सीटों पर चुनाव लड़ेगी उसके लिए उम्मीदवार भी घोषित किया.. उन्होंने कहा कि पीएम ने कहा कि बीजेपी का उम्मीदवार है कमल का फूल.. साथ ही कहा कि चयन चलता रहेगा लेकिन कमल के फूल को जिताने के लिए हर कार्यकर्ता काम पर लगें… केंद्र सरकार की और बीजेपी की राज्य सरकारों की योजना के लाभार्थियों से कार्यकर्ता मिलेंगे और ये अभियान 25 फरवरी से देश भर में शुरू होगा… मोदी ने कहा कि कार्यकर्ता आने वाले 100 दिन सीधे बूथ पर काम करें, पिछली बार के मुकाबले हर बूथ पर 370 वोट ज्यादा मिले इसके लिए काम करेँ..इसके साथ ही मोदी ने ये भी कहा कि फर्स्ट टाइम वोटर को 2014 से पहले का भारत और 2014 के बाद के भारत में फर्क बताएं और उन्हें बताए कि कैसे भारत का गौरव बढ़ा है..

पीएम ने कहा कि महिला वोटर हमारे लिए सिर्फ वोटर नहीं है.जिस तरह का काम पिछले 10 साल में हमारी सरकार ने किया है, वो देखते हुए माता बहनों का आशीर्वाद हमें इस चुनाव में प्राप्त करना है , इसके लिए ज्यादा सक्रिय रहें.. इस बार बीजेपी का फोकस है कि पिछली बार के मुकाबले ज्यादा वोट बैंक हासिल करना… इसके साथ ही बीजेपी का 161 सीटों पर खास फोकस है…पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कहा कि 10 साल की विकास यात्रा अभूतपूर्व यात्रा रही.. उन्होंने कहा कि लोकसभा प्रवास योजना में 161 लोकसभा में 430 प्रवास केंद्रीय मंत्रियों के हुए.. यानी एक Lok Sabha में तीन प्रवास हुए.. ये 161 सीटें वो हैं जो पिछले चुनाव में बीजेपी ने हारी थी.. नड्डा ने भरोसा जताया कि इसमें ज्यादातर सीटें जीतने में हम कामयाब होंगे.. आने वाले 100 दिन बीजेपी का कार्यकर्ता सीधे बूथ पर टारगेट करेगा और विकास की बातें हर वोटर तक ले जाने में सफल रहेगा… यानि इस राष्ट्रीय अधिवेशन के जरिए बीजेपी ने Lok Sabha चुनाव के प्रचार का आगाज कर दि. है.. साथ ही कार्यकर्ताओं को स्पष्ट संदेश दिया है कि वो ज्यादा से ज्यादा जनता तक पहुंचे और सरकार की योजनाओं की जानकारी दे… ताकि लोकसभा चुनाव का रण जीता जा सके….

RATE NOW
wpChatIcon