The Life and Death of Rajput Leader Sukhdev Singh Gogamedi

HomeCrimeThe Life and Death of Rajput Leader Sukhdev Singh Gogamedi

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

The Life and Death of Rajput Leader Sukhdev Singh Gogamedi

“जीवन की राहों में चलते-चलते, कई बार हमें ऐसी घटनाएं देखने और सुनने को  मिलती हैं जो हमें अंदर तक झकझोर देती हैं। ऐसी ही एक घटना तब हुई जब राजपूत नेता सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या हुई। गोगामेडी, जो राष्ट्रीय राजपूत करनी सेना के अध्यक्ष थे, की हत्या 5 दिसंबर 2023 को उनके घर के पास हुई।” 

भादरा गांव में जन्मे सुखदेव सिंह गोगामेडी की मौत जितनी विवादित रही वही उनका जीवन भी उतार चढ़ाव से भरा हुआ है।  

आपको बता दे की दुनिया भर में उनकी पहचान ‘पद्मावत’ फिल्म के विरोध में में उनके किये प्रदर्शन के बाद मिली थी ।

वैसे आपको बता दे कि आरएसएस के सक्रीय सदस्य के रूप में कार्य करते करते उन्हें 2006 में राष्ट्रीय सिख संगत के राज्य अध्यक्ष पद पर चुना गया।  जो कि आरएसएस का एक सहयोगी संगठन है, और इस पद को उन्होंने 2023 तक संभाला। इसके साथ ही 2010 में उन्हें उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग का अध्यक्ष भी बनाया गया, जहा से उन्हें अल्पसंख्यक ना होने कि वजह से 2023 को पद से हटा दिया गया। 

उनकी ज़िंदगी में बदलाव तब आया जब 2018 में उन्होंने ‘पद्मावत’ के विरोध में अपनी खुद की करनी सेना बनाई, जो कि फिल्म के निर्माताओं और कलाकारों को धमकियां देने और उनके खिलाफ हिंसा करने के लिए जानी जाती थी। उन्होंने फिल्म को राजपूत समाज का अपमान करने का आरोप लगाया था। अपनी इतनी प्रशिद्धि के बाद 2019 में उन्हें एक लैंड डील में ठगी के मामले में आरोपी भी बनाया गया जहा उन पर एक व्यापारी से 1.5 करोड़ रुपये की ठगी की थी। उन्होंने व्यापारी को एक जमीन बेचने का वादा किया था, जो कि उनके पास नहीं थी।

इनकी हत्या से पहले भी इन्हे कई बार इस तरह कि घटनाओ से दो चार होना पड़ा था जैसे 2020 में हुई एक गोलीबारी में उनके दो साथी मारे गए थे और उन्हें गंभीर छोटे लगी थी 

फिलहाल उनकी इस हत्या से पुरे राजस्थान में रोष का माहौल है। राजस्थान के राजनीतिक नेताओं ने भी इस मामले की कड़ी निंदा की है और आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की। राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने भी पुलिस महानिदेशक से बात करके राज्य में कानून व्यवस्था को बनाए रखने का आदेश दिया। बाकि इस मामले में डीजीपी उमेश मिश्रा ने बताया कि सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या के बाद से आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीम जुटी हुई है। नाकाबंदी कर संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। लोग धैर्य और शांति बनाए रखे । आगे डीजीपी मिश्रा ने कहा कि रोहित गोदारा गैंग ने हत्या की जिम्मेदारी ली है। इसे ध्यान में रखते हुए पड़ोसी जिलों और बीकानेर में भी बदमाशों के कांटेक्ट को चिन्हित कर लगातार दबिश दी जा रही है। हरियाणा के डीजीपी ने भी सहयोग के लिए कहा है।  

उन्होंने बताया कि हत्यारे बातचीत करने के बहाने गोगामेडी के घर में दाखिल हुए और कुछ देर बातचीत के बाद गोलियां चलाना शुरू कर दिया। गोगामेड़ी के गार्ड ने भी जवाबी गोली चलाई। घटना के बाद दोनों हमलावरों ने उनके साथ आए नवीन शेखावत को भी गोली मार दी। इस घटना में गोगामेड़ी और नवीन की मौत हो गई जबकि परिचित अजीत गंभीर रूप से घायल है।

गोगामेडी की हत्या के पीछे की साजिश का अभी तक कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है, लेकिन पुलिस के अनुसार यह एक बदले की हत्या हो सकती है। गोगामेडी के साथी ने भी इसे एक षड्यंत्र बताया है और सरकार को चेतावनी दी है कि वे इस मामले को गंभीरता से लें।

यह थी Sukhdev Singh Gogamedi के जीवन और मौत पर हमारी पेशकश आशा है कि आपको हमारा ये कार्यक्रम पसंद आया होगा,अगर आपको ये वीडियो अच्छा लगा हो, तो कृपया इसे लाइक, शेयर और AIRR न्यूज़ को सब्सक्राइब करें। अगर आपके पास कोई प्रश्न या सुझाव हो, तो कृपया नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य दीजिये ताकि हमे और बेहतर जानकारियों भरी वीडियो बनाने में आसानी रहे। 

धन्यवाद् 

#Crime #rajput #sukhdevsinghgogamedi #Rajputleader #indiangov #bhadravillage #padmavat #RSS #firing #government #law #police #rajasthan #india #airrnews

RATE NOW
wpChatIcon