Lalu Yadav के 78वें जन्मदिन पर हुई फुल नौटंकी, कोई नाव से गिरा और नदी में बहा दिया केक तो किसी ने फोटो को ही पहना दी माला | There was a full drama on Lalu Yadav’s 78th birthday, someone fell from the boat and the cake was thrown into the river

0
21

केक काटने के चक्कर में नदी में गिरे नेताजी

लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन पर वैशाली में राजद नेताओं ने की गजब की नौटकी देखने को मिली। दरअसल, राजद नेताओं ने नदी में नाव पर केक काटा गया। इस दौरान केक काटने के चक्कर में राजद नेता जबरदस्ती नदी में गिर गया और केक को नदी में बहा दिया। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी वायरल हुआ है।

लालू के फोटो को पहना दी माला

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन पर सीवान में अजीबो-गरीब मामला हो गया। दरअसल, राजद विधायक बिहारी चौधरी ने लालू प्रसाद की तस्वीर पर माला पहना दी। इस दौरान पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद थे, लेकिन किसी ने भी उन्हें रोका नहीं। इसका वीडियो सामने आने पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया भी दी जा रही है। 

लालू प्रसाद यादव ने तलवार से काटा केक

वहीं अपने जन्मदिन पर राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने तलवार से लड्डू केक काटा। जन्मदिन के अवसर पर राजद पार्टी के नेता और कार्यकर्ता पारंपरिक अंदाज में ढोल-नगाड़ों और मिठाइयों के साथ लालू आवास पर पहुंचे। वहीं इस दौरान मिठाइयों की टोकरी और ट्रे पर लालू प्रसाद यादव की फोटो लगी पैकिंग ने सभी का ध्यान खींचा। 

यह भी पढ़ें

‘अंधेरा जितना गहरा होगा…’ घर से दूर रहकर तेज प्रताप यादव ने अपने पिता को किया याद, बेटी ने कहा- ‘हमारे सुपरमैन’

जीतनराम मांझी ने इस अंदाज में दी बधाई

वहीं जीनतराम मांझी ने अपने अंदाज में लालू प्रसाद यादव को जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- लाठी में तेल पिलवाकर समाज को बांटने वालों के व्यवहार में बदलाव आ ही नहीं सकता। “आज जब सरकार में नहीं हैं तो साहेब तलवार से केक काट रहें हैं, गलती से बेटवा कुछ बन गया तो AK-47 से केक को उड़ाया जाएगा” है ना लालू जी। खैर जन्मदिन की बधाई लालू प्रसाद जी।



[ad_1]

Source link

RATE NOW

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here