Shraddha Arya Love Life: जी टीवी के पॉपुलर शो कुंडली भाग्य में प्रीता की भूमिका निभाकर पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली श्रद्धा आर्या किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. वैसे तो श्रद्धा ने किसी भी रिलेशनशिप को छुपा कर नहीं रखा था. लेकिन, राहुल नागल संग शादी से पहले अपने इस रिश्ते को उन्होंने काफी सीक्रेट रखा था.
मालूम हो, श्रद्धा आर्या के पति राहुल नागल का एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से कोई वास्ता नहीं है और वो नेवी में एक ऑफिसर के पोस्ट पर कार्यरत हैं. काफी वक्त तक एक दूसरे को डेट करने के बाद श्रद्धा और राहुल ने 16 नवंबर 2021 को दिल्ली में सात फेरे लिए थे.
एनआरआई शख्स संग की थी सगाई
बहुत कम लोग जानते होंगे कि राहुल संग शादी करने से पहले श्रद्धा आर्या दो और लोगों को डेट कर चुकी हैं.एक शख्स के संग तो शादी तक बात पहुंच गई थी, लेकिन बीच में ही एक्ट्रेस ने सगाई तोड़ दी. 2015 में श्रद्धा ने एनआरआई बिजनेसमैन जयंतरत्ती के संग सगाई की थी.
जयंत ने रखी थी श्रद्धा के आगे शर्त
जब ये सगाई टूटी तो इसके पीछे की वजह कंपैटिबिलिटी इश्यूज को बताया गया.दरअसल, सगाई के बाद एक्ट्रेस को लगने लगा था कि जयंत के साथ उनका तालमेल कुछ ठीक नहीं बठ रहा है. रिपोर्ट की मानें तो शादी से पहले ही जयंत ने शद्धा के आगे एक बड़ी शर्त रख दी थी.
आलम सिंह मक्कर को किया डेट
श्रद्धा से जयंत ने कहा था कि उन्हें शादी के बाद एक्टिंग छोड़नी पड़ेगी. एक्ट्रस को ये बात खटक गई और उन्होंने सगाई तोड़ने का फैसला कर लिया. जयंत के बाद श्रद्धा की लाइफ में आलम सिंह मक्कर की एंट्री हो गई. दोनों को एक सा नच बलिए में भी देखा गया था.
राहुल नागल के रूप में मिला प्यार
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस शो के बाद ही दोनों का ब्रेकअप हो गया था.दो रिश्ते टूटने के बाद श्रद्धा को राहुल नागल के रूप में सच्चा प्यार मिला. श्रद्धा ने इस रिश्ते को काफी छुपाकर रखा और शादी की खबर जब सामने आतो फैंस हैरान रह गए.
ये भी पढ़ें:- दोस्ती का ढोंग रचा इस हसीना ने छीना सुपरस्टार एक्ट्रेस का पति? मिला होम ब्रेकअर का टैक
[ad_1]
Source link