मणिपुर में Kuki v/s Meitei faction के बीच फायरिंग, 19 अप्रैल के बाद राज्य में पहली बड़ी घटना 

HomeBlogमणिपुर में Kuki v/s Meitei faction के बीच फायरिंग, 19 अप्रैल के...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

मणिपुर में फिर हुई हिंसा-Kuki v/s Meitei faction

Kuki v/s Meitei faction के बीच फायरिंग

चुनाव के पहले चरण में भी हुई थी फायरिंग

गोलीबारी ने लोगों में दहशत का माहौल

मणिपुर के लुवांगसनोल सेकमाई में 23 अप्रैल को Kuki v/s Meitei faction के बीच गोलीबारी हुई.. 19 अप्रैल को पहले फेज के लोकसभा चुनाव के दौरान इनर मणिपुर लोकसभा सीट पर हुई फायरिंग के बाद ये मणिपुर में फायरिंग की पहली घटना है.. फिलहाल किसी की जान जाने की खबर नहीं है.. हालांकि, गोलीबारी की वजह से आसपास के गांवों के लोग परेशान नजर आए… कमेटी ऑन ट्राइबल यूनिटी (CoTU) ने इसे मैतेई गुट और अरामबाई टैन्गोल का कुकी-जो पर हमला बताते हुए इसकी निंदा की है.. CoTU के मीडिया सेल कॉर्डिनेटर लुन किपगेन ने बताया कि अरामबई टैन्गोल और मैतेई उग्रवादियों ने लोकसभा चुनाव के पहले फेज की वोटिंग के दौरान उपद्रव किया था. अब इन गुटों ने अपनी इमेज सुधारने के लिए फाइलेंग-लुवांगसांग्गोल गांव में कुकी-जो पर हमला किया है.. -Kuki v/s Meitei faction

किपगेन ने बताया कि 14 अप्रैल को फाइलेंग मोल में हालिया समय का सबसे बुरा मानवाधिकार उल्लंघन हुआ था.. इस दिन मैतेई और अरामबाई टैन्गोल ने जो हमला किया था, उसमें दो कुकी-जो वॉलंटियर्स की जान चली गई थी.. किपगेन ने ये भी कहा कि अब तक प्रशासन ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है..किपगेन ने कहा कि संबंधित प्रशासन की तरफ से कोई कार्रवाई न होने की वजह से मैतेई उग्रवादी और अरामबाई टैन्गोल पहले से ज्यादा प्रभावी हो गया है.. इसी वजह से फाइलेंग मोल में कुकी-जो समुदाय के दो लोगों की हत्या के एक हफ्ते के बाद ही दूसरा हमला कर दिया गया.. किगपेन ने कहा कि अब बहुत हो गया है.. -Kuki v/s Meitei faction

इस इलाके में शांति बनाए रखने के लिए हमें और कितना बलिदान देना होगा? केंद्र सरकार को इस मामले में दखल देना चाहिए और एन बीरेन सिंह को निर्देश देना चाहिए कि वे कुकी-जो समुदाय के लोगों पर हो रहे इन हमलों को रोकें.. बिरेन सिंह को देखना चाहिए कि उनकी वजह से उनके अपने समुदाय और कुकी-जो लोगों को कितनी बर्बादी सहनी पड़ी है। उन्हें शांति से इस्तीफा दे देना चाहिए.. आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के फर्स्ट फेज के दौरान 19 अप्रैल को बिष्णुपुर जिले के थमनपोकपी में एक मतदान केंद्र पर गोलीबारी हुई.. इसमें 3 लोग घायल हो गए.. वहीं, इंफाल ईस्ट के थोंगजू के एक बूथ पर EVM में तोड़फोड़ की खबर सामने आई..

हालांकि हमला किसने किया, इसकी जानकारी नहीं है.. राज्य की दो सीटों- इनर मणिपुर और आउटर मणिपुर सीट पर 19 अप्रैल को वोटिंग हुई थी..  आउटर सीट के हिंसा प्रभावित इलाकों के कुछ बूथ पर 26 अप्रैल को भी वोटिंग होगी.. राज्य में पिछले साल 3 मई से कूकी और मैतेई समुदाय के बीच आरक्षण को लेकर हिंसा चल रही है.. कुकी संगठनों ने कुछ दिन पहले लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का ऐलान किया था..  उन्होंने न्याय नहीं तो वोट भी नहीं का नारा लगाया है.. राज्य में अब तक हुई हिंसा की घटनाओं में 200 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं.. 1100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.. 65 हजार से ज्यादा लोग अपना घर छोड़ चुके हैं… ऐसी ही खबरों की जानकारी के लिए आप जुड़े रहिए AIRR NEWS के साथ..

RATE NOW
wpChatIcon