Home Sports know truth behind fir filed against virat kohli what police said bengaluru chinnaswamy stadium stampede rcb victory

know truth behind fir filed against virat kohli what police said bengaluru chinnaswamy stadium stampede rcb victory

know truth behind fir filed against virat kohli what police said bengaluru chinnaswamy stadium stampede rcb victory

Virat Kohli FIR: IPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ऐतिहासिक जीत से अगले दिन एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ मच गई थी, जिसमें 11 लोगों की जान चली गई थी. इस मामले में RCB फ्रैंचाइजी उन सभी 11 लोगों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा कर चुकी है, जिनकी इस घटना में मौत हुई थी. वहीं आरसीबी फ्रैंचाइजी समेत कई अन्य पार्टियों के खिलाफ FIR दर्ज हो चुकी है. इस बीच विराट कोहली के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज करवाए जाने की खबर है.

एक सामाजिक कार्यकर्ता एचएम वेंकटेश ने कब्बन पार्क थाने में विराट कोहली के खिलाफ शिकायत दर्ज करने की कोशिश की. वेंकटेश ने आरोप लगाया कि विराट ने ‘IPL’ के माध्यम से जुए को बढ़ावा दिया है. इसके साथ ही आरोप लगाया गया कि मैदान के बाहर मची भगदड़ में विराट का हाथ है और उनपर कानूनी कार्यवाई की जानी चाहिए.

क्या विराट कोहली के खिलाफ दर्ज हुआ केस?

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक पुलिस का कहना है कि एचएम वेंकटेश की शिकायत की समीक्षा की जाएगी, लेकिन विराट कोहली के खिलाफ अभी तक अलग से FIR दर्ज नहीं की गई है. बताते चलें कि चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई घटना के बाद सोशल मीडिया पर ‘अरेस्ट कोहली’ का टॉपिक ट्रेंड करने लगा था.

बेंगलुरु भगदड़ मामले में अब तक 4 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इनमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के एक सीनियर अधिकारी निखिल सोसाले का भी नाम शामिल है, उनके अलावा 3 इवेंट मैनेजमेंट से जुड़े लोगों पर गाज गिरी है. कर्नाटक राज्य क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) के खिलाफ भी FIR दर्ज की गई थी, मामला इतना गंभीर हो चला है कि KSCA के सचिव ए शंकर और ईएस जयराम भगदड़ मामले में नैतिक जिम्मेदारी का हवाला देकर अपने-अपने पद से इस्तीफा दे चुके हैं.

यह भी पढ़ें:

RCB होगी IPL 2026 से बैन? कैसे और क्यों BCCI ले सकता है बड़ा फैसला; यहां जानें

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी का निधन, कराची में दफनाया गया; सामने आया ‘खतरनाक’ वीडियो

[ad_1]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here