टूरिस्ट्स के लिए लिए तानाशाह ने खोली देश की सीमाएं, मनोरंजन का अच्छा-खासा इंतजाम

0
123
Kim Jong Un plan

उत्तर कोरिया के सनकी तानाशाह Kim Jong Un ने अपना चाल-चरित्र बदल लिया है…बात-बात पर बम गोला बारूद की धमकी करने वाला नॉर्थ कोरिया का तानाशाह Kim Jong Un सैर सपाटे की बातें कर रहा है…ऐसे में उत्तर कोरिया रंगीन हो गया है क्योंकि बारूदी बवंडर लाने वाले किम ने पर्यटकों के स्वागत की तैयारी कर ली है, उनके लिए खास तैर पर देश की सीमाएं खोल दी हैं…जो किम मिसाइलों के साथ इतराता था वो बर्फीली वादियों में इठला रहा है…-Kim Jong Un plan

किम के दिमाग में एक नया प्लान पनप रहा है…ये प्लान दुनिया के लिए निराला है, क्योंकि नॉर्थ कोरिया की जिस धरती पर कोई कदम नहीं रखना चाहता उसी धरती पर भीड़ उमड़ रही है…सनकी कुछ ऐसा कर रहा है जिसे देखकर दुनिया हैरान है…-Kim Jong Un plan

दरअसल कोरोना महामारी की शुरुआत में अपनी सीमाओं को बंद करने वाले Kim Jong Un ने नॉर्थ कोरिया आने वाले टूरिस्ट के लिए अपने देश के दरवाजे खोल दिए हैं…रूसी राष्ट्रपति पुतिन और Kim Jong Un की बढ़ती दोस्ती का नतीजा ये है कि नॉर्थ कोरिया में भारी तादाद में रूसी टूरिस्ट आ रहे हैं…अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर Kim Jong Un के देश में ऐसा क्या है जो रूसी लोगों को अपनी ओर खींच रहा है…तो चलिए आपको वो धरती दिखा देते हैं…आपको किम के उसे पैलेस का उस होटल का दीदार करा देते हैं जिसे नॉर्थ कोरिया का स्वर्ग कहा जाता है…-Kim Jong Un plan

उत्तर कोरिया के पूर्वी तट पर वॉनसन शहर से लगभग 12 मील दूर बना है मासिक्रयोंग स्की रिसॉर्ट…कहा जाता है कि किम ने इस रिसॉर्ट को केवल 10 महीनों में बनाया था…पर्यटकों के लिए किम जोंग ने रिसॉर्ट में कई तरह की सुविधाएं मुहैया कराई हैं…इस रिसॉर्ट में आने वाले लोग स्कीइंग का मजा ले सकते हैं…यहां शानदार होटल में एक स्विमिंग पूल है…सोना बाथ, हमाम और मसाज की पूरी सुविधा है…यहां कई तरह के एडवेंचर्स गेम की भी सुविधा है…माना जाता है कि Kim Jong Un ने इस रिसॉर्ट को बनाने में लगभग 24 मिलियन पाउंड खर्च किए हैं…क्योंकि वो दुनिया के पर्यटकों के सामने उत्तर कोरिया की एक अमीर छवि पेश करना चाहता है…

इन दिनों किम के इस रिसॉर्ट में पर्यटकों का जमावड़ा लग रहा है…बम बारूद से खेलने वाला Kim Jong Un ने भी अपने इस रिसॉर्ट का दौरा किया है…जिस वक्त Kim Jong Un ने इस रिसॉर्ट का दौरा किया वहां लोगों को हंसते मुस्कुराते खेलते कूदते देखकर किम के चेहरे की मुस्कान देखने लायक थी…यूं तो Kim Jong Un की जिस धरती पर अक्सर मिसाइलों का शोर सुनाई देता है…वो शोर यहां नहीं है…नॉर्थ कोरिया के इस वंडरलैंड में नाच गाना हो रहा है…बच्चे खिलखिला रहे हैं…युवा एडवेंचरस गेम खेल रहे हैं…बुजर्ग लोग हसीन वादियों में राहत की सांस ले रहे हैं…किम का ये रिसॉर्ट उसका सपना है…इस रिसॉर्ट की भी अपनी एक कहानी है..ये कहानी किम के उस ख्वाब से जुड़ी हुई है जिसे पूरा करने की हसरत किम के दिल में अब भी हिलोरें मारती है…

किम का प्लान था कि वो इस रिसॉर्ट को ऐसा बनाएंगे कि 2016 तक हर साल 10 लाख विदेशी टूरिस्ट आ सकें

क्या सिर्फ रूस को लोगों की एंट्री के लिए किम ने अपने देश में पर्यटन खोला?

 पैसे कमाने के लिए किम का अगला प्लान क्या होगा?

RATE NOW

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here