नॉर्थ कोरिया के तानाशाह Kim Jong Un की दुनिया निराली है…रहस्यमयी है…किम की जमीन पर ऐसे न जाने कितने राज दफ्न हैं जिनके बारे में दुनिया सोच तक नहीं सकती…यही वजह है कि किम के देश में परिंदा भी किम की इजाजत के बिना बॉर्डर पार नहीं करता…लेकिन अब खुद तानाशाह रूसी पर्यटकों के स्वागत के लिए बॉर्डर पर खड़ा हो गया है…
सच कहे तो नॉर्थ कोरिया में हसीन बगीचा सज चुका है…यहां स्वीटजरलैंड वाला फील है…बैंकॉक वाली मस्ती है…यहां का कल्चर…यहां की रंगीनियत…यहां की खुशबू…यहां का बजार…रूसी लोगों को खूब भा रहा है…किम ने रूसी पर्यटकों के लिए अपने देश के दरवाजे पूरी तरह खोल दिए हैं..यही वजह है कि रूसी पर्यटकों का किम के इस वंडरलैंड में आना जाना शुरू हो गया है..2024 की शुरुआत के बाद से अब तक लगभग 200 रूसी पर्यटकों ने किम के इस रिसॉर्ट में रात गुजारी है…
किम के इस वंडरलैंड में सबसे खास है स्कीइंग वाला बर्फीला गेम…नॉर्थ कोरिया आने वाला हर रूसी टूरिस्ट यहां स्कीइंग का मजा ले रहा है…सच मानें तो बर्फबारी में स्कीइंग का लुत्फ उठाने से अच्छा कोई रोमांच नहीं है…दरअसल स्कीबाजी या स्कीइंग बर्फ पर फिसलने वाला खेल है… इस खेल में पांव के नीचे स्की बांधकर बर्फ पर फिसला जाता है. इस गेम को खेलने के लिए खास तरीके के जूते पहने जाते हैं..और फिर इन्हें पहन कर बर्फ वाली जमीन पर इंसान फर्राटे भरता है..स्कीइंग वाला ये गेम नॉर्थ कोरिया में रूसी पर्यटकों को खूब भा रहा है..
दरअसल Kim Jong Un ने इस रिसॉर्ट को 2014 में लॉच किया था…किम का प्लान था कि वो इस रिसॉर्ट को ऐसा बनाएंगे कि 2016 तक हर साल 10 लाख विदेशी टूरिस्ट आ सकें…किम ने जो सोचा था असल में वैसा तो नहीं हुआ लेकिन 2020 तक हर साल 5000 टूरिस्ट नॉर्थ कोरिया जरूर आए…लेकिन कोरोना महामारी के बाद किम के प्लान को फेल हो गया…किम ने अपनी सीमाओं को पूरी तरह बंद कर दिया…लेकिन अब किम ने एक बार फिर पर्यटकों के लिए अपने देश के दरवाजे खोल दिए हैं..लेकिन कुछ खास देशों के पर्यटकों को ही उनके देश आने की इजाजत दी है…और इन देशों की लिस्ट में पहला नाम है रूस…
दरअसल किम के दिमाग में कई तरह के प्लान चल रहे हैं…जो किम जोंग हथियारों की बिक्री से अपना देश चलाता है अब वही किम टूरिजम से अपने देश के लिए खजाना भरने की तैयारी में है…किम के दिमाग में जो प्लान चल रहे हैं उससे न केवल दुनिया की नजरों में नॉर्थ कोरिया की तस्वीर बदलेगी बल्कि ये प्लान दुनिया की नजरों में किम की शख्सियत भी बदल देंगे…
किम के इस पर्यटन प्लान से अमेरिका तक खलबली है….दरअसल अमेरिकी की टेंशन की वजह किम का टूरिस्ट प्लान नहीं बल्कि रूस के लिए नॉर्थ कोरिया के दरवाजे खुलना है..पेंटागन को शक है कि कहीं पर्यटन की आड़ में किम और पुतिन कहीं कोई बड़ा खेलान न कर दें…फिलहाल किम और पुतिन का प्लान कुछ भी हो लेकिन रूसी पर्यटकों को किम का ये वंडरलैंड खूब भा रहा है…
किम का प्लान था कि वो इस रिसॉर्ट को ऐसा बनाएंगे कि 2016 तक हर साल 10 लाख विदेशी टूरिस्ट आ सकें
क्या सिर्फ रूस को लोगों की एंट्री के लिए किम ने अपने देश में पर्यटन खोला?
पैसे कमाने के लिए किम का अगला प्लान क्या होगा?