केजरीवाल की पत्नी सुनीता ने दिल्ली में किया पहला रोड शो, जनता से की भावुक अपील

0
93
Kejriwal wife first road show

दिल्ली में आप का रोड शो-Kejriwal wife first road show

केजरीवाल की पत्नी ने किया रोड शो

सुनीत केजरीवाल ने जनता से की भावुक अपील

पूर्वी दिल्ली के लोकसभा उम्मीदवार कुलदीप कुमार के लिए प्रचार

राजधानी दिल्ली में 27 अप्रैल को आम आदमी पार्टी ने रोड शो किया. खास बात ये रही कि इस रोड शो को सीएम Arvind Kejriwal की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने लीड किया.. प्रचार वैन पर सवार, हाथ जोड़े लोगों का अभिवादन स्वीकार करती सुनीता केजरीवाल आगे बढ़ती रहीं और इस दौरान समर्थक ‘I Love Kejariwal’ के पोस्टर हाथ में लिए रहे. पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी में सड़क पर उनका काफिला पहुंचा, जिसमें दिल्ली भर से आम आदमी पार्टी के मंत्री, विधायक, पार्षद और कार्यकर्ता शामिल हुए. -Kejriwal wife first road show

बता दें कि, Arvind Kejriwal की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली में सुनीता केजरीवाल का पहला राजनीतिक अभियान है… पूरे रोड शो के दौरान, समर्थकों के हाथ में ‘जेल का जवाब वोट से’…’वी मिस यू केजरीवाल” ‘आई लव केजरीवाल” के पोस्टर दिखे. रोड शो के दौरान सीएम की पत्नी ने जनता से भावुक अपील की. उन्होंने कहा कि, ‘सभी को मेरा नमस्कार-प्रणाम, आपके मुख्यमंत्री मेरे पति को जबरदस्ती जेल में डाल दिया गया, जबकि कोर्ट ने उन्हें दोषी करार नहीं दिया है… -Kejriwal wife first road show

वहीं सुनीता केजरीवाल ने आगे कहा कि, ‘जांच 10 साल चलेगी तो 10 साल जेल में रखेंगे. ये नया सिस्टम निकाला है कि जांच तक जेल में रखेंगे. Arvind Kejriwal को 22 साल से शुगर है, 12 साल से इन्सुलिन ले रहे हैं. इन्सुलिन नहीं दी तो किडनी-लिवर खराब हो जाएगा. क्या Arvind Kejriwal को मारना चाहते हैं. दिल्ली के लोग Arvind Kejriwal को प्यार करते है.’..

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, ‘Arvind Kejriwal का क्या कसूर है? Arvind Kejriwal ने दिल्ली में बिजली फ्री की है. आपके बच्चों के लिए स्कूल बनाए, इसलिए केजरीवाल को गिरफ़्तार किया. अरविन्द केजरीवाल शेर हैं. अरविन्द केजरीवाल को कोई झुका नहीं सकता है. आज भारत मां की ये बेटी आपसे विनती करती है कि देश को तानाशाही से बचाओ. वोट की ताकत को समझो. 25 मई को सब वोट देने जाएं, लोकतंत्र को बचाएं. जेल का जवाब वोट से देंगे. सब मिलकर तानाशाही से लड़ेंगे और जीतेंगे.‘..  

सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद राष्ट्रीय राजधानी में राजनीति गरमा गई है. भाजपा और आप दोनों एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं. इसी बीच भाजपा ने सिविल लाइंस स्थित सीएम आवास के पास साइन बोर्ड पर पोस्टर चिपका दिया है. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने सीएम आवास की ओर जाने वाला रास्ता दिखाते हुए एक फ्लेक्स बोर्ड चिपकाया है. पोस्टर पर लिखा है, “शीशे का महल भ्रष्टाचार का अड्डा, मुख्यमंत्री निवास, 6 फ्लैग स्टाफ रोड सिविल लाइंस”. पोस्टर में सीएम आवास की ओर भी इशारा किया गया है. बोर्ड सीएम आवास से कुछ मीटर की दूरी पर है.. भाजपा कह रही है कि लोग इंडिया गेट और अन्य स्मारकों को देखने के लिए दिल्ली आते हैं. हम चाहते हैं कि लोग भ्रष्टाचार के केंद्र शीश महल को देखने आएं.

वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “हमने वह रास्ता दिखाया है जहां से दिल्ली को लूटने की योजना बनाई जाती है.” उन्होंने कहा, “यह आवास ही कारण है कि सीएम केजरीवाल अपना पद नहीं छोड़ रहे हैं.”  भाजपा नेता ने कहा, “लोग राष्ट्रीय स्मारकों को देखने के लिए दिल्ली आते हैं, उन्हें भ्रष्टाचार के केंद्र शीश महल की झलक पाने के लिए भी यहां आना चाहिए.” ..

पिछले साल दिल्ली के मुख्यमंत्री Arvind Kejriwal पर अपने आधिकारिक आवास के जीर्णोद्धार पर 45 करोड़ रुपये खर्च करने का आरोप लगा था, जिसके कारण भाजपा ने उनके इस्तीफे की मांग की थी. दूसरी ओर, जब मुख्यमंत्री की पत्नी सुनीता केजरीवाल पूर्वी दिल्ली के लोकसभा उम्मीदवार कुलदीप कुमार के चुनाव प्रचार के लिए पूर्वी दिल्ली में रैली कर रही है, तो पार्टी की ओर से आई लव केजरीवाल के बैनर लगाए गए हैं…कुल मिलाकर दिल्ली में मौसम के पारे के साथ-साथ सियासी तापमान भी चढ़ा हुआ है… ऐसी ही सियासी खबरों के लिए जुड़े रहिए AIRR NEWS के साथ..

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER.

Never miss out on the latest news.

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

RATE NOW

LEAVE A REPLY

We cannot recognize your api key. Please make sure to specify it in your website's header.

    null
     
    Please enter your comment!
    Please enter your name here