Lower 01 – The Top 10 Aspects to Grasp about Kejriwal’s 10 Guarantees-Kejriwal Guarantees news
Lower 02 – A Step-by-Step Guide to Unraveling Kejriwal’s 10 Guarantees
नमस्कार, आप देख रहे हैं AIRR NEWS….जब से केजरीवाल बेल पर जेल से बाहर आए हैं…उनके तौर, तरीके और तेवर पहले से कई ज़्यादा तीखे और तल्ख हो चुके हैं…कोर्ट के आदेश पर 2 जून को उन्हें दोबारा सरेंडर करना है…ये बात केजरीवाल को अच्छे से पता है कि उनके पास समय कम है और काम बहुत ज़्यादा…तभी तो केजरीवाल कह रहे हैं कि जमानत के इन 20 दिनों में वो 24 घंटे काम करेंगे…केजरीवाल एक के बाद एक रैलियां और रोड शो करके बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सीधे टारगेट कर रहे हैं…पार्टी मुख्यालय में 12 मई को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी को खोखला बताते हुए..-Kejriwal Guarantees news
खुद देशवासियों को 10 गारंटियां दीं…केजरीवाल के कहा कि, अगर इंडिया गठबंधन की सरकार बनती है तो देश में 24 घंटे बिजली आएगी, गरीब लोगों को 200 यूनिट फ्री बिजली दी जाएगी, देश की शिक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाएगा, दिल्ली और पंजाब की तरह पूरे देश में सभी सरकारी स्कूलों को प्राइवेट स्कूलों से बेहतर किया जाएगा, देश के सभी सरकारी अस्पतालों में अच्छे और मुफ्त इलाज की व्यवस्था की जाएगी…केजरीवाल ने अपनी 10 गारंटियों में देश की सुरक्षा का मुद्दा भी उठाया, उन्होंने कहा कि, हमारी सरकार बनते ही चीन के कब्जे वाली जमीन को छुड़ाया जाएगा, अग्निवीर योजना को खत्म कर दिया जाएगा, सेना में हर तरह की ठेकेदारी बंद की जाएगी…किसानों का रुख करते हुए केजरीवाल ने कहा कि…-Kejriwal Guarantees news
हमारी सरकार बनने के बाद स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट के आधार पर MSP कानून बनाकर किसानों को उनकी फसल का पूरा और उचित मूल्य देंगे…दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाएंगे औरदेश के युवाओं को हर साल 2 करोड़ रोजगार मुहैया कराएंगे…बीजेपी पर प्रहार करते हुए केजरीवाल ने ये भी गांरटी दी कि अगर उनकी सरकार सत्ता में आती है तो दिल्ली और पंजाब की तरह पूरे देश से भ्रष्टाचार को जड़ से मिटाएंगे और बीजेपी की वॉशिंग मशीन को चौराहे पर खड़ा करके तोड़ दिया जाएगा…उन्होंने कहा कि आजकल देश में मोदी की गारंटी की खूब चर्चा चल रही है लेकिन पूरा देश जानता है कि मोदी जी की गारंटियां महज एक दिखावा हैं…केजरीवाल यहीं नहीं रुके, उन्होंने प्रधानमंत्री पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि…
पीएम के 15 लाख आज तक किसी के अकाउंट में नहीं आए, ना ही 2 करोड़ रोजगार मिले, किसानों को MSP की गारंटी भी नहीं मिली, ना ही किसानों की आय को दोगुना किया गया…इसके अलावा 2022 तक 24 घंटे बिजली, साबरमती और मुंबई के बीच बुलेट ट्रेन और पीएम मोदी की 100 स्मार्ट सिटी की गारंटी आजतक पूरी नहीं हुईहै…वहीं, हमने जो कहा है उसे करके दिखाया है और आगे भी हम अपनी 10 गारंटियों को पूरा करके दिखाएंगे…केजरीवाल के ये दावे और वादे असल में कितने पूरे होते हैं इस पर भी सवाल खड़ा होता है…
क्योंकि केजरीवाल ये खुद भी कह चुके हैं कि इन 10 गारंटियों के बारे में उन्होंने अभी इंडिया गठबंधन के अपने दूसरे साथियों से कोई चर्चा नहीं की है…ऐसे में, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि केजरीवाल की गारंटियों पर इंडिया गठबंधन की मोहर लगेगी या फिर केजरीवाल के ये दावे महज चुनावी जुमले ही साबित होंगे.…राजनीति से जुड़ी ऐसी ही खास जानकारी के लिए देखते रहिए AIRR NEWS……..
Hashtag —
#Kejriwal
#Delhi
#AAP
#Politics
#Governance
#KejriwalGuarantees
#DelhiProgress
#AAPGovernment
#GovernmentPolicies
#GoodGovernance
#Accountability
#PoliticalLeadership
#ProgressiveIndia
#PublicInterest
#KejriwalAdministration