karan johar carries ladies hand bag with coat pant in new photoshoot says fashion ka koi gender nahi hota | करण जौहर ने कोट-पैंट के साथ कैरी किया लेडीज पर्स, कहा

HomePhoto Gallerykaran johar carries ladies hand bag with coat pant in new photoshoot...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

करण जौहर ने ब्लैक कलर के ब्लेजर पैंट में अपनी तस्वीरें शेयर की हैं. इस लुक में वे काफी डैशिंग दिख रहे हैं.

करण जौहर ने ब्लैक कलर के ब्लेजर पैंट में अपनी तस्वीरें शेयर की हैं. इस लुक में वे काफी डैशिंग दिख रहे हैं.

ब्लैक चश्मा और गले में मोटी चेन पहनकर करण जौहर ने अपने लुक को फाइनल किया.

ब्लैक चश्मा और गले में मोटी चेन पहनकर करण जौहर ने अपने लुक को फाइनल किया.

लेकिन सभी का ध्यान करण जौहर के कंधे पर लगे लेडीज बैग पर गया. फिल्म मेकर इस दौरान ग्रीन कलर का लेडीज बैग कैरी करते दिखे.

लेकिन सभी का ध्यान करण जौहर के कंधे पर लगे लेडीज बैग पर गया. फिल्म मेकर इस दौरान ग्रीन कलर का लेडीज बैग कैरी करते दिखे.

करण जौहर ने इस बैग के साथ जमकर फोटोशूट कराया. तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने एक खास कैप्शन भी लिखा.

करण जौहर ने इस बैग के साथ जमकर फोटोशूट कराया. तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने एक खास कैप्शन भी लिखा.

करण जौहर ने लिखा- 'एक आदमी ग्रेस के साथ केली भी ले जा सकता है. फैशन का कोई जेंडर नहीं होता.'

करण जौहर ने लिखा- ‘एक आदमी ग्रेस के साथ केली भी ले जा सकता है. फैशन का कोई जेंडर नहीं होता.’

फैंस करण जौहर की इन तस्वीरों और कैप्शन को काफी पसंद कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 'अब हम एक निर्देशक से एक मॉडल बनने की काबिलियत देखते हैं.'

फैंस करण जौहर की इन तस्वीरों और कैप्शन को काफी पसंद कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ‘अब हम एक निर्देशक से एक मॉडल बनने की काबिलियत देखते हैं.’

एक दूसरे फैन ने कमेंट किया- 'नॉलेज ही पावर है.' इसके अलावा चंकी पांडे की वाइफ भावना पांडे ने हार्ट इमोजी के साथ करण जौहर को सराहा है.

एक दूसरे फैन ने कमेंट किया- ‘नॉलेज ही पावर है.’ इसके अलावा चंकी पांडे की वाइफ भावना पांडे ने हार्ट इमोजी के साथ करण जौहर को सराहा है.

Published at : 22 Dec 2024 11:12 AM (IST)

बॉलीवुड फोटो गैलरी

बॉलीवुड वेब स्टोरीज



Source link

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER.

Never miss out on the latest news.

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

RATE NOW
wpChatIcon
wpChatIcon