सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनोट को मारा थप्पड़, CISF जवान के सपोर्ट में किसान नेता -kangana ranaut latest news

HomeBlogसांसद और एक्ट्रेस कंगना रनोट को मारा थप्पड़, CISF जवान के सपोर्ट...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनोट को पड़ा थप्पड़-kangana ranaut latest news

CISF महिला जवान कुलविंदर कौर ने मारा थप्पड़

कॉन्स्टेबल कुलविंदर कौर को सस्पेंड कर दिया गया

किसान संगठन ने किया कुलविंदर का सपोर्ट

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने भी किया समर्थन

कंगना ने कहा- पंजाब में बढ़ता आतंकवाद चिंता का विषय

आखिर क्यों पड़ा सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनोट को थप्पड़… CISF महिला जवान ने मारा चांटा.. चंडीगढ़ एयरपोर्ट की घटना से सब हैरान.. क्या वजह थी जिसने महिला जवान को थप्पड़ मारने पर किया मजबूर.. आज आपको इस वीडियो में बताएंगे.. नमस्कार आप देख रहे हैं AIRR NEW… हिमाचल की मंडी सीट से BJP की लोकसभा सांसद चुनी गईं एक्टर कंगना रनोट को थप्पड़ मारे जाने की घटना तूल पकड़ रही है.. -kangana ranaut latest news

CISF की आरोपी लेडी कॉन्स्टेबल कुलविंदर कौर को सस्पेंड कर दिया गया है.. कंगना को 6 जून को चंड़ीगढ़ एयरपोर्ट पर कुलविंदर ने थप्पड़ मारा था.. इस घटना के बाद कंगना ने कहा- मेरी चिंता है कि जो आतंकवाद पंजाब में बढ़ रहा है, उसे हम कैसे हैंडल करेंगे.. इस मामले में किसान संगठन कुलविंदर के समर्थन में आ गए हैं। किसान नेता सरवण पंधेर ने आरोप लगाया कि कंगना का डोप टेस्ट होना चाहिए..पंधेर ने यह भी दावा किया कि कुलविंदर के बच्चों को गायब कर दिया गया है।-kangana ranaut latest news

सरकार इसकी जानकारी दें वर्ना वे विरोध-प्रदर्शन करेंगे..सिखों की सर्वोच्च संस्था शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) भी कॉन्स्टेबल के सपोर्ट में आ गई है। प्रधान हरजिंदर धामी ने कहा कि कंगना अपनी जुबान से आतंकवाद फैला रही हैं..वहीं राष्ट्रीय महिला आयोग ने इस घटना को गंभीर बताया। आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा कि इस मामले में CISF के अफसरों से बात की है। एयरपोर्ट पर सुरक्षा के लिए जिम्मेदार लोग खुद ही सुरक्षा का उल्लंघन कर रहे हैं.-kangana ranaut latest news

वहीं पंजाब में किसान आंदोलन समर्थक कंगना को ट्रोल कर रहे हैं। इसके लिए गाने तक बना दिए गए हैं। सिख संगठन इसे CISF कॉन्स्टेबल की बहादुरी बताकर कुलविंदर कौर के माता-पिता को सरोपे देकर सम्मानित कर रहे हैं। उनका कहना है कि उनकी बेटी ने नाम रोशन किया है.. इसके अलावा चंडीगढ़ के एक बिजनेसमैन शिवराज सिंह बैंस ने अपना वीडियो वायरल कर CISF जवान कुलविंदर कौर को एक लाख रुपए देने का ऑफर दे दिया है.. सुप्रीम कोर्ट के पूर्व सहायक अटर्नी जनरल दविंदर प्रताप सिंह ने कहा कि वे कुलविंदर कौर को फ्री में कानूनी सहायता देने को तैयार हैं.. इस घटना पर कंगना से दिल्ली में सवाल पूछने की कोशिश हुई तो उन्होंने माइक हटा दिया.. अब आपको उस मामले के बारे में बताते हैं जिस पर कंगना को थप्पड़ पड़ा..

दरअसल दिल्ली में किसान आंदोलन के वक्त कंगना ने 27 नवंबर 2020 को एक सोशल मीडिया पोस्ट की.. जिसमें कंगना रनोट ने रात 10 बजे एक महिला का फोटो पोस्ट करते हुए लिखा था कि किसानों के प्रदर्शन में शामिल हुई ये महिला वही मशहूर बिलकिस दादी है, जो शाहीन बाग के प्रदर्शन में थी, जो 100 रुपए लेकर उपलब्ध है.. कंगना ने जिस महिला की तस्वीर पोस्ट की, वह पंजाब में मानसा की किसान मोहिंदर कौर थीं। कंगना को बिलकिस बानो और मोहिंदर कौर को पहचानने में गलती हुई। हालांकि, कंगना ने बाद में यह पोस्ट डिलीट कर दी, लेकिन तब तक इसके स्क्रीनशॉट वायरल हो चुके थे। इसके बाद किसान मोहिंदर कौर ने कोर्ट में भी मानहानि का केस कर दिया। जिसकी सुनवाई चल रही है..

अब आपको कुलविंदर कौर के बारे में बताते हैं जिसने कंगना को थप्पड़ जड़ा था.. कंगना को थप्पड़ मारने वाली CISF कॉन्स्टेबल कुलविंदर कौर पंजाब के कपूरथला की रहने वाली हैं। कुलविंदर कौर की शादी लगभग 6 साल पहले जम्मू में हुई थी। उनके पति भी CISF में हैं। कुलविंदर के 2 बच्चे हैं। 6 से 7 साल की बेटी और बेटा 5 से 6 साल का है। ढाई साल से वो चंडीगढ़ में तैनात थीं.. कुलविंदर के बड़े भाई शेर सिंह ने कहा कि हमें पता चला कि सिक्योरिटी को लेकर यह घटना घटी है..  कुलविंदर की स्कैनर पर ड्यूटी थी, जहां बैग, पर्स, मोबाइल चेक होते हैं। यहां कंगना ने बोला कि वो MP हैं.. कुलविंदर का जवाब था, हम जानते हैं..

इसे लेकर दोनों के बीच तू-तू, मैं-मैं हुई है.. हमें पता है, कंगना बहुत उल्टे-सीधे जवाब देती रही हैं। हमारी मां-बहनों को टके और दिहाड़ी पर आने वाली बोलती रही हैं। जबकि, हम सारे देश की लड़ाई लड़ रहे हैं.. जो घटना हुई, उसमें तल्खी होना स्वाभाविक है.. जो बयान कंगना देती रही हैं, ऐसी तल्खी में जो उनकी बहन ने किया, परिवार उसके साथ है. यानि ये मामल अभी शांत होता हुआ नजर नहीं आ रहा है..  वहीं इस पर सियासत भी हो रही है.. ऐसी ही खबरों के लिए आप जुड़े रहिए AIRR NEWS के साथ.. और चैनल को सब्सक्राइब करना मत भूलिएगा.. नमस्कार..

TAGS

#cisf official slaps kangana ranaut, #kangana ranaut slapped news chandigarh airport, #kangana ranaut, #kangana ranaut slapped, #Kisan protest#airrnews

RATE NOW
wpChatIcon