कंगना की फिल्म इमरजेंसी में दिखेगा इंदिरा गांधी का बचपन, करोड़ों खर्च कर उस दौर को किया गया क्रिएट

0
125

   कंगना की फिल्म इमरजेंसी में दिखेगा इंदिरा गांधी का बचपन, करोड़ों खर्च कर उस दौर को किया गया क्रिएट -kangana ranaut comeback movie

अभिनेत्री कंगना रनौत अपनी हर फिल्म को लेकर अलग तरह की चर्चा में रहती हैं…इस बार कंगना अपनी अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं…जिसमें वो पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल प्ले करती नजर आएंगी…इसके अलावा वे खुद इस फिल्म को डायरेक्ट भी कर रही हैं…इस फिल्म में दिखाया जाएगा इंदिरा गांधी का बचपन…जिसे क्रिएट करने में 15 करोड़ से ज्यादा खर्च हुए हैं…जिसमें 40 फीसदी काम VFX रहेगा…-kangana ranaut comeback movie

फिल्म इमरजेंसी में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का सिर्फ राजनीतिक सफरनामा ही नहीं बल्कि उनका बचपन भी दिखाया जाएगा…इंदिरा जी के पैदा होने से लेकर उनकी हत्या तक की कहानी दिखाई जाएगी…फिल्म को दमदार बनाने के लिए उनकी पूरी लाइफ से जुड़े हर एक जरूरी मूमेंट को रिक्रिएट किया गया है…इसके लिए जहां उनका बचपन बीता उस नेहरू हाउस से लेकर 10 जनपथ और व्हाइट हाउस तक को क्रिएट किया गया है…फिल्म से जुड़े सूत्रों की मानें तो उस दौर को री-क्रिएट करने के लिए मेकर्स ने अब तक 15 करोड़ रुपए खर्च कर दिए हैं…फिल्म इस साल 24 नवंबर को रिलीज होनी है…

उस दौर को क्रिएट करने के लिए एक ही स्टूडियो के चार फ्लोर पर अलग-अलग सेट बनाए गए हैं…फिल्म की शूटिंग के लिए मड आइलैंड में एक स्टूडियो बिल्डिंग के चार फ्लोर हायर किए गए थे…वहां एक ही सेट पर शूटिंग होती थी…अलग-अलग फ्लोर पर अलग-अलग सेट बनाए गए थे…संजय गांधी का जो प्लेन क्रैश था उसे हवा में प्लेन का स्ट्रक्चर लटकाकर क्रिएट किया गया है…इस तरह कई और बड़े सीक्वेंस भी शूट किए गए हैं…इन सबमें जहां करोड़ों का खर्च आया है वहीं समय भी खूब लगा…सूत्रों की मानें तो पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद वाले दंगे भी दिखाए जा सकते हैं…

फिल्म की शूटिंग पिछले साल जुलाई में शुरू हुई थी…बीच-बीच में शूट ब्रेक होता रहा…फाइनली दो महीने पहले इसकी शूटिंग पूरी हुई…आखिरी शेड्यूल के लिए सभी ने लगातार 50 दिनों तक शूट किया…फिल्म इमरजेंसी के एक्शन सीन्स को डिजाइन करवाने के लिए हॉलीवुड के नामी एक्शन डायरेक्टर निक पॉवेल को हायर किया गया है…निक इससे पहले कंगना के साथ मणिकर्णिका में काम कर चुके हैं और अब इमरजेंसी में भी जलवा दिखाने को तैयार हैं…

जापानी सिनेमैटोग्राफर टे्टसुओ नगाटा भी फिल्म का हिस्सा हैं…उन्होंने इससे पहले कंगना के साथ ‘धाकड़’ में काम किया था…फिल्म में बिहार के बेलछी नरसंहार से लेकर बांग्लादेश का स्वतंत्रता संग्राम भी दिखाया जाएगा…बेलछी नरसंहार वाले पोर्शन की शूटिंग तो मुंबई के चांदीवली स्टूडियो में ही की गई…वहीं बांग्लादेश के स्वतंत्रता संग्राम वाले सीक्वेंस को मेकर्स ने असम में शूट किया…इसके अलावा संजय गांधी ने जो स्लम डिमोलिशन और नसबंदी वाला कैंपेन चलाया था…वो सीक्वेंस फिल्मालय स्टूडियो में शूट हुआ…यानि कुल मिलाकर ये कि 24 नवंबर को रिलीज़ होने वाली कंगना स्टारर फिल्म इमरजेंसी जमकर धमाल मचाएगी… 

#kangnaranaut #emergency #kangnamovie #indiragandhi

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER.

Never miss out on the latest news.

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

RATE NOW

LEAVE A REPLY

We cannot recognize your api key. Please make sure to specify it in your website's header.

    null
     
    Please enter your comment!
    Please enter your name here