Welcome to AirrNews

Subscribe to AirrNews

Forever

/ forever

Sign up with just an email address and you get access to this tier instantly.

Recommended

Forever

Free

/ forever

Sign up with just an email address and you get access to exclusive news and articles forever.

1-Month

/ month

By agreeing to this tier, you are billed every month after the first one until you opt out of the monthly subscription.

Subscribe to AirrNews

Forever

/ forever

Sign up with just an email address and you get access to this tier instantly.

Recommended

Forever

Free

/ forever

Sign up with just an email address and you get access to exclusive news and articles forever.

1-Month

/ month

By agreeing to this tier, you are billed every month after the first one until you opt out of the monthly subscription.

Welcome to AirrNews

Welcome to AirrNews

Welcome to AirrNews

Welcome to AirrNews

kal ka rashifal 15 march 2025 Tomorrow horoscope for Aries Libra Capricorn and all zodiac signs

HomeAstrologykal ka rashifal 15 march 2025 Tomorrow horoscope for Aries Libra Capricorn...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

Kal Ka Rashifal, 15 March 2025: शनिवार के दिन का राशिफल विशेष है. मेष, सिंह तुला, कुंभ राशि वालों के लिए शनिवार का दिन क्या खास लेकर आने वाला है. धन के मामले में किस राशि को लाभ और किसे हानि होने जा रही है, सभी 12 राशियों का विस्तार से जानते हैं कल का राशिफल (Horoscope Tomorrow)-

मेष राशि, कल का राशिफल

मेष राशि के जातकों के लिए आज दिन सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा.  आपको परिवार में कुछ मतभेदों का सामना करना पड़ सकता है. कोई सदस्य आपको खरी खोटी सुना सकता है.  नौकरी में आपको मन मुताबिक काम ना मिलने से आपके ऊपर काम का प्रेशर अधिक रहेगा. आप संतान के लिए कुछ नए कपड़े व जरूरत की चीजों की खरीदारी कर सकते हैं. आप  किसी यात्रा पर भी जा सकते हैं.

वृषभ राशि, कल का राशिफल

वृषभ राशि के जातकों के लिए आज दिन व्यापार मे तरक्की लेकर आने वाला है. विद्यार्थियों की पढ़ाई लिखाई के प्रति काफी रुचि रहेगी. आप कुछ नई योजनाओं को आप बनायेगे, तो उसमें आपको सफलता मिलेगी. आपकी कोई पुरानी स्वास्थ्य समस्या उभरने से  आपको परेशानी होगी. संतान को तरक्की करते देख आपको खुशी होगी. आपको किसी से कोई जरूरी जानकारी शेयर करने से बचना होगा.

मिथुन राशि, कल का राशिफल

मिथुन राशि के जातको की कोई मन की इच्छा पूरी होगी.  आपकी इन्कम के सोर्स बढ़ेंगे. आपको अपने आर्थिक मामलों पर पूरा ध्यान देना होगा. कोई रुका हुआ काम समय से पूरा होने से आपको खुशी होगी. आप अपने घर परिवार में जरूर की चीजों की खरीदारी कर सकते हैं. आपके अपने मन में ईर्ष्या द्धेष की  भावना न लाएं. किसी दुर रहे परिजन की  आपको याद सता सकती है.

कर्क राशि, कल का राशिफल

कर्क राशि के जातकों के विरुद्ध आप सक्रिय रहेंगे. आपको अपने खर्चों का लेखा-जोखा रखना होगा, नहीं तो आप अपने संचय धन को भी काफी हद तक समाप्त कर देंगे. आपको बेवजह किसी से उधार लेने से बचना होगा.  आप शौक मौज की चीजे या दिखावे के चक्कर में ना पड़े. संतान के  करियर को लेकर यदि कोई चिंता थी, तो वह भी दूर होगी. माता-पिता के आशीर्वाद से कोई रोका हुआ काम पूरा होगा.

सिंह राशि, कल का राशिफल

सिंह राशि के जातकों के लिए आज दिन ठीक-ठाक रहने वाला है. आपको सरकारी कामों में पूरा ध्यान देना होगा. आपकी पद व प्रतिष्ठा बढ़ने से खुशी होगी. आपके घर किसी मांगलिक कार्यक्रम की तैयारी हो सकती हैं. आपकी संतान आपसे किसी चीज की फरमाइश करेगी. परिवार में किसी सदस्य के विवाह की बात पक्की होने से माहौल खुशनुमा रहेगा. आप  किसी काम को लेकर अपने पिताजी से सलाह मश्वरा कर सकते हैं.

कन्या राशि, कल का राशिफल

कन्या राशि के जातकों के लिए आज दिन सामान्य रहने वाला है. आपके घर किसी नये मेहमान का आगमन हो सकता है.  आप मेजबानी करने में काफी व्यस्त रहेंगे. आपके कुछ नया करने के प्रयास रंग लायेगे. आपका कोई पुराना लेनदेन आपके लिए समस्या बनेगा. आपको अपनी जीवनसाथी से किसी बात को लेकर बहसबाजी में नहीं पड़ना है.

तुला राशि, कल का राशिफल

तुला राशि के जातकों के लिए आज दिन धन संबंधित मामलो में अच्छा रहने वाला है. आप अपनी पारिवारिक समस्याओं को बातचीत के जरिए दूर करेंगे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा.  आप बेवजह के खर्चों को करने में ज्यादा धन और समय दोनों व्यतीत करेंगे. राजनीति में कार्यरत लोगों की साख चारों ओर फैलेगी. आपको कोई पुरस्कार भी मिल सकता है. आप यदि कोई लोन अप्लाई करेंगे, तो वह भी आपको मिल सकता है.

वृश्चिक राशि, कल का राशिफल

वृश्चिक राशि के जातक कुछ नए अनुबंध स्थापित करेंगे. आपकी यश व कीर्ति बढ़ेगी. आपको किसी नई नौकरी की प्राप्ति हो सकती है. आपका कोई मित्र आपसे लंबे समय बाद मिलने आए, तो उसमें आप गिले शिकवे न उखाड़े.  आपका वाहन की अक्समात खराबी के कारण धन खर्च बढेगा. परिवार में किसी सदस्य की ओर से आपको  कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती है. आपको कोई पैरों से संबंधित समस्या होने की संभावना है.

धनु राशि, कल का राशिफल

धनु राशि के जातक किसी नये वाहन की खरीदारी कर सकते हैं. आपकी भौतिक सुख सुविधाएं  बढ़ेंगी. आप अपने नौकर चाकरों का पूरा सुख लेंगे. आपको किसी पैत्रक संपत्ति से इन्कम बढ़ेगी और किसी प्रॉपर्टी में भी आप इन्वेस्टमेंट करने की योजना बनाएंगे. आप परिवार में बुजुर्गों की भावनाओं का सम्मान करेंगे. आपकी कोई मन की इच्छा की पूर्ति होने से  घर में पूजा पाठ का आयोजन हो सकता है.

मकर राशि, कल का राशिफल

मकर राशि के जातको को आज अकस्मात धन लाभ मिलने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा. आपने यदि कोई बात गुप्त रखी थी, तो वह जीवनसाथी के सामने आ सकती है. आपकी वाणी की सभ्यता आपको मान-सम्मान दिलवाएगी. आपको आज किसी पुरानी गलती से आपको सबक लेना होगा. आपको अपने भाई व बहनों से सोच समझकर बातचीत करनी होगी. विद्यार्थियों को किसी नये काम में हाथ डालने से बचना होगा.

कुंभ राशि, कल का राशिफल

आज का दिन आपके लिए सरकारी कामों को करने के लिए रहेगा. आपको कोई बड़ा टेंडर मिल सकता है. पार्टनरशिप में किसी काम को करने पर आपको थोड़ा ध्यान देना होगा. आपको  किसी की कही सुनी  बातों पर भरोसा नहीं करना है. आप अपने बिजनेस में  रुके हुए कामों  को लेकर परेशान चल रहे थे, तो आपकी वह समस्या भी दूर होगी. आपकी कोई प्रिय वस्तु यदि खो गई थी, तो उसके भी आपको मिलने की पूरी संभावना है.

मीन राशि, कल का राशिफल

मीन राशि के जातक आज अपने कामों को निपटने की कोशिश में काफी व्यस्त रहेंगे, जिस कारण वह अपने परिवार के कामों को भी कल पर टालने की कोशिश करेंगे.  आप किसी काम को बिना सोचे-समझे न करें, इससे आपका धन डूबने की संभावना है. संतान को यदि आप किसी खेल की तैयारी करना चाहते हैं, तो वह आप करा सकते हैं. सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोग लापरवाही बिल्कुल ना करें.

यह भी पढ़ें: Nostradamus Predictions: नास्त्रेदमस ने 2025 को लेकर आखिर ऐसी क्या भविष्यवाणी कर दी, जिससे डरी हुई है दुनिया



Source link

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER.

Never miss out on the latest news.

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

RATE NOW
wpChatIcon
wpChatIcon
What would make this website better?

0 / 400