July 2025 transit of planets will bring changes with Saturn retrograde and Jupiter rising

0
9

July Grah gochar 2025: जुलाई 2025 का महीना ग्रहों की चाल में कई महत्वपूर्ण बदलाव होने जा रहे हैं. भारतीय ज्योतिष शास्त्र में इन ग्रहों की चाल का काफी महत्व है. जुलाई का महीना ग्रहों के गोचर का कई राशियों पर प्रभाव देखने को मिलने वाला है. जिसमें जुलाई के महीने में शनि की वक्री चाल और गुरु का बड़ा परिवर्तन देखने को मिलेगा. जिसमें कुछ राशियों पर इसका सकारात्मक दिखेगा तो कुछ पर नकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेगा.

सबसे पहले जुलाई के महीने में शनि ग्रह 138 दिनों के लिए मीन राशि में वक्री यानी उल्टी चाल चलेंगे. 13 जुलाई 2025 से लेकर 28 नवंबर 2025 तक शनि वक्री रहेंगे. इस दौरान शनि वक्री का कुछ राशियों पर प्रतिकूल तो कुछ पर अनुकूल प्रभाव देखने को मिलेगा. शनि वक्री का सबसे बड़ा फायदा तुला राशि को मिलेगा. वहीं देवगुरु बृहस्पति ग्रह बीते दिन 11 जून 2025 को मिथुन राशि में अस्त हो चुके हैं, जो अगले महीने 9 जुलाई को मिथुन राशि में उदय होंगे.  गुरु के अस्त और उदय होने पर सभी राशियों पर इसका प्रभाव देखने को मिलता है.

गुरु और शनि ग्रह में होगा परिवर्तन
बता दे कि ये दोनों ही ग्रह ज्योतिष शास्त्र में काफी प्रमुख स्थान प्राप्त करते हैं. एक और गुरु जो जीवन में बुद्धि, पैसा, ज्ञान, धर्म, शिक्षा का कारक माना जाता है, तो वही दूसरी ओर शनि को न्याय और कर्म का देवता का कहा जाता है. शनि ग्रह आयु, दुख, रोग, कर्म, नौकरी का कारक माना जाता है. अभी शनि मीन राशि में गोचर कर रहे हैं.

जिन लोगों की राशि मीन है, उनके लिए शनि वक्री लाभदायक है. वही गुरु के आशीर्वाद से शादी, व्यापार, नौकरी और शिक्षा में अच्छे अवसर मिलेंगे. जुलाई में गुरु और शनि ग्रहों की चाल में परिवर्तन देखने को मिलेगा. ऐसे में अच्छे कर्म करने वालों को ग्रह गोचर का शुभ फल प्राप्त होता है. किसी भी तरह के अनुचित कार्यों से दूरी बनाकर रखें. 

[ad_1]

Source link

RATE NOW

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here