Understand the reason behind record breaking voting in J&K-j&k voting update

HomeBlog Understand the reason behind record breaking voting in J&K-j&k voting update

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

Lower 01 – 7 Impressive Voter Turnout Statistics from the 2024 Lok Sabha Elections in J&K.-j&k voting update

Lower 02 – The Power of Democracy: Jammu and Kashmir’s Historic Voting in the 2024 Lok Sabha Elections

Lower 03 – Jammu and Kashmir is moving on the path of democracy in 2024 Lok Sabha elections

नमस्कार, आप देख रहे हैं AIRR NEWS….भले ही इस लोकसभा चुनाव में कई राज्यों में मतदान की रफ्तार बेहद सुस्त रही हो…लेकिन जम्मू-कश्मीर देश का एकलौता ऐसा राज्य है…जहां के वोटर्स ने इस बार देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया का ध्यान अपनी तरफ खींचा है…इलेक्शन कमीशन के अनुसार…कश्मीर वैली की तीनों सीटों पर कई दशकों बाद बंपर वोटिंग देखने को मिली है…इस लोकसभा चुनाव में श्रीनगर लोकसभा सीट पर 38.49 फीसदी और बारामूला सीट पर 59.10 फीसदी मतदाताओं ने लोकतंत्र में अपनी हिस्सेदारी को दर्ज कराया…-j&k voting update

यही नहीं, अनंतनाग-राजौरी सीट पर करीब 53 फीसदी वोटिंग हुई…जो कि पिछले 40 सालों में सबसे ज़्यादा है…तो क्या ऐसे में जम्मू-कश्मीर की अवाम ने अपने वोट की ताकत को समझ लिया है…लोकसभा चुनावों में हुई बंपर वोटिंग के बाद…क्या जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की राहें खुल सकती हैं…क्या वाकई ही कश्मीर वासियों को अब असली लोकतंत्र का ऐहसास हुआ है…

ये वो सारे सवाल हैं जिनका जवाब जाने बिना हम कश्मीर की बदली हुई तस्वीर की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं…2024 का लोकसभा चुनाव जम्मू-कश्मीर के लिए बेहद ही खास है…क्योंकि 370 हटने के बाद केंद्र शासित प्रदेश में ये पहला बड़ा चुनाव था…कश्मीर में हुई बंपर वोटिंग ने ये साबित कर दिया कि…यहां का मतदाता किसी कट्टरपंथी से डरकर अपनी उंगली की स्याही को मिटाने की बजाय…अब पूरे जोश और उत्साह के साथ अपनी वोट वाली सेल्फी को सोशल मीडिया पर पोस्ट करता है…इ

समें कोई दो राय नहीं है कि 370 हटने के बाद कश्मीर के मतदाताओं की सोच में एक बड़ा बदलाव आया है…धीरे-धीरे ही सही लेकिन अब हर कश्मीरी लोकतंत्र की गहराई को जानने और समझने की पूरी कोशिश कर रहा है…यहां के लोग अब वोट की असली ताकत को समझने लगे हैं…दरअसल, 370 हटने और विधानसभा भंग होने के बाद जम्मू- कश्मीर में पंचायतों और शहरी निकायों में हुए चुनाव…

इस बदलाव के पीछे का मुख्य कारण हैं…कश्मीर में पहली बार त्रिस्तरीय पंचायत व्यवस्था लागू होने से…यहां की आवाम को उनके अधिकारों को जानने और समझने का मौका मिला है…उनके विकास की रफ्तार दोगुनी हुई है और सिस्टम से उनका सीधा संवाद शुरू हुआ है…कभी पत्थरबाजी का पर्यायवाची बन चुके कश्मीरी नौजवान अब वोट की चोट से अपना भविष्य तय करने के लिए वोटिंग की लाइन में खड़े नज़र आते हैं…इस बार कश्मीर में बहुत सारे मतदाता ऐसे भी हैं जिन्होंने 50 साल की उम्र में पहली बार वोट डाला है…कश्मीरियों का लोकतंत्र के पर्व में इस तरह बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना…ये दर्शाता है कि यहां के लोग भी अबसंसद में अपनी आवाज को और बुलंद करना चाहते हैं…कश्मीर में हुई बंपर वोटिंग से देश का चुनाव आयोग भी गदगद है…मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार का कहना है कि…”

जिस तरह से2024 के लोकसभा चुनावों में कश्मीर के युवा, बुजुर्ग और महिलाएं मतदान के लिए उत्साहित होकर घर से निकले रहे हैं…उसको देखते हुए हम राज्य में विधानसभा चुनावों पर जल्दी ही विचार कर सकते हैं”…कश्मीर में आया ये बदलाव अचानक ही नहीं है…सही मायने में यहां की आवाम ने 370 हटने के बाद ही कश्मीर की असली तस्वीर को देखा है…कभी देश विरोधी नारों से गूंजने वाला कश्मीर…अब सियासी नारों के शोर और रैलियों की बढ़ती हलचल का गवाह बनता जा रहा है…ये बदलाव अगर आगे भी जारी रहा तो वो दिन दूर नहीं…जब कश्मीर शांति, रोजगार और विकास का प्रतीक बनेगा….. हमारा ये पूरा वीडियो देखने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद…आप देखते रहिए AIRR NEWS….

Hashtag —

#2024Elections

#LokSabha

#JammuAndKashmir

#RecordBreaking

#Voting

#Democracy

#Political

#PDP

#Jammu and Kashmir National Conference

#BJP

#Indian National Congress

#Ghulam Nabi Azad

#Sajjad Gani Lone

#Ravinder Raina

#Mehbooba Mufti

#Farooq Abdullah

#airrnews

RATE NOW
wpChatIcon