Heatwave in Jharkhand: झारखंड में गर्मी का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है. मार्च माह के मध्य में ही राज्य के सात जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा दर्ज किया गया है, जिससे भीषण गर्मी का असर साफ दिखाई दे रहा है.
मौसम विभाग ने कुछ जिलों में गर्म हवाओं के कारण ‘येलो अलर्ट’ (Yellow Alert) जारी किया गया है. राज्य में सबसे ज्यादा तापमान पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा (Chaibasa) में दर्ज किया गया, जहां पारा 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. यह सामान्य से 7.6 डिग्री अधिक है.
बोकारो, जमशेदपुर के साथ रांची भी झुलसी
इसके अलावा, डालटनगंज में 40.7 डिग्री, बोकारो थर्मल (Bokaro) में 40.1 डिग्री और जमशेदपुर (Jamshedpur) में 40 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया. जमशेदपुर में यह सामान्य से 6.4 डिग्री अधिक था.
राजधानी रांची (Ranchi) में भी गर्मी ने अपने तेवर दिखाए, जहां तापमान 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 6.1 डिग्री अधिक है. वहीं, गढ़वा, गोड्डा और पाकुड़ जिलों में भी तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया है.
मौसम विभाग का पूर्वानुमान
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, आगामी दिनों में राज्य में कुछ राहत मिल सकती है. रांची मौसम विज्ञान केंद्र के उपनिदेशक अभिषेक आनंद ने बताया कि 19 मार्च से बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी और पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राज्य में तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. 19 और 20 मार्च को हल्की बारिश हो सकती है, जबकि 21 और 22 मार्च को हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है.
लोगों को दी गई सावधानियां
भीषण गर्मी के मद्देनजर प्रशासन ने लोगों को दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक घर से बाहर निकलने से बचने की सलाह दी है. खासकर बुजुर्गों, बच्चों और बीमार व्यक्तियों को अधिक सतर्क रहने की हिदायत दी गई है. मौसम में बदलाव की संभावना के बावजूद अगले कुछ दिनों तक लोगों को गर्मी से सतर्क रहने की जरूरत होगी.
ये भी पढ़ें- झारखंड के गिरिडीह में 4 शव मिलने से हड़कंप, मृतकों में 3 बच्चे शामिल