Jharkhand Chief Minister Hemant Soren Inaugurates Various Schemes in Lohardaga on November 28, 2023
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 28 नवंबर, 2023 को लोहरदगा में विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन किया
Jharkhand Chief Ministe Hemant Soren ने 28 नवंबर, 2023 को लोहरदगा के कुडू प्रखंड में स्थित चिरी खेल मैदान पर ‘आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार’ कार्यक्रम का आयोजन किया था । इस अवसर पर उन्होंने कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया।
इस अभिभाषण में Jharkhand Chief Minister सोरेन ने वहां पर मौजूद लोगों से कहा कि, “पहले की सरकारें अफसरों को अपनी सेवाओं में लगाती थी, लेकिन उनकी सरकार ने पदाधिकारियों को गांव-गांव में भेजना शुरू कर दिया और लोगों की समस्याओं का जानने का प्रयास किया। “
आगे सोरेन ने बताया कि उनकी सरकार ने **सर्वजन पेंशन योजना** की शुरुआत की है, जिसका लाभ गांव के हर बुजुर्गों को मिल रहा है। आपको बता दे की यह योजना 8 जून, 2022 को राज्य में लागू की गई थी। उन्होंने कहा, “पहले 40 साल के बाद विधवा पेंशन मिलने का प्रावधान था लेकिन हमने इस नियम को खत्म कर दिया। आज 18 साल से ऊपर की जो भी महिलाएं विधावा हो गयी है उन सभी को विधवा पेंशन का लाभ मिलता है।”
मुख्यमंत्री सोरेन ने आगे कहा कि “पहले की डबल इंजन सरकार ने 11 लाख राशन कार्ड को डिलीट कर दिया था। लेकिन हमारी सरकार ने उन सभी राशन कार्ड को फिर से बहाल किया। इसके अलावा 20 लाख से भी ज्यादा हरे राशन कार्ड बनाकर गरीबो के लिए राशन की व्यवस्था करायी।”
आपको बता दे की मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लोहरदगा में राज्य में अपनी महत्वकांशी सावित्री बाई फूले योजना से जुडी बड़ी घोषणाएं की है। उन्होंने कहा कि “जल्द ही उनकी सरकार एक ऐसा नियम लाने जा रही है कि , घर की सभी स्कूली बच्चियों को सावित्री बाई फूले योजना का लाभ मिले। ापको याद होगा की यह योजना 24 अगस्त, 2022 को लागू की गई थी।
#Jharkhand, #ChiefMinister, #HemantSoren, #Lohardaga, #Schemes, #Inauguration, #SarvajanPensionScheme, #SavitribaiPhuleScheme, #November282023 #yourplan, #yourgovernment #Politics #2023 #india #airrnews