Jasprit Bumrah and Akash Deep make highest runs partnership record for Indian at Gabba test for 10th wicket IND vs AUS

0
48

Jasprit Bumrah And Akash Deep Partnership Record: गाबा टेस्ट में जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप की जोड़ी ने बैटिंग में वो कमाल कर दिया, जो 21वीं सदी में इससे पहले कोई नहीं कर सका. बुमराह और आकाश ने चौथा दिन स्टंप्स होने तक 10वें विकेट के लिए 39*(54) रनों की साझेदारी कर ली. इससे पहले गाबा टेस्ट में भारत के लिए 10वें विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी 1991 में हुई थी, जो मनोज प्रभाकर और जवागल श्रीनाथ ने की थी. 

बुमराह और आकाशदीप से पहले गाबा टेस्ट में भारत के लिए 10वें विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी 33 रनों की थी, जो मनोज प्रभाकर और जवागल श्रीनाथ की थी. अब बुमराह और आकाशदीप ने 39* रनों की साझेदारी कर ली है. बुमराह और आकाश चौथा दिन समाप्त होने पर नाबाद लौटे थे.  

गाबा टेस्ट में भारत के लिए 10वें विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी

जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप- 39* रन (2024)

मनोज प्रभाकर और जवागल श्रीनाथ- 33 रन (1991)

मोटगनहल्ली जयसिम्हा और उमेश कुलकर्णी- 22 रन (1968)

वेंकटपति राजू और जवागल श्रीनाथ- 14 रन (1991)

ईशांत शर्मा और उमेश यादव- 14 रन (2014). 

फॉलोऑन से बचा भारत 

एक वक्त पर ऐसा लग रहा था कि भारत को फॉलोआन मिल जाएगा, लेकिन जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप की शानदार साझेदारी ने टीम को फॉलोआन से बचा लिया. दोनों ने चौथा दिन खत्म होने तक 10वें विकेट के लिए 39* रनों की साझेदारी कर ली है. 

चार दिन के बाद मुकाबले का हाल 

गाबा टेस्ट में अब तक बारिश ने खूब परेशान किया है. बारिश के कारण पहले दिन सिर्फ 13.2 ओवर का ही खेल हो सका था. इसके बाद दूसरे दिन पूरा खेल हुआ और तीसरे दिन भी बारिश ने मुश्किलें पैदा कीं, जिससे पूरे दिन का खेल नहीं हो सका. इसके बाद चौथे दिन भी बारिश ने मुश्किलें बढ़ाईं.  

चौथा दिन पूरा होने तक टीम इंडिया ने 252/9 रन बोर्ड पर लगा लिए हैं. टीम के लिए बुमराह और आकाशदीप नाबाद लौटे. अब भारतीय टीम 193 रनों से पीछे है. गौरतलब है की ऑस्ट्रेलिया मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए 445/10 रन बोर्ड पर लगाए थे. 

 

ये भी पढ़ें…

Watch: आकाशदीप ने लगाया छक्का तो हवा में उछल पड़े विराट कोहली, गौतम गंभीर ने भी दिया मजेदार रिएक्शन; देखें वीडियो



Source link

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER.

Never miss out on the latest news.

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

RATE NOW

LEAVE A REPLY

We cannot recognize your api key. Please make sure to specify it in your website's header.

    null
     
    Please enter your comment!
    Please enter your name here