जम्मू में क्यों बढ़ रहे हैं आतंकी हमले?  आतंकी हमले के  पैटर्न में दिख रहा बदलाव

HomeBlogजम्मू में क्यों बढ़ रहे हैं आतंकी हमले?  आतंकी हमले के  पैटर्न...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

जम्मू में लगातार बढ़ रहे आतंकी हमले-jammu terror attack update

आतंकियों के पैटर्न में दिख रहा बदलाव

8 जुलाई को हुए हमले में 5 जवान शहीद

कश्मीर की जगह जम्मू को बना रहे निशाना

9 जून को यात्री बस में हमला, 9 की मौत

2023 में 43 और 2024 में अब तक 25 हमले

जम्मू में हाल के दिनों में आतंकी हमले तेजी से बढ़े हैं.. 8 जुलाई  को एक बार फिर से सैनिकों पर आतंकवादियों के कायराना हमले में 5 जवान शहीद हो गए, वहीं पांच अन्य घायल हैं. ऐसे और भी कई बड़े हमले जम्मू में हुए हैं, जो कश्मीर से आतंकवादियों के फोकस में बदलाव को दिखाता है…-jammu terror attack update
लगातार बढ़ रहे हमले से एक बात जो समझ आ रही है वो ये है कि आतंकियों के हमले का पैटर्न बदला है.. आतंकी सॉफ्ट टारगेट को निशाना बना रहे हैं… आज के वीडियो में हम आतंकियों के हमले के पैटर्न के बारे में विस्तार से बताएंगे… नमस्कार आप देख रहे हैं AIRR NEWS…  घाटी से हटकर अब आतंकी अपने टारगेट बदल रहे हैं..
इसके साथ ही हमले के पैटर्न में लगातार बदलाव देखन को मिल रहा है…पैटर्न में बदलाव किस तरह का हो रहा है आपको सिलसिलेवार तरीके से समझाते हैं…

  1. आतंकी जवानों के साथ अब आम लोगों को भी निशाना बना रहे… जैसे- 9 जून को, लश्कर-ए-तैयबा ने एक नागरिक बस पर आतंकी हमला किया था, जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई और 41 घायल हो गए थे.
  1. अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद, पाकिस्तान स्थित आतंकी समूहों की रणनीति का ध्यान कश्मीर घाटी से हट गया, जहां सुरक्षा बल मजबूत पकड़ बनाए हुए हैं. 
  1. पिछले 2-3 सालों से, आतंकवादी जम्मू में रुक-रुककर हमले कर रहे हैं, जिससे हिंसा में तेजी देखी गई है,  खासकर 2023 में 43 आतंकवादी हमले और 2024 में अब तक 25 हमले हुए हैं.
  1. आतंकी हमलों को जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराने से रोकने के कदम के रूप में भी देखा जा रहा है, जो 5 अगस्त, 2019 को अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से पहला चुनाव होगा.
  1. आतंकवादी, नागरिकों के रूप में भी जम्मू में प्रवेश करते हैं और स्थानीय गाइडों की मदद से छिपने की जगह और हथियार इकट्ठा कर रहे हैं.. LOC के पार लॉन्च पैड पर लगभग 60 से 70 आतंकवादी एक्टिव हैं.. जो स्थानीय बनकर हमले की तैयारी में जुटे हैं.

आतंकी किस तरह से आम लोगों को निशाना बना रहे हैं आपको बताते हैं.. ये दहशतगर्द तीर्थ यात्रियों को भी नहीं बख्शते.. वैसे भी जबसे अनुच्छेद 370 निरस्त होने के बाद, पाकिस्तान स्थित आतंकी समूहों की रणनीति का ध्यान कश्मीर घाटी से हट गया, जहां सुरक्षा बल मजबूत पकड़ बनाए हुए हैं. पिछले 2-3 सालों से, आतंकवादी जम्मू में रुक-रुककर हमले कर रहे हैं, जिससे हिंसा में तेजी देखी गई है, विशेष रूप से 2023 में 43 आतंकवादी हमले और 2024 में अब तक 25 हमले हुए हैं…
मानसून के मौसम से पहले जम्मू-कश्मीर में भारी घुसपैठ शुरू हो गई है.. आमतौर पर, आतंकवादी कंसर्टिना वायर और इंफ्रारेड लाइट जैसी सीमा निगरानी प्रणालियों को बाधित करने के लिए मानसून की बाढ़ का इंतजार करते हैं..कभी-कभी, नीलगाय जैसे जानवरों का भी उपयोग करते हैं…
दरअसल पाकिस्तान कश्मीर में कुछ खास करने में सफल नहीं हो रहा है, वहीं जम्मू क्षेत्र में समान स्तर की खुफिया जानकारी मौजूद नहीं है. इसीलिए आतंकी सॉफ्ट टारगेट को निशाना बना रहे हैं. वो अस्थायी चौकियां, वाहन चौकियां और यहां तक ​​कि नागरिकों को भी निशाना बनाने से नहीं चूक रहे हैं.. हालांकि जम्मू में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है, लेकिन सुरक्षाबल हाई अलर्ट पर हैं, स्थानीय आबादी के समर्थन से क्षेत्र में आतंकवाद से निपटने के प्रयास तेज किए गए हैं.. ऐसी ही खबरों के लिए आप जुड़े रहिए AIRR NEWS के साथ.. नमस्कार..

tags

#jammu terror attack, #j&k terror attack, #kathua terror attack, #terror attack in jammu, #kathua terrorist attack, #terrorist attack in jammu, #terrorist attack in kathua, #terror attack in jammu and kashmir, #jammu kashmir kathua terrorist attack, #jammu kashmir terrorists killed#jammu #kashmir #jammukashmir #india #jammuandkashmir #delhi #srinagar #mumbai #jammudiaries #katra #instagram #punjab #jaimatadi #jammucity #vaishnodevi #udhampur #nature #ladakh #love #chandigarh #himachal #photography #kathua #kashmiri #vaishno #haryana #kerala #leh #gulmarg #kolkata#airr news

RATE NOW
wpChatIcon