Jammu and Kashmir से आर्टिकल 370 हटने पर गुलाम नबी आजाद का बड़ा बयान, उमर-फारुक पर उठाए सवाल

HomeCurrent AffairsJammu and Kashmir से आर्टिकल 370 हटने पर गुलाम नबी आजाद का...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

Jammu and Kashmir के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने बड़ा बयान

उमर और फारुक को 370 हटने की पहले से जानकारी थी

दोनों ने पीएम मोदी और शाह के मुलाकात की थी

सरकार से खुद को नजरबंद कराने को कहा था

Jammu and Kashmir के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने बड़ा बयान दिया है.. उन्होंने कहा है कि नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला और फारूक अब्दुल्ला को आर्टिकल 370 हटाने के बारे में पहले से ही पता था..  गुलाम नबी आजाद ने दावा किया था कि उमर और फारूक ने 370 हटाने से पहले PM मोदी और अमित शाह से सीक्रेट मीटिंग की थी… इन्होंने ही सरकार से कहा था कि हमें नजरबंद किया जाए, ताकि उन्हें 370 पर जनता से कोई बात न कहनी पड़े… ये दोनों नेता श्रीनगर में कुछ और बोलते हैं और दिल्ली में कुछ और दावा करते हैं… दोनों बहुत ही चालाकी से गेम खेलते हैं… इस पर उमर अब्दुल्ला ने X पर अपनी प्रतिक्रिया दी है..

उन्होंने कहा कि  370 हटने के बाद सरकारी बंगले से मेरे पिता को बाहर निकाल दिया गया.. वहीं, गुलाम अकेले नेता थे जो अपना बंगला रिटेन कर पाए.. वो गुलाम कहां गया, जो 2015 तक हमसे राज्यसभा सीटों के लिए गुहार लगा रहा था.. हम तो 8 महीने तक नजरबंद थे.. आप इकलौते पूर्व मुख्यमंत्री थे, जो 370 हटने के बाद नजरबंद नहीं थे… आप कहते हो कि अब्दुल्ला श्रीनगर में एक बात कहते हैं और दिल्ली में दूसरी.. फिर भी राज्यसभा में PM मोदी आपके लिए आंसू बहाते हैं और हमारी आलोचना करते हैं.. पद्म अवॉर्ड के लिए आपने कांग्रेस छोड़ने का फैसला किया था.. आजाद कौन है और गुलाम कौन, यह तो समय बताएगा और लोग तय करेंगे.. इतना ही नहीं फारुक अब्दुल्ला ने भी प्रतिक्रिया दी है और कहा कि अगर मुझे प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से मिलना ही होता तो मैं दिन में मिलता..

मैं उनसे रात में क्यों मिलता। जब गुलाम नबी आजाद को कोई राज्यसभा सीट नहीं दे रहा था। तब मैं था, जिसने उन्हें राज्यसभा सीट दी, लेकिन आज वो हमारे खिलाफ बोलकर हमारी इमेज खराब करना चाहते हैं.. गुलाम नबी आजाद को अपने एजेंटों का खुलासा करना चाहिए, जो मोदी और शाह के घर पर बैठे हुए हैं.. हालांकि इस मामले को लेकर गुलाम नबी आजाद ने सफाई भी दी.. उन्होंने कहा कि ‘मैंने कभी दावा नहीं किया कि फारूक अब्दुल्ला ने PM मोदी से मुलाकात की थी.  मैंने कहा था कि दिल्ली के सूत्रों से पता चला था कि फारूक, मोदी और शाह से मुलाकात  करना चाहते है, वो भी सिर्फ रात में. मैंने ये नहीं कहा कि उन्हें अपॉइंटमेंट मिल गया था.. वहीं इन सबसे इतर आजाद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी खत्म हो रही है… गुलाम नबी आजाद ने 14 फरवरी को Jammu and Kashmir के पुंछ में कहा था कि कुछ लोगों की कमजोरियों और अहंकार के कारण सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस खत्म हो रही है.. उन्होंने आगे कहा कि महाराष्ट्र के पूर्व CM अशोक चव्हाण का कांग्रेस से बाहर जाना पार्टी के लिए बड़ा झटका है.. मेरे पास जो जानकारी है, उसके मुताबिक आने वाले समय में और भी लोग पार्टी छोड़ेंगे.. आजाद के फारुक और उमर पर दिए बयान के बाद अब Jammu and Kashmirकी सियासत गर्मा गई है.. आने वाले दिनों में इस पर और बयानबाजी देखने को मिलेगी. 

RATE NOW
wpChatIcon