Jaane Anjaane Hum Mile writer producer sonnal kakar revealed the concept of exchange marriage in zee tv show exclusive

HomeTelevision NewsJaane Anjaane Hum Mile writer producer sonnal kakar revealed the concept of...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

Chotila ધારાસભ્ય અને થાનગઢ પોલીસકર્મીનો પાંજરાપોળના વિવાદના મામલે ઓડિયો વાઈરલ

પાંજરાપોળ ગ્રૂપના સભ્યોને ખુલ્લા પાડવાની ધમકી આપ્યાની ફરિયાદ નોંધાઇસાચા સાથે વિરોધ, સંઘર્ષ ના થાય એવી કામગીરી કરવાની ધારાસભ્યની ટકોર ફરીયાદ દાખલ થયા બાદ ચોટીલા ધારાસભ્ય...

Sonnal Kakar Interview: जी टीवी का नया शो ‘जाने अनजाने हम मिले’ दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. इसी साल 11 नवंबर से टेलीकास्ट हो रहा ये शो टीआरपी की लिस्ट में आगे चल रहा है. आयुषी खुराना शो में बतौर लीड एक्ट्रेस दिखाई दी हैं, वहीं भरत अहलावत लीड एक्टर का किरदार निभाते नजर आ रहे हैं. ‘जाने अनजाने हम मिले’ की कहानी सोनल कक्कड़ ने लिखी है. सोनल ने एबीपी लाइव से बात करते हुए शो की स्टोरीलाइन को लेकर बात की है.

‘जाने अनजाने हम मिले’ की प्रोड्यूसर और राइटर सोनल कक्कड़ ने बताया कि शो की कहानी अट्टे-सट्टे की शादी पर बेस्ड है. उन्होंने अपने शो के जरिए इस तरह की शादियों में आने वाली मुश्किलों को दिखाने और समझाने की कोशिश की है. उन्होंने कहा कि वो एक ऐसी कहानी दिखाना चाहती थी जो टीवी पर कभी ना दिखाई गई हो.

Preview

‘जाने अनजाने हम मिले’ का स्टोरी आईडिया
सोनल कक्कड़ ने कहा- ‘जब मैं काफी सारे आईडिया पर काम कर रही थी तो मैंने सोचा कि हमारे देश में कई सारी प्रथाएं हैं, जिनके बारे में हमें पता होता है और कई बार हम उसके बारे में नहीं जानते. मैं एक ऐसी कहानी कहना चाहती थी जो आजतक कभी ना कही गई हो. लोगों को पता तो है उस बारे में लेकिन ऐसा कभी दिखाया नहीं गया हो टीवी के जरिए. इसीलिए जब मैंने खोजबीन की तो मुझे अट्टा-सट्टा प्रथा के बारे में पता चला. इसका मतलब था एक्सचेंज मैरिज.’

Exclusive: 'जाने अनजाने हम मिले' में क्यों दिखाई अट्टे-सट्टे मैरिज की कहानी? सोनल कक्कड़ ने किया खुलासा

क्या है अट्टा-सट्टा मैरिज?
एक्सचेंज मैरिज के बारे में बताते हुए सोनल कहती हैं- ‘ये एक ऐसा कॉन्सेप्ट है जिसमें एक्सचेंज रिलेशनशिप होता है कि एक भाई-बहन की शादी एक ही घर में होती है. जब मैंने रिसर्च की तो पता चला कि ज्यादातर केस में एक शादी को गारंटी के तौर पर रखा जाता है कि अगर बहन की शादी अच्छी चलेगी तभी उसके भाई की शादी भी सही चलेगी जिसकी बीवी उसकी ननद है. अगर एक लड़की की शादी नहीं चल रही तो इसका हर्जाना दूसरी को भी भुगतना होगा. तो ये जो अट्टा-सट्टा का जो ट्रेडिशन है मैंने शो में इसी को कोर आईडिया रखा है.’ 

‘जाने अनजाने हम मिले’ की कहानी कैसी है?
सोनल कक्कड़ ने इस दौरान ‘जाने अनजाने हम मिले’ की कहानी को लेकर बात की. उन्होंने कहा- ‘शो की लीड एक्ट्रेस है रीत चौधरी जो कि आज के जमाने की स्वाभिमानी लड़की है. उसके पिता अपनी बेगुनाही साबित नहीं कर पाते और सच की आवाज सभी तक पहुंचाने के लिए वो एक रिपोर्टर बनती है. वो अपने भाई से बहुत प्यार करती है और उसी के लिए उसकी बीवी के भाई से शादी करने के लिए तैयार हो जाती है. तो एक आज की लड़की जो एक अट्टा-सट्टा मैरिज में जाती है और कैसे अपना घर और अपने रिश्तों को संभालती है, ये शो उसी की कहानी है.’

ये भी पढ़ें: राशा थडानी का दिखा कूल लुक, अजय देवगन ने भांजे अमन संग दिए पोज, एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई ‘आजाद’ की स्टार कास्ट



Source link

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER.

Never miss out on the latest news.

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

RATE NOW
wpChatIcon
wpChatIcon