आयकर रिटर्न फाइल करने के बाद सबसे ज्यादा इंतजार रिफंड का रहता है…सब यही जानना चाहते हैं कि उन्हें अपना रिफंड कब तक मिलेगा…वित्त वर्ष 2022-23 के लिए रिटर्न भरने का टाइम चल रहा है…लेकिन, रिफंड के लिए इंतजार कितना लंबा होता है? आखिर कितने दिनों बाद टैक्स रिफंड प्रोसेस किया जाता है? कैसे पता चलेगा कि रिटर्न फाइल करने के बाद हमारे रिफंड का क्या हुआ? ये सारे सवाल अक्सर टैक्सपेयर के दिलों दिमाग पर हावी रहते हैं…आज हम अपने इस वीडियो में आपके इन्ही सवालों का विस्तार से जवाब देंगे…
आपको बता दें कि भारतीय स्टेट बैंक रिफंड को प्रोसेस करता है…टैक्सपेयर्स के खाते में रिफंड सीधे क्रेडिट किया जाता है या फिर चेक या डिमांड ड्राफ्ट उसके पते पर भेज दिया जाता है…लिहाजा, सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि ITR फाइल करते समय बैंक का ब्योरा सही दिया जाए…रिफंड की रकम इसी खाते में आती है…अगर बैंक अकाउंट डीटेल्स मिसमैच होती हैं तो रिफंड आने में देर हो सकती है…इसलिए पहले ही अपनी डीटेल्स को चेक कर लेना चाहिए…
रिटर्न की प्रोसेसिंग के बाद टैक्स डिपार्टमेंट को लगता है कि आपका क्लेम सही है तो इसकी जानकारी SMS और ईमेल के जरिए आपको भेजी जाती है…इस संदेश में डिपार्टमेंट बताएगा कि आपके खाते में कितनी रकम रिफंड के तौर पर आएगी. साथ ही वह एक रिफंड सीक्वेंस नंबर भी भेजेगा…ITR का ई-फाइलिंग प्रोसेस पहले के मुकाबले काफी तेज हुआ है…यही वजह है कि अगर सही टाइम पर रिटर्न फाइल कर दिया गया हो तो रिफंड में काफी तेजी से आता है…बीते वित्त वर्ष रिटर्न भरने के पहले 30 दिन के अंदर रिफंड जारी कर दिए गए थे…टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से इनकम टैक्स रिटर्न का काम तेज हुआ है.
अब बात आती है कि अगर आपने सही समय पर सही तरीके से अपना ITR फाइल किया तो कितने दिन में रिफंड आएगा…वित्त वर्ष 2022-23 में टैक्स रिफंड में लगने वाला समय औसतन 16 दिन रह गया है, जो 2021-22 में 26 दिन था. यह असेसमेंट ईयर 2021-22 में 21 फीसदी से बढ़कर 2022-23 में 42 फीसदी हो गया है…एक रिकॉर्ड के मुताबित आयकर विभाग ने 28 जुलाई, 2022 को एक दिन में सर्वाधिक 22.94 लाख रिटर्न के मामलों का निपटारा किया था…
अब हम आपको बताएंगे कि आप अपने रिफंड स्टेटस को कैसे ट्रैक कर सकते हैं…इसे ट्रैक करने के दो तरीके हैं…पहला इनकम टैक्स ई-फाइलिंग वेबसाइट पर दूसरा Tin NSDL वेबसाइट पर…e-Filing वेबसाइट पर चेक करने के लिए सबसे पहले पहले आप www.incometaxindiaefiling.gov.in वेबसाइट पर जाएं…PAN, पासवर्ड और कैप्चा कोड जैसी डिटेल को डालकर अपने अकाउंट में लॉग-इन करें…’रिव्यू रिटर्न्स/फॉर्म्स’ पर क्लिक करें…ड्रॉप डाउन मेन्यू से ‘Income tax returns’ सेलेक्ट करें…जिस असेसमेंट ईयर का इनकम टैक्स रिफंड स्टेटस चेक करना चाहते हैं, उसका चयन करें…उसके बाद अपने एकनॉलेजमेंट नंबर यानी हाइपरलिंक पर क्लिक करें…एक पॉप-अप आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा जो रिटर्न की फाइलिंग की टाइमलाइन दिखाएगा…जैसे कि कब आपका ITR फाइल और वेरिफाई किया गया था, प्रोसेसिंग के पूरे होने की तारीख, रिफंड इश्यू होने की तारीख…
इनकम टैक्स रिफंड के स्टेटस को टिन NSDL वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं…फंड भेजे जाने के 10 दिन बाद वेबसाइट पर रिफंड स्टेटस आ जाता है…इस तरह आप इनकम टैक्स रिफंड का स्टेटस चेक कर सकते हैं…
#itr #itrrefund #money #it