दिन बीतने के साथ ही इजरायली सेना राफा के अंदर प्रवेश कर रही है…राफा में घुसपैठ के बाद इजराइल ने मिस्र और गाजा पट्टी से लगे बफर जोन पर भी कंट्रोल कर लिया है…इजराइली डिफेंस फोर्स के प्रवक्ता डेनियल हगारी ने जानकारी दी कि इजराइली सेना ने ‘फिलाडेल्फी कॉरिडोर’ पर ‘ऑपरेशन कंट्रोल’ हासिल कर लिया है…हालांकि, हगारी ने यह नहीं बताया कि ऑपरेशनल कंट्रोल का क्या मतलब है लेकिन मिस्र जैसे देशों के मुताबिक गाजा-मिस्र सीमा पर बने बफर जोन पर इजराइली सेना का कब्ज़ा ही ‘ऑपरेशन कंट्रोल’ है…-israel latest news
मिस्र-गाजा बॉर्डर पर बफर जोन को इजराइली सेना ने ‘फिलाडेल्फी कॉरिडोर’ कोड नेम दिया है…कॉरिडोर 14 किमी लंबा है…इजराइल ने सितंबर 2005 में गाजा पट्टी पर अपना नियंत्रण छोड़ दिया था और इस इलाके को खाली कर दिया था…इसके बाद इजराइल ने इस इलाके में एक बफर जोन बनाया ताकि हथियारों की तस्करी पर लगाम लगाई जा सके…हालांकि, साल 2007 में इस इलाके पर हमास ने कंट्रोल हासिल कर लिया था…अब 17 साल के बाद इजराइल ने इस इलाके एक बार फिर कब्जा कर लिया है…-israel latest news
आपको बता दें कि मिस्र के साथ लगी जमीन का ये हिस्सा गाजा का एकमात्र ऐसा इलाका था जहां पर इजराइल का सीधा नियंत्रण नहीं था…डैनियल हगारी ने कहा कि फिलाडेल्फी कॉरिडोर हमास के लिए ‘ऑक्सीजन लाइन’ का काम कर रहा था… वे इस रास्ते से लगातार हथियारों की तस्करी को अंजाम दे रहे थे…हगारी ने ये भी दावा किया कि इजराइली सेना ने इस इलाके में 20 सुरंगों को भी ढूंढ लिया है…इजरायल का कहना है कि उन्हें फिलाडेल्फी कॉरिडोर में ऐसे सुरंगों के होने की सूचना थी, जिसे मिस्र पूरी तरह से खारिज कर रहा है…मिस्र के एक टीवी चैनल के हवाले से कहा गया कि सुरंगों के गलत दावे कर इजराइल राफा में अपने सैन्य अभियानों को सही ठहराने की कोशिश कर रहा है…मिस्र पहले ही क्रॉस-बॉर्डर सुरंगों को नष्ट कर चुका है, जिससे किसी भी हथियार की तस्करी की संभावना नहीं है…
इससे पहले मई में मिस्र का एक खुफिया डॉक्यूमेंट लीक हो गया था…इसमें खुलासा किया गया था कि मिस्र ने 2013 के बाद से इस इलाके में करीब 2000 सुरंगों को नष्ट किया है…रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इजराइल ने राफा पर हमला बंद करने के अंतराष्ट्रीय न्यायालय के आदेश की अनदेखी करते हुए शहर पर हमला करना जारी रखा है…राफा वो जगह है जहां पर गाजा से भागकर आए 23 लाख लोगों ने शरण ले रखी है…
इजराइल ने 26 मई को राफा के एक रिफ्यूजी कैंप पर हमला किया था…इस हमले में 45 लोग मारे गए थे और 200 से अधिक घायल हुए थे…अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक बीते 4 दिनों में इजराइली हमले में कम से कम 66 फिलिस्तीनियों की मौत हुई है…इसमें से ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं…इस बीच मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतेह अल-सीसी ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से अपील की है कि ये सुनिश्चित किया जाए कि फिलिस्तीनियों को गाजा से पलायन ना करना पड़े…उन्होंने इसके लिए गाजा में पीड़ितों को मानवीय सहायता पहुंचाने की अपील की…
गाजा-मिस्र सीमा पर बने बफर जोन पर इजराइली सेना का कब्ज़ा ही ‘ऑपरेशन कंट्रोल’ है..
क्या इजरायल गाजा पर पूरी तरह से कब्ज़ा कर लेगा?
अंतर्राष्ट्रीय समुदाय इजरायल से क्या अपील कर सकता है?