इजराइली नागरिकों पर बैन लगाएगा मालदीव-israel latest news
गाजा के समर्थ में निकालेगा मार्च
इजरायल की सलाह- मालदीव नहीं, भारत जाएं
इजराइल-गाजा युद्ध में फिलिस्तीन का समर्थन
इजराइली पासपोर्ट पर प्रतिबंध लगाने का फैसला
माले में बीते 1 महीने से इजराइल के खिलाफ प्रदर्शन
मालदीव की टूरिज्म इंडस्ट्री को बड़ा नुकसान
मालदीव अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है.. वो एक के बाद एक अजीबोगरीब फैसले कर रहा है जिससे विश्व में उसकी छवि खराब हो रही है.. इस बार मालदीव ने इजराइली नागरिकों की एंट्री पर बैन लगा दिया है..-israel latest news
नमस्कार आप देख रहे हैं AIRR NEWS.. मालदीव की मुइज्जू सरकार ने इजराइल-गाजा युद्ध में फिलिस्तीन का समर्थन किया है.. सरकार ने देश में पासपोर्ट के नियमों में बदलाव करते हुए इजराइली पासपोर्ट पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है.. अब इस फैसला लागू होने के बाद इजराइली नागरिक मालदीव में प्रवेश नहीं कर पाएंगे..2 जून को मालदीव के गृह मंत्री अली इहुसन ने कहा कि इजराइली पासपोर्ट वालों के मालदीव में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने के लिए कानूनी संशोधन करने का फैसला किया गया है.. कैबिनेट ने इस प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए एक विशेष समिति का भी गठन किया है.. इस कमेटी में देश के सीनियर अफसर और नेता शामिल हैं…वहीं, इजराइल ने अपने नागरिकों के लिए चेतावनी जारी कर कहा है कि वे मालदीव न जाएं। जो लोग वहां मौजूद हैं वो जल्द से जल्द वहां से निकल जाएं….-
नमस्कार आप देख रहे हैं AIRR NEWS.. मालदीव की मुइज्जू सरकार ने इजराइल-गाजा युद्ध में फिलिस्तीन का समर्थन किया है.. सरकार ने देश में पासपोर्ट के नियमों में बदलाव करते हुए इजराइली पासपोर्ट पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है.. अब इस फैसला लागू होने के बाद इजराइली नागरिक मालदीव में प्रवेश नहीं कर पाएंगे..2 जून को मालदीव के गृह मंत्री अली इहुसन ने कहा कि इजराइली पासपोर्ट वालों के मालदीव में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने के लिए कानूनी संशोधन करने का फैसला किया गया है.. कैबिनेट ने इस प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए एक विशेष समिति का भी गठन किया है.. इस कमेटी में देश के सीनियर अफसर और नेता शामिल हैं…वहीं, इजराइल ने अपने नागरिकों के लिए चेतावनी जारी कर कहा है कि वे मालदीव न जाएं। जो लोग वहां मौजूद हैं वो जल्द से जल्द वहां से निकल जाएं….-israel latest news
इस विवाद के बीच एक बार फिर से भारत की चर्चा हुई है.. दरअसल इजराइली एंबैसी ने कहा है कि उनके नागरिक मालदीव ना जाएं बल्कि भारत जाएं… इजराइली एबैंसी ने एक पोस्ट कर इजराइली टूरिस्टों से मालदीव की जगह भारत की यात्रा करने की अपील की है.. इजराइली एंबेसी ने लिखा है- चूंकि अब मालदीव ने इजराइली टूरिस्ट्स पर प्रतिबंध लगा दिया है। ऐसे में वो भारत के कुछ खूबसूरत और अद्भुत समुद्री तटों पर जा सकते हैं जहां पर इजराइली टूरिस्ट्स का गर्मजोशी से और बेहद आतित्थ सत्कार के साथ स्वागत किया जाता है… इजराइली एंबेसी अपनी पोस्ट में लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, गोवा और केरल की कुछ तस्वीरें भी लगाई हैं। इजराइली विदेश मंत्रालय ने भी अपने नागरिकों से मालदीव की यात्रा न करने का निर्देश दिया है… इस बीच आपको ये भी बता दें कि माले में बीते 1 महीने से इजराइल के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं… -israel latest news
इसके अलावा कैबिनेट ने फिलिस्तीनियों के लिए फंड जुटाने और फिलिस्तीन के समर्थन के लिए मुस्लिम देशों के साथ चर्चा करने का भी फैसला किया है। साथ ही ‘मालदीव फिलिस्तीन के साथ’ रैली भी आयोजित की जाएगी। गृह मंत्री अली इहुसन ने कहा- हमारा लक्ष्य फिलिस्तीन के साथ एकजुटता दिखाना है.. दरअसल, मालदीव की राजधानी माले शहर में लगभग एक महीने से गाजा और अन्य कब्जे वाले फिलिस्तीनी क्षेत्रों में इजराइली हमलों के खिलाफ लोग सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं। मालदीव के लोग इजराइली नागरिकों के देश में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने की लंबे समय से मांग कर रही थी.. आपको बता दें कि हर साल 15 हजार इजराइली टूरिस्ट मालदीव आते हैं..मालदीव में हर साल अलग-अलग देश से दस लाख से अधिक टूरिस्ट आते हैं, जिसमें से 15 हजार टूरिस्ट इजराइली नागरिक होते हैं.. मालदीव की अर्थव्यवस्था भी टूरिज्म पर निर्भर करती है, इसके बावजूद मालदीव ने इजराइली नागरिकों की एंट्री पर बैन लगाया है… -israel latest news
मालदीव से पहले साउथ अफ्रीका ने इजराइल-गाजा युद्ध को लेकर अहम फैसला लिया था.. साउथ अफ्रीका ने इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस यानि ICJ से इजराइल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू करने की मांग की थी.. ICJ ने गाजा में फिलिस्तीनियों के खिलाफ हिंसक कार्रवाइयों को रोकने के लिए एक अस्थायी आदेश भी जारी किया था… आपको बता दें कि इजराइल और हमास के बीच पिछले 8 महीने से जंग चल रही है..7 अक्टूबर 2023 को इजराइल पर हुए हमलों में हमास करीब 234 लोगों को बंधक बनाकर गाजा ले गया था..दोनों पक्षों के बीच अब तक सिर्फ एक बार 24-30 नवंबर तक सीजफायर हुआ था.. तब हमास और इजराइली सेना ने 7 दिनों के लिए हमले रोके थे.. इस दौरान करीब 107 बंधकों को रिहा किया गया था.. दरअसल जब से मुइज्जू मालदीव की सत्ता पर काबिज हुए हैं..
तब से मालदीव और भारत के रिश्ते खराब होते चले गए..मालदीव के राष्ट्रपति चुनाव के दौरान ‘इंडिया आउट’ कैंपेन चलाकर मुइज्जू ने पहले ही भारत में अपनी छवि खराब की थी.. बाकी कसर उनके 3 मंत्रियों ने पूरी कर दी। दरअसल, PM मोदी 4 जनवरी को लक्षदीप के दौरे पर गए थे। इस दौरान उन्होंने लक्षद्वीप की खूबसूरती की तारीफ की थी। साथ ही इस ट्रिप का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था..इस पर लोगों ने कमेंट कर कहा था कि लाखों रुपए खर्च कर मालदीव जाने से बेहतर है कि लक्षद्वीप जाएं। इस बात से मालदीव के मंत्री और नेता भड़क गए। वहां की महिला मंत्री मरियम शिउना, डिप्टी मिनिस्टर्स अब्दुल्ला महजूम माजिद और माल्शा शरीफ ने PM मोदी के लक्षद्वीप दौरे को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी…
इसके विरोध में सोशल मीडिया पर हैशटैग BoycottMaldives ट्रेंड होने लगा था। मामले में कार्रवाई करते हुए मालदीव ने तीनों मंत्रियों को सस्पेंड कर दिया। इसी बीच मुइज्जू चीन के दौरे पर चले गए। जबकि ज्यादातर ऐसा होता आया है कि राष्ट्रपति बनने के बाद मालदीव के नेता भारत के दौरे पर आते हैं। वहां से लौटकर मुइज्जू ने कहा कि कोई देश उन्हें धमका नहीं सकता.. मुइज्जू ने मालदीव का समर्थन करने के लिए चीन के लोगों से उनके देश घूमने आने की अपील की। इसके बाद मालदीव ने भारत के साथ हुए हाइड्रोग्राफिक सर्वे एग्रीमेंट को भी खत्म कर दिया.. भारत से विवाद का असर मालदीव के टूरिज्म सेक्टर पर पड़ा। आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 5 महीनों में मालदीव जाने वाले भारतीयों की संख्या में 40% की गिरावट आई है।
हालांकि, मालदीव के विदेश मंत्री का मानना है कि ये भारत और मालदीव में चुनावी मौसम का असर है। समय के साथ भारतीय पर्यटक मालदीव जाना फिर शुरू कर देंगे…. हालांकि इन सबके बीच मालदीव ने इजरायल को लेकर जो कदम उठाया है उसके पूरे विश्व में निंदा हो रही है.. जो कि मालदीव के लिए आने वाले समय में खतरे की घंटी है.. वहीं भारत के साथ मालदीव को अपने रिश्ते बेहतर करने की जरूरत है.. नहीं तो नुकसान मालदीव को ही होगा.. ऐसी ही खबरों के लिए आप जुड़े रहिए AIRR NEWS के साथ..
TAGS
#israel promotes india tourism, #india tourism, #india maldives diplomatic row, #israek maldives relation, #gaza war, #israel hamas war, #andaman nicobar, #passport rules changed, #maldives bans israelis, #maldives israel tensions, #israeli passport ban in maldives, #ban on israeli passport holders in maldives, #muizzu, #israeli passport ban, #lakshadweep, #netanyahu #airr news