इजरायल के निशाने पर ईरान के शहर, मिसाइल हमलों के बाद मातम

0
148
Israel - iran war

पश्चिमी एशिया में  यूं कहें कि इजरायल के आस-पास जहां सुपर शक्तियां जंग के मैदान में हैं वहीं आतंकी संगठन भी जान पर खेलकर युद्ध कर रहे हैं…इजरायल जैसे देश को खत्म करने का सपना देख रहे हैं…उसे पूरा करने के लिए जान की बाजी लगा रहे हैं…-Israel – iran war

बीते साल 7 अक्टूबर को शुरू हुई जंग की तस्वीर दिन बीतने के साथ बदलती जा रही है…पहले हमास फिर हिजबुल्लाह, हूती और अब ईरान की ओर से इजरायल पर किया जा रहा हमला इस इलाके में जंगी चिंगारी को और बढ़ा रही है…पश्चिमी एशिया में जंगी ज्वाला शांत होने का नाम नहीं ले रही है…दुश्मन देश एक दूसरे की जान लेने पर उतारू हैं…बम-बारूद और मिसाइलें इस जानलेवा तपिश को बढ़ा रहे हैं…-Israel – iran war

इस बीच हमास आतंकियों के खिलाफ नेतन्याहू की जंग के बीच Israel – iran के बीच युद्ध का संकट गहरा गया है…इजरायल ने ईरान के कई शहरों में मिसाइलें दागीं…इजरायल ने ईरान के प्रमुख शहर इस्फहान के न्यूक्लियर प्लांट और एयरपोर्ट को निशाना बनाया है…इस्फहान ईरान का तीसरा सबसे ज्यादा आबादी वाला शहर है-Israel – iran war

लेकिन ईरान ने किसी तरह के हमला होने से इनकार किया है…ईरान ने कहा कि उसपर कोई ड्रोन हमला नहीं हुआ है बल्कि उसकी वायु रक्षा प्रणाली ने तीन ड्रोन नष्ट कर दिए…वहीं इजरायल बार-बार ये दावा कर रहा है कि हमले के बाद से पूरे ईरान में डर का माहौल है…इजरायल की ओर से किए गए इस हमले ने ईरान के सुप्रीम लीडर्स की टेंशन बढ़ा दी है…तो वहीं ईरान इजरायल के सभी दावों को सिरे से खारिज कर रहा है…

एक ईरानी अधिकारी ने न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि ईरान के खिलाफ कोई मिसाइल हमला नहीं किया गया है…ईरान के एयर डिफेंस सिस्टम की वजह से इस्फहान में ब्लास्ट की आवाज सुनाई दी है…इस्फहान या देश के किसी भी हिस्से में बाहर से कोई हवाई हमला नहीं हुआ है…इजरायली हमले की सूचना के बाद ईरान ने कई ड्रोन मार गिराए हैं…

पूरी दुनिया में वायरल हो रही ईरान पर हमले की ये वो तस्वीरें हैं जिसे इजरायल ने अंजाम दिया है…लेकिन ईरान साफ-साफ नकार रहा है…कुछ भी ना होने का नाटक कर रहा है…यानि इजरायली मिसाइलें गिरीं…इस बात को ईरान मानने को तैयार नहीं है…लेकिन इजरायल अपनी इस सफलता को पूरी दुनिया को बता रहा है…ईरान पर हमले की तस्वीरें भी वायरल कर रहा है

ऐसे में अब सवाल ये उठ रहा है कि 

ईरान क्यों इस हमले को नकार रहा है?

क्या ईरान शांत रहकर कोई प्लान बना रहा है?

क्या इजरायल इस हमले के बाद रुक जाएगा?

क्या इजरायल इसके बाद और बड़ा हमला करेगा?

ये सारे सवाल इसलिए क्योंकि पश्चिम एशिया में या यूं कहें कि खाड़ी देशों के बीच लगातार बढ़ रहा ये तनाव दुनिया को विश्व युद्ध के मुहाने पर ले जा रही है…जिसके केंद्र में है इजरायल जिसपर ईरान समेत कई आतंकी संगठन एक साथ हमला कर रहे हैं… 

 Israel – iranके बीच युद्ध का संकट बढ़ता जा रहा है..

 क्या ईरान दूसरे देशों को भी इजरायल के खिलाफ उकसाएगा?

अगर ईरान के साथ भी इजरायल का युद्ध शुरू हुआ तो क्या होगा?

RATE NOW

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here