israel hamas war update
इजरायल और हमास के बीच जंग खत्म होगा ?-israel hamas war update
इजरायल ने हमास को भेजा शांति प्रस्ताव
अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने दी जानकारी
फिलाडेल्फी कॉरिडोर को कब्जे में लेने का दावा
क्या इजरायल और हमास के बीच जंग खत्म होने वाला है.. गाजा में सीजफायर के लिए इजरायल ने नया शांति प्रस्ताव दिया है… अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के मुताबिक शांति प्रस्ताव को कतर के जरिए हमास को भेजवा दिया गया है. इससे पहले इजरायल की सेना फिलाडेल्फी कॉरिडोर को अपने कब्ज़े में लेने का दावा किया है.-israel hamas war update नमस्कार आप देख रहे हैं AIRR NEWS….गाजा में करीब 8 महीने से जारी जंग को खत्म करने के लिए इजरायल ने हमास को नया प्रस्ताव दिया है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के मुताबिक शांति प्रस्ताव को कतर के जरिए हमास को भेजवा दिया गया है. राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा कि शांति प्रस्ताव में युद्धविराम, इजरायली बंधकों कि रिहाई और गाजा के रिहायशी इलाकों का पुनर्निर्माण शामिल है. व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा कि हर कोई जो शांति चाहता है. उन्हें अपनी आवाज उठानी चाहिए. अब समय आ गया है कि इस जंग को खत्म कर दिया जाए. बाइडेन ने दोनों पक्षों के नेताओं से इस मौके का फायदा उठाए की अपील की है. उनके मुताबिक, इस शांति प्रस्तावित के पहले चरण में छह हफ्तों का सीजफायर शामिल है.
इस दौरान इजरायल और हमास 7 अक्तूबर के हमले के बाद से शुरू हुई जंग को खत्म करने पर चर्चा करेंगे. बाइडेन ने कहा, ”यह एक स्थायी युद्ध विराम और सभी बंधकों की रिहाई का रोडमैप है. यह प्रस्ताव कतर द्वारा हमास को भेजा गया है. मैं अमेरिकी नागरिकों और दुनिया के लिए उचित शर्तें रखना चाहता हूं. इस नए प्रस्ताव के 3 चरण हैं.”
इससे पहले हमास ने भी इजरायल को शांति प्रस्ताव दिया था, जिसे इजरायल ने मानने से इनकार कर दिया था. हमास के प्रस्ताव में इजरायली सैनिकों की गाजा से तुरंत वापसी के बदले बंधकों को छोड़ने की बात कही गई थी. गाजा में संघर्ष विराम के लिए मिस्र में बातचीत भी हुई थी, जो कि बेनतीजा रही थी. मिस्र में भी शांति प्रस्ताव पर सहमति नहीं बन पाई थी.
उस वक्त हमास पूर्ण संघर्ष विराम की मांग कर रहा था. वो चाहता था कि स्थायी संघर्ष विराम के साथ गाजा में युद्ध पूरी तरह समाप्त हो और इजरायली सेना वापस लौट जाएं. वहीं, इजरायल कुछ समय के लिए लड़ाई रोकने पर जोर दे रहा था. इसी बीच इजरायली सेना ने गाजा और मिस्र की सीमा से लगने वाले गलियारे फिलाडेल्फी कॉरिडोर को कब्जे में लेने का दावा किया है. रणनीतिक रूप से अहम माने जाने वाले इस गलियारे को ‘फिलाडेल्फी कॉरिडोर’ कहा जाता है. ये एक बफर जोन है. इसे बफर जोन इसलिए कहा जाता है क्योंकि ये मिस्र और गाजा के बीच का तटस्थ इलाका है. वहीं इस गलियारे पर कब्जे के बाद अब गाजा की पूरी ज़मीनी सीमा इजरायल के नियंत्रण में आ गया है. आईडीएफ ने बताया कि यहां उसे 20 सुरंगों का भी पता चला है..इन सुरंगों का इस्तेमाल हमास गाजा में हथियारों की तस्करी के लिए करता था. मिस्र का कहना है कि दक्षिणी गाजा के रफाह शहर में इजरायल अपनी सैन्य कार्रवाई को वाजिब ठहराने की कोशिश के लिए झूठा दावा कर रहा है. मिस्र फिलिस्तीनी लोगों का मज़बूत समर्थक रहा है और गाजा में इजरायल की सैन्य कार्रवाई और इस जंग में इजरायली सुरक्षा बलों के हाथों हज़ार आम लोगों के मारे जाने की निंदा करता रहा है. इस कब्जे का बाद तनाव बढ़ने के आसार बढ़ गए हैं… अब अगर इजरायल और हमास के बीच जंग खत्म होती है तो इसे जाहिर से बात है इंसानियत जिंदा रहेगी.. ऐसी की खबरों के लिए आप जुड़े रहिए AIRR NEWS के साथ…
TAGS
#israel hamas war latest updates, #israel hamas war updates, #israel hamas war latest news, #israel hamas war, #palestine, #israel hamas ceasefire, #hamas, #gaza, #rafah, #netanyahu, #ceasefire deal, #joe biden proposal, #ceasefire deal us president, #us president on ceasefire, #joe biden new proposal#airrnews